Sunday, December 1, 2024
Breaking News

अमृत काल का बजट सर्व समाज के लिए हितकारीः जसवंत सैनी

जन सामना संवाददाता : बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व बागपत जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किया गया अमृत काल का यह बजट हर समाज वर्ग के लिए हितकारी है।
राज्यमंत्री जसवंत सैनी भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं के उत्थान को लेकर बजट में किए गए प्रावधानों की चर्चा करते हुए कहा कि शहरी महिलाओं से लेकर गांव में रहने वाली महिलाएं हो, कारोबार या रोजगार में व्यस्त महिलाएं हों या घर के काम में व्यस्त महिलाएं हों, उनके जीवन को आसान बनाने के लिए बीते वर्षों में सरकार ने अनेक कदम उठाएं हैं। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम-आवास योजना, राम मन्दिर निर्माण आदि के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह बजट डिजिटल एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर की एक बहुत बड़ी योजना लेकर आया हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में खेती के साथ-साथ दूध और मछली उत्पादन के क्षेत्र का विस्तार होगा। पशुपालकों, किसानों और मछुआरों को अपने उत्पाद की बेहतर कीमत मिलेगी। यह बजट युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा करेगा।

Read More »

माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी एवं मेला भी संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुरोहितों को दान दिया। माघी पूर्णिमा के शाही स्नान संपन्न हुआ। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा गंगा पूजन, महाआरती एवम् दीपदान का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ एवम संत शिरोमणि रविदास की जयंती भी मनाई गई। भोर में लगभग 2 बजे से श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी मां गंगा में लगाई और परिवार के कल्याण की कामना की और पुरोहितों को दान दक्षिणा किया। इसी के साथ पवित्र माघी स्नान का पांचवा शाही स्नान मेला संपन्न हुआ। समिति के सचिव/वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि मेले में व्यापक इंतजाम थे ।

Read More »

11726 करोड़ के निवेश के माध्यम से 57 हजार से अधिक नये रोजगार का होगा सृजन

चंदौली। जनपद में इन्वेस्टर्स समिट-2023 का भव्य आयोजन होटल रमाडा, कटेसर चंदौली में मंत्री भारी उद्योग,भारत सरकार डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जनपद में कुल 184 निवेशकों द्वारा 11726 करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त हुआ है। जिसके एमओयू शासन द्वारा निर्गत किये जा चुके हैं। इन निवेश के माध्यम से जनपद में लगभग 57 हजार से अधिक के नये रोजगार सृजित होंगे। निवेश की धनराशि को देखते हुए यूपीसीडा में 9 निवेशकों द्वारा 8869 करोड़ ,एसएमई में 132 निवेशकों द्वारा 1697 करोड़, हैंडलूम एवं टैक्सटाइल में 05 निवेशकों द्वारा 401 करोड़, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत में 5 निवेशकों द्वारा 370 करोड़, पर्यटन क्षेत्र में 05 निवेशकों द्वारा 135 करोड़, दुग्ध उत्पादन में 16 निवेशकों द्वारा 108 करोड़, हाउसिंग में एक निवेशक द्वारा 75 करोड़, उद्यान में 6 निवेशकों द्वारा 29 करोड़ सहित 11 विभिन्न सेक्टरों में 43 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान टॉप 20 निवेशकों को एमओयू मंत्री जी द्वारा प्रदान किये गए। जिसमें प्रमुख रुप से सालिड प्लाई प्राइवेट लिमिटेड का 7000 करोड़ का, इंडियन कारपोरेशन का 1000 करोड़, मैसर्स गोल्ड ब्लीस फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का 500 करोड़ का, मैसर्स जावा फूड प्राइवेट लिमिटेड का 300 करोड़ का, डीएसआर डेवलपर्स का 169 करोड़ का, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 135 करोड़, आर ए एस पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड का 125 करोड़, गोविंदा पॉलिटिक्स गोविंदा पॉलिटिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का 110 करोड़ का, एसएसए 2 फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का 90 करोड़ सहित अन्य और निवेशकों के एमओयू आदान-प्रदान किए गए।
इस अवसर पर उद्यमियों/ निवेशकों को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग लगाने हेतु 30 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी दे रही है। जनपद पूर्ण रूप से औद्योगिक माहौल के अनुकूल है। यहां सड़क, बिजली, पानी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलमार्गों की बेहतर सुविधा के साथ ही अब जलमार्ग की भी सुविधा उपलब्ध है।

Read More »

हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में आगामी 16 फरवरी से 04 मार्च 2023 तक हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थाओं को निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों में सी0सी0टी0वी0 कैमरा, शौचालय, गेट पर चेकिंग की व्यवस्था, प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों में सी0सी0टी0वी0 कैमरा वाइस रिकार्डर के साथ संचालित रखे जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र कें अंदर मोबाइल फोन, कैमरा, फोटोकॉपी मशीन आदि इलेक्ट्रानिक समान नही ले जाने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर एक केन्द्र व्यवस्थापक, एक वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पर्याप्त संख्या में केन्द्र के बाहर पुलिस की समुचित व्यवस्था होगी। उन्होंने प्रश्न पत्रों के रख-रखाव हेतु परीक्षा केन्द्र पर एक स्ट्रांग रूम बनाये जाने के निर्देश दिये, जिसमें 2 अलमारी रहेंगी तथा स्ट्रांग रूम प्रधानाचार्य कक्ष से अलग एवं सुरक्षित स्थान पर होगा, जिसमें प्रश्न पत्रों को सुरक्षित एवं उसकी गोपनीयता को बनाये रखना केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी होगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर केन्द्र व्यवस्थापक की जवाबदेही होगी। जनपद में हाईस्कूल में 26322 एवं इण्टर में 21016 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

Read More »

जिला अधिकारी ने शिकायतों को सुन निस्तारित करने के दिये निर्देश

कानपुर। फूल बाग स्थित बाल भवन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी ने जनता की शिकायतों को सुना और निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों का समयबद्व निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही जिला अधिकारी विशाख जी0 ने समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु तहसील दिवस से अलग अलग 6 टीमों को भेजा।
जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना शासन की प्राथमिकता है। जिसके आधार पर समस्त प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समयबद्व निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

Read More »

अधिवक्ताओं ने मनाया संत रविदास जन्मोत्सव

कानपुर। कचहरी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर द्वार पर अधिवक्ताओं द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्मो्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
सर्व प्रथम संत रविदास जी के चित्र पर लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जन्मोत्सव पर बोलते हुए लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं0 रवीन्द शर्मा ने कहा कि रविदास जी अत्यधिक दयालु और दानी प्रकृति के थे। उन्होंने अपने दोहों और पदों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों और जातीयता को समाप्त करने व सामाजिक एकता पर बल दिया था वो जीवन पर्यन्त ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाने के लिए प्रयत्नशील रहे।
महामंत्री शरद शुक्ला ने कहा कि हम संत रविदास जी के दिखाए रास्ते पर चलकर सामाजिक एकता को और मजबूत बना सकते हैं
अंत में सभी ने संत शिरोमणि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर प्रसाद वितरण किया गया।

Read More »

पीजीआई-कैंसर संस्थान में मिलेगा बेहतर इलाज: ब्रजेश पाठक

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान का तेजी से विस्तार कराया जा रहा है। पीजीआई में जल्द ही डायबटीज रोगियों के इलाज की अलग से व्यवस्था होगी। गंभीर डायबटीज रोगियों को इलाज मिल सकेगा। ओपीडी के साथ यहां रोगियों को भर्ती भी किया जाएगा। सितंबर 2023 तक एडवांस डायबटीज सेंटर पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।
शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीजीआई और कल्याण सिंह संस्थान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द रोगियों से जुड़े प्रस्ताव को पूरा कराने के निर्देश दिये। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन समेत अन्य अधिकारियों ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट साझा की। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्माण कार्य व दूसरे संसाधनों को एकत्र करने के निर्देश जारी किए। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पीजीआई में पीडियाट्रिक इंडोक्रायनोलॉजी, हेड एंड नेक और इनफेक्शस डीसीस सेंटर में मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए फैकल्टी व रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी दूर की जा रही है।

Read More »

भाजपा नेता अनूप जाटव का किया स्वागत

इटावा। मण्डल अध्यक्ष भर्थना राज्यसभा सांसद जिला इटावा प्रतिनिधि अनूप जाटव का स्वागत किसान मोर्चा इटावा के नि0 जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, पिछड़ा मोर्चा के नि0 जिला कोषाध्यक्ष निर्मल सिंह कुशवाहा मंत्री गोपाल नामदेव बूथ अध्यक्ष गिरीश तिवारी, इंजीनियरिंग रमेश बाबू शर्मा, सीताराम जादौन, अमित सेंगर, गोविंद चौहान, चंदन चौहान ने आवास विकास कालोनी स्थित बाबा बर्फानी निर्मल जल निर्मल पानी प्लांट में किया। इस मौके पर मंडल महामंत्री कृष्ण हरि दुबे, गोविंद रावत, मंडल कोषाध्यक्ष देवाशीष चौहान, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमेध अवस्थी, कोमल यादव, रॉबी शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

कविता पाठ में बाल कवि कुशाग्र ने पाया प्रथम स्थान

कानपुर। छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आत्मोदय हॉबी क्लब की ओर से कल्चरल फेस्ट अकल्पित का आयोजन किया गया। हॉबी क्लब की कविताओं की शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक प्रोफेसर सुधीर अवस्थी विशिष्ट अतिथि डॉ वंदना पाठक ने किया।
यूआईईटी ग्राउंड में कविता पाठ में कुशाग्र त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया और प्रथम स्थान पाया।
कुशाग्र त्रिवेदी बचपन से कविताएं लिखने के शौकीन थे तथा अपनी कलम से अब तक लगभग 70 से ज्यादा कविताएं लिख चुके हैं।
अब यूनिवर्सिटी में शिक्षकों और छात्रों के जुबान पर कुशाग्र एक आम शब्द नहीं रह गया बल्कि लोग उसे कवि कुशाग्र के नाम से बुलाने लगे हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव तैयारियों का लिया जायजा

कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन ने ईको पार्क माती में दिनांक 06 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 के इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव 2023 की तैयारियों का मौके पर जाकर भ्रमण कर जायजा लिया। जनता की सहूलियत व उनके मनोरंजन हेतु हॉट एयर बलून, बच्चों व बड़ों के लिए बड़े व छोटे झूले, खाने व घूमने हेतु मेले में फूड कोर्ट तथा अन्य खरीद हेतु विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स का निरीक्षण कर शीघ्र सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रत्येक दिन एक नया आयोजन किया जा रहा है एवं इसकी उपयोगिता बढ़ाने हेतु कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्य रूप से दिन में विभागीय सम्मेलन होंगे जैसे मिलेट महोत्सव, आरोग्य मेला, अन्नपूर्णा महोत्सव, प्रधान महासम्मेलन, नारी महासम्मेलन, युवा महोत्सव आदि का आयोजन दिन में किया जाएगा एवं रात्रि में मुख्य आकर्षण के रूप में प्रत्येक दिवस लेज़र शो, मालिनी अवस्थी, रामायण, फूलों की होली, अन्नू अवस्थी, सुनील पाल व कैलाश खेर भी देखने को मिलेंगे।

Read More »