Monday, July 8, 2024
Breaking News

हाथरस लोकसभा पर फिर कब्जा करने को बाहरी नेताओं में लट्ठम लट्ठा?

♦ क्या भाजपा के पास नहीं है स्थानीय सांसद बनने लायक नेता?
♦ जो भी सांसद रहे, नहीं कर सके लोकसभा में हाथरस के विकास की मांग?
♦ शीर्ष नेतृत्व से वही सांसद बात कर पाता है जो अपने काम के बल पर जीत हासिल करता है?
♦ मोदी जी की हवा में जीतने वाले सांसद किस दम पर करेंगे शीर्ष नेतृत्व की आंख में आंख डालकर बात?
हाथरस: जन सामना संवाददाता। आगामी लोकसभा चुनाव में हाथरस सीट से प्रत्याशी बनने को बाहरी नेताओं में लट्ठम लट्ठा होना शुरू हो गई है? अन्य बाहरी जनपदों के निवासी नेता हाथरस पर कब्जा करने को कुछ भी करने को तैयार हैं। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर हाथरस लोकसभा सीट के लिए कोई स्थानीय नेता नहीं है जो सांसद बनने लायक हो?
हाथरस जनपद का यह दुर्भाग्य रहा है कि यहां की जनता ने जिस किसी बाहरी नेता पर विश्वास कर सिर आंखों पर बैठाया उसने ही उन्हें छला है। इस जिले से जीतकर जो भी बाहरी नेता गया उसने पीछे मुड़कर कभी नही देखा,और विकास के लिए हाथरस जनपद मुंह ताकता रहा।
वही हाल इन 5 वर्ष में हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने किया है। सांसद 5 वर्ष में हाथरस जनपद के लोगों को ही नहीं पहचान पाए हैं, खासकर पत्रकारिता के क्षेत्र में तो गिने चुने लोग ही होते हैं उन्हें तो हर राजनैतिक व्यक्ति नाम से पुकार लेता है।लेकिन सांसद महोदय उन्हें भी नही जान पाए? हाथरस में सांसद के प्रतिनिधि बने लोग ही सांसद की जड़ों में मट्ठा डालने का काम करने में लगे हुए है? सांसद को पता ही नहीं लगता और खेला भी हो जाता है?

Read More »

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ कैला देवी मंदिर से निकाली गई। कलश यात्रा मंें ग्यारह सौ सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
कलश यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा कैला देवी मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि रामलीला चौराहा, कोटला चुंगी चौराहा होते हुए इंद्रा कॉलौनी स्थित कथा पंडाल में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में ग्यारह सौ सौभाग्यशाली महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। उनके पीछे रथ में विराजमान अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक उमाकांत शास्त्री चल रहे थे। वहीं बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि पर महिलाऐं नृत्य कर रही थी। जिसमें मुख्य यजमान सुरेंद्र सिंह चौहान उर्फ पप्पू ठाकुर अपनी धर्मपत्नी के साथ श्रीमद भागवत कथा धारण कर चल रहे थे।

Read More »

आयकर अधिनियम 1916 की धारा में किए गए संशोधन को वापस लेने की मांग

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा एवं प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के आह्वान व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक लिखित ज्ञापन लोकसभा सांसद चंद्रसेन जादौन के कार्यालय प्रभारी रामनाथ बघेल को सौंपा। जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा आयकर अधिनियम 1916 की धारा 43-बी (एच) में किए गए संशोधन को अभिलंब वापस लेने की मांग की है।

Read More »

कैमरे की निगरानी में परीक्षा केंद्रों पर 22 फरवरी से प्रारम्भ होगी बोर्ड परीक्षाएं

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षा 22 फरवरी से जनपद के 115 परीक्षा केंद्रों पर प्रारम्भ होंगी। परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन बनाने एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में एमजी बालिका शिक्षण संस्थान में सभी केन्द्र व्यापस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने सभी केंद्र व्यापस्थापकों से कहा कि प्रशासन और आपके सम्मिलित प्रयास से ही परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सकता है। जिसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि परीक्षा डयूटी में लगाए गए सभी लोग निर्देश पुस्तिका का भलि-भांति से अध्ययन कर लें, जिससे डयूटी के दौरान कोई भी संदेह न रहने पाए। उन्होने बताया कि प्रश्न पत्र को डबल लॉक की अलमारियों में रखा जाएगा। गेट पर ही सभी के मोबाइल जमा करा दिए जाएंगे। परीक्षा कक्ष में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नही होगीं।

Read More »

होनहार खिलाड़ी मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में नेशनल गेम्स में करेंगे प्रतिभाग

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद के होनहार खिलाड़ी मोदी स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात में होने वाले नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेंगें। सभी खिलाड़ियों को शेखूपुर जूनियर विद्यालय में रवाना होने से पूर्व सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों के साथ टीम के कोच श्यामवीर सिंह और संतोष कुमार भी मौजूद रहेंगे।
आलोक चौहान पीटीआई नारखी, हौराम गुर्जर पीटीआई फिरोजाबाद, राम कुशवाहा प्रबंधक, प्रेमप्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ और बालकिशन राजपूत ने सभी खिलाड़ियों का उत्सावर्धन कर रवाना किया।

Read More »

लोक अदालत में विद्युत, ट्रैफिक चालान संबंधी वादों का निस्तारण कराने की अपील

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में सोमवार को एडीआर भवन (मध्यस्थता केंद्र) पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में नौ मार्च को आयोजित होनी वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व एवं एआरटीओ० चालानों का अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करायें। साथ ही अपने क्षेत्रांतर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से करना सुनिश्चित करे।

Read More »

सम्भागीय परिवहन अधिकारी की टीमों ने स्कूली वाहनों पर कसा शिकंजा

कानपुर: जन सामना संवाददाता। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कानपुर विदिशा सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत सोमवार को प्रवर्तन टीमों द्वारा नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसते हुए उनकी जाँच पड़ताल की और जो वाहन नियत मानकों को पूर्ण नहीं कर रहे थे, साथ ही जो वाहन क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाकर ले जा रहे थे, उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 7 स्कूली वाहनों को शहर के विभिन्न थानों के हवाले किया एवं 65 वाहनों के चालान किये।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम राजेश राजपूत द्वारा ने बताया कि नगर के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रबन्धकों को यह निर्देश दिया है कि विद्यालयों में ऐसे समस्त स्कूली वाहन जिनके परमिट, फिटनेस, बीमा की वैधता समाप्त हैं एवं चालक के पास पांच वर्ष पुराना व्यवसायिक ड्राइविंग लाइसेंस न हो उससे किसी भी दशा में स्कूली वाहन संचालित न करायें। उल्लंघन करने की स्थिति में उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी, इसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक की होगी।

Read More »

ड्रोन खरीद से मजबूत होगी समुद्री सुरक्षा

इस माह की शुरुआत में अमेरिका ने 3.99 अरब अमेरिकी डॉलर की अनुमानित लागत पर भारत को 31 एमक्यू-9 बी सशस्त्र ड्रोन की बिक्री को मंजूरी प्रदान कर दी। इस सौदे से भारत की समुद्री सुरक्षा और समुद्री जागरुकता बढ़ेगी। इससे समुद्री मार्गों में मानवरहित निगरानी व टोही गश्त के जरिए वर्तमान एवं भविष्य के खतरों से निपटने के लिए भारत की क्षमता में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। समुद्री क्षेत्र में जागरुकता क्षमता का मतलब है कि समुद्री क्षेत्र से जुड़ी ऐसी हर बात को लेकर जागरुक होना जो सुरक्षा, अर्थव्यवस्था या पर्यावरण को प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा इस बिक्री से अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक संबंधों को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही हिन्द-प्रशांत और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में आर्थिक प्रगति का नया मार्ग प्रषस्त होगा। सशस्त्र ड्रोन सौदे से सैन्य सहयोग और द्विपक्षीय रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग के आगे बढ़ने की प्रबल संभावनाएं बन गई हैं। इस ड्रोन सौदे की घोषणा जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान की गई थी।
अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स से जिस मानवरहित प्रीडेटर ड्रोन एमक्यू-9 बी की खरीदारी पर मंजूरी मिली है वह संसार का सबसे उन्नत श्रेणी का ड्रोन है। इस मानव रहित प्रीडेटर ड्रोन एमक्यू-9 बी के दो वर्जन हैं। पहला स्काई गार्डियन और दूसरी सी गार्डियन। एमक्यू-9 बी, सी गार्डियन ड्रोन तीनों सेनाओं के लिए खरीदे जा रहे हैं। अमेरिका से लिए जाने वाले इन 31 ड्रोन में से 15 ड्रोन नौसेना को तथा आठ-आठ ड्रोन सेना व वायु सेना को दिए जाएंगे। सेनाएं एमक्यू-9 बी ड्रोन का उपयोग निगरानी एवं आक्रमण के लिए कर सकती हैं। इसके अलावा भी ये ड्रोन अन्य कई तरह की यौद्धिक भूमिकाएं निभा सकते हैं। इस मानवरहित प्रीडेटर ड्रोन ने अपनी पहली उड़ान दो फरवरी 2001 को भरी थी। यह ड्रोन थर्माेग्राफिक कैमरे और सेंसर से लैस है।

Read More »

अमरपाल मौर्य को भाजपा ने घोषित किया राज्यसभा उम्मीदवार

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से रविवार की शाम जारी हुई राज्यसभा प्रत्याशी की सूची में प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधानसभा ऊंचाहार प्रत्याशी अमरपाल मौर्य का नाम भी शामिल है।
काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता के रूप में शामिल अमरपाल मौर्य के कार्य को समय-समय पर संगठन ने सराहा है। भाजपा में प्रदेश महामंत्री के पदभार को बड़ी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर रहे अमरपाल मौर्य को संगठन ने 2014 के विधानसभा चुनाव में वीवीआईपी जिले विधानसभा 183 ऊंचाहार से भाजपा का प्रत्याशी भी बनाया था। चुनाव के दौरान बहुत कम समय में ही क्षेत्र की जनता के बीच अपनी पैठ बना ली थी। उस समय आमजनमानस को भी ऐसा प्रतीत हो गया था कि अपने बीच का ही कोई सदस्य विधायक बनकर अब हमारी समस्याओं को दूर करेगा और विकास करेगा। चुनाव की कड़ी जीत हार तो लगी रहती है इसके बावजूद भी इसके बावजूद विधानसभा के चुनाव में भाजपा दूसरे नंबर पर रही और करीब 75000 वोट को अमरपाल मौर्य ने अपनी प्रतिभा और अपने चुनावी भाषणों से हासिल किया था। ऐसे प्रतिभावान कार्यकर्ता राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया जाना कार्यकर्ता का उत्सवर्धन भी है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश महामंत्री के पद पर कार्य कर रहे अमरपाल मौर्य ने व्यक्तिगत तौर पर और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर भी शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।

Read More »

बिठूर महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

♦ जोरदार तालियों से गूंज उठा नानाराव परिसर।
कानपुर: जन सामना संवाददाता। बिठूर महोत्सव-2024 के आयोजन के क्रम में रविवार को बिठूर स्थित नानाराव पेशवा स्मारक पार्क में क्वीज प्रतियोगिता, कानपुर आर्टिस्ट गीत कार्यक्रम व नृत्यांजलि ग्रुप (दिल्ली-लखनऊ) की टीम द्वारा ग्रुप लीडर रागनी श्रीवास्तव के लीडर शिप में गंगा अवतरण पर आधारित मनमहोक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। दर्शकों के अपार समूह के बीच, मंचन के माध्यम से यह दर्शाया गया कि, ‘किस प्रकार भगीरथ के कठिन तप से मां गंगा धरती पर अवतरित हुई।’ नृत्य व गायन के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुति में अंजुल प्रजापति ने शिव की, मां गंगा की भूमिका सपना सिंह, भागीरथ की भूमिका आनन्द शर्मा, कपिल मुनि की भूमिका अंशुल व ब्रम्हा की भूमिका आशुतोष पाण्डेय ने अदा की। शानदार नृत्य की प्रस्तुति रितिका, दीपा, स्वेता, जया, प्रज्ञा व कर्णिका द्वारा की गई। इसके पश्चात घूमर गाने व एकल नृत्य ‘मेरे ढोलना सुन……’ पर भी पर परिसर तालियों से गूंज उठा।
इस मौके पर क्रेजी हापर ग्रुप (मुम्बई) द्वारा शिव तांडव- भोले की भक्ति में सब बोले बम-बम-बम, देश भक्ति गीत ‘सुनो गौर से दुनिया वालों, बुरी नजर न हम पे डालो, सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी’ की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।

Read More »