आगरा। सिविल सेवा बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के अधिकारी शशि कांत त्रिपाठी ने उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व त्रिपाठी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (माल)/प्रयागराज का दायित्व निभा रहे थे। उन्होने यह पदभार निवर्तमान मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के उत्तर रेलवे स्थानान्तरण होने के उपरांत ग्रहण किया।
शशि कांत त्रिपाठी मूलतः चित्रकूट के रहने वाले हैं और उन्होंने स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से और परास्नातक की शिक्षा जेएनयू दिल्ली से ली है। शशि कांत त्रिपाठी की छवि एक तेज़ तर्रार अफसर की है एवं वह उत्तर रेलवे एवं उत्तर मध्य रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। शशिकांत त्रिपाठी ने 2012 में उत्तर रेलवे के फ़िरोज़पुर मण्डल में सहायक मण्डल परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्य शुरू किया था।
स्काउट गाइड संस्था की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर समाजसेवियों ने वृक्षारोपण किया
सलोन, रायबरेली। जीवित रहने के लिए शुद्ध वायु का होना नितांत आवश्यक यह तभी संभव है जब पर्यावरण शुद्ध होगा। इसके लिए हमें बृहद रूप से वृक्षारोपण करना होगा। जनपद रायबरेली स्काउट गाइड संस्था से प्रभावित होकर समाजसेवी मोहम्मद शरीफ बेकरी ने जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड डॉक्टर साधना शर्मा के अनुरोध पर स्काउट गाइड की सदस्यता ग्रहण की। और 200 पेड़ों का संस्था की ओर से वृक्षारोपण मानिकपुर रोड नहर के पास अपने खेतों पर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संस्था के शिक्षकों और बच्चों से प्रभावित होकर इससे पहले 2000 पेड़ों का रोपण कर चुका हूं और आइंदा भी करता रहूंगा। मोहम्मद आसिफ खान ने मदरसा उदापुर के मौलाना मोहम्मद रमजान को अपनी माता की ओर से फलदार, छायादार, शोभादार वृक्ष भेंट कर हरित क्रांति लाने का संदेश दिया।
Read More »सावन माह का आज तीसरा सोमवारः परम धाम बूढ़े नाथ बाबा मिर्जापुर ऐहारी में जलाभिषेक करने के लिए उमड़े श्रद्धालु
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सावन माह शिवभक्तों के लिए काफी उत्साह भरा होता है और लाभकारी भी,वैसे तो सावन का पूरा महीना शिव जी का ही है परंतु सावन माह में आने वाले सोमवार बहुत ही खास होता है और इस दिन को भगवान शिव का विशेष दिन माना जाता है। सभी शिवभक्त गंगा जी से जल भरकर पूरे सावन भर और खासकर सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में उमड़ते हैं। काफी शिवभक्त व्रत रखकर, घरों व मंदिरों में रुद्राभिषेक करके विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं।
इस वर्ष सावन महीने की शुरुआत विगत 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से हुई थी और इसकी समाप्ति भी 19 जुलाई 2024 सोमवार के दिन ही होगी। इस सावन माह में कुल 5 सोमवार पड़ेंगे। इस तरह सावन माह के दो सोमवार बीत चुके हैं और आज सावन माह का तीसरा सोमवार है। आज भोर से ही मां गंगा के घाटों (गोकना,तीर का पुरवा, गेंगासों, डलमऊ इत्यादि) पर श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी। घंटा घड़ियालों की ध्वनि और हर हर महादेव के जयकारों से मां गंगा के घाट पूरी तरह गुंजायमान हो उठे। सभी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और शिवभक्तों ने मां गंगा से कांवड़ में जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंच गए।
वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के विवाद की गूंज डीएम तक पहुंची
फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति का विवाद गहरा था जा रहा है। शोभायात्रा समिति के निर्वाचित अध्यक्ष मनोज शंखवार ने पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह शंखवार पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में कहा है कि 21 जुलाई को पूरे शहर के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में हुए चुनाव में उन्हें अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। लेकिन पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह द्वारा की जा रही गलत मांग को मेरे द्वारा पूरा नहीं करने पर दुबारा चुनाव कर रहे हैं। जब 21 जुलाई को उन्हीं की देखरेख एवं निर्देशन में चुनाव संपन्न हुआ था। चुनाव में मेरी विजय हुई थी उसके बाद रविंद्र सिंह शंखवार ने हमें जीत का प्रमाण पत्र भी दिया और मीडिया में भी उन्होंने अपने लेटर पैड पर चुनाव की पूरी प्रक्रिया के बारे में लिखते हुए मेरी विजय की घोषणा की। जिस खबर को प्रमुख समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है। लेकिन अब वह अपने द्वारा किए गए चुनाव से मुकर रहे और दूसरे लोगों से मिलकर फिर से चुनाव करा रहे है, जिससे समाज में तनाव होगा और शांति भंग हो सकती है।
Read More »कांग्रेसियों ने प्रदेश में हो रही विद्युत कटौती को रोके जाने की मांग की
फिरोजाबाद। प्रदेश में हो रही विद्युत कटौती के विरोध में काग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें प्रदेश में हो रही विद्युत कटौती को रोके जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि प्रदेश में बिजली की भारी कटौती हो रही है। अघोषित विद्युत कटौती से आम जनमानस, किसान, कामगार, विद्यार्थी आदि सभी लोग बहुत परेशान हैं। इससे उद्योग धंधों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। उत्पादन कम हो रहा है। जिससे महंगाई बढ़ रही है और वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। जहां एक ओर प्रदेश में बारिश की कमी के चलते नहरो में पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं विद्युत कटौती के कारण किसान अपनी धन एवं अन्य फसलों की ट्यूबवेल से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनकी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। महामहिम राजपाल से मांग करते है कि विद्युत कटौती की समस्या के समाधान हेतु सरकार को उचित दिशा निर्देश जारी करने का कष्ट करें। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।
फरियादियों की शिकायतें पारदर्शिता से निपटाएं अधिकारी-डीएम
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में किया गया। जिसमें डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 148 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियोें को दिए। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से निपटाएं, शिकायतकर्ता को दोबारा न आना पडे। सभी शिकायतें पारदर्शिता पूर्ण होनी चाहिए। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि समाधान दिवस में आई शिकायते जनता के साथ मिलकर आपसी सुलहनामें के साथ निपटाए।
यूपी के माननीय क्यों नहीं चाहते हैं अंग्रेजों के बनाये नजूल भूमि कानून में बदलाव
देश का कोई भी हिस्सा या राज्य हो वहां पड़ी नजूल की जमीन की स्थिति ठीक वैसी ही होती है जैसे किसी एक बच्चे के कई बाप का होना। नजूल की जमीन (सरल शब्दों में सरकारी जमीन) को सब अपनी बपौती समझते हैं। गरीब जनता की तो इतनी हिम्मत नहीं होती है कि वह सरकारी जमीन पर कब्जा कर सके,लेकिन ताकतवर लोगों जिसमें नेताओं से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी और बिल्डर आदि शामिल होते हैं, के लिये यह जमीन सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित होती है। नजूल की जमीन पर कब्जा करने का सबसे आसान तरीका है उसे लीज पर हासिल कर लेना, क्योंकि जमीन का कोई मालिक नहीं होता है इसलिये सरकारी कुर्सी पर बैठे अधिकारी और बाबू ही इसके ‘मालिक’ बन जाते हैं। वह सेटिंग के सहारे नजूल की जमीन का ‘सौदा’ कर देते हैं। इसी लिये जब नजूल भूमि कानून विधान सभा से पास होने के बाद मंजूरी के लिये विधान परिषद पहुंचा तो वहां करीब-करीब सभी दलों के माननीयों ने एकजुट होकर इसे ‘ठंडे बस्ते’ में डाल दिया। यानी माननीय नहीं चाहते हैं कि नजूल जमीन के लिये कोई ऐसा नया कानून बनें जिसके चलते नजूल की जमीन को कौड़ियों के भाव फ्री होल्ड कराने का खेल बंद हो जाये। इस कानून को लेकर सत्ता पक्ष में मनमुटाव की खबरें आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तो योगी सरकार को चुनौती तक दे दी वह नजूल जमीन पर नया कानून बना ही नहीं सकते हैं। वैसे विरोध समाजवादी पार्टी की तरफ से भी कम नहीं हुआ था।
Read More »भाजपा नेताओं के साथ हुई बैठक में नगर पंचायत के विकास पर हुई चर्चा
ऊंचाहार, रायबरेली। आज नगर पंचायत कार्यालय ऊंचाहार में नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल उर्फ टिल्लू भैया ने फिर से एक बार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल के साथ नगर पंचायत के विकास के विषय में चर्चा की। ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने बताया कि इस चर्चा के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने बताया कि नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर शीघ्र ही अंडरपास का निर्माण शुरू हो जाएगा तथा रेलवे के बंद फाटक को खुलवाने के लिए रेल मंत्री से मुलाकात कर गेट खोलने का अनुरोध भी करेंगे। उनके साथ भाजपा क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल, भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल, व्यापार मंडल के शिव कुमार गुप्ता, सभासद राज गुप्ता, बब्बू जायसवाल, खुर्शीद अहमद, अरविंद मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »कांवड़िया संघ द्वारा आयोजित भंडारे में उमड़े श्रद्धालु
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के दौलतपुर गांव में शनिवार को युवा कांवड़िया संघ के विनय साहू, मुकेश गुप्ता, अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल द्वारा किया गया। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन कांवड़ यात्रा से वापस आने के बाद किया गया। भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने कहा कि सावन के महीने में पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है, मन में श्रद्धा और भक्ति का उल्लास प्रकृति के परिवर्तन का एहसास कराता है। भगवान शिव को समर्पित इस महीने में सारा जनमानस उत्सव में डूब जाता है। इस मौके पर बीडीसी राजेंद्र प्रसाद यादव, बीडीसी विजयपाल, काशी प्रसाद साहू, उमेश साहू गांव के प्रधान विक्रम मौर्य, रमेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Read More »यूपी के बरेली में हिन्दू युवती की रिपोर्ट न लिखे जाने पर बवाल
अजय कुमारः लखनऊ। अयोध्या में एक अधेड़ मुस्लिम व्यक्ति जो समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी भी था द्वारा एक नाबालिग दलित बच्ची के साथ गैंग रेप की घटना के चलते पहले से ही शर्मसार उत्तर प्रदेश के बरेली से एक और इसी तरह की घटना सामने आई है, जहां एक हिंदू युवती के अपहरण के आरोपित सद्दाम के विरुद्ध पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं दर्ज करने पर गत रात्रि भीड़ उग्र हो गई। उतेजित भीड़ ने आरोपित के घर में तोड़फोड़ के बाद आगजनी कर दी। उतेजित भीड़ ने पुलिस के वाहनों में भी जमगर तोड़फोड़ की। आरोप है कि अपहरण की वारदात को पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला बताकर कार्रवाई नहीं कर रही थी।
मामला जिला बरेली के गांव शिवनगर का है, जहां का निवासी सद्दाम 28 जुलाई को हिंदू युवती का अपहरण कर ले गया। युवती के घर वाले शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामले में प्राथमिकी नहीं लिखी। इसी बीच पुलिस ने जयपुर से लड़की को बरामद करके शुक्रवार को उसके स्वजन को जरूर सौंप दिया। पुलिस कह रही थी कि मामला प्रेम प्रसंग है, इसलिए कार्रवाई नहीं हो सकती।