Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमृत काल का बजट सर्व समाज के लिए हितकारीः जसवंत सैनी

अमृत काल का बजट सर्व समाज के लिए हितकारीः जसवंत सैनी

जन सामना संवाददाता : बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व बागपत जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किया गया अमृत काल का यह बजट हर समाज वर्ग के लिए हितकारी है।
राज्यमंत्री जसवंत सैनी भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं के उत्थान को लेकर बजट में किए गए प्रावधानों की चर्चा करते हुए कहा कि शहरी महिलाओं से लेकर गांव में रहने वाली महिलाएं हो, कारोबार या रोजगार में व्यस्त महिलाएं हों या घर के काम में व्यस्त महिलाएं हों, उनके जीवन को आसान बनाने के लिए बीते वर्षों में सरकार ने अनेक कदम उठाएं हैं। उन्होंने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम-आवास योजना, राम मन्दिर निर्माण आदि के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह बजट डिजिटल एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर की एक बहुत बड़ी योजना लेकर आया हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में खेती के साथ-साथ दूध और मछली उत्पादन के क्षेत्र का विस्तार होगा। पशुपालकों, किसानों और मछुआरों को अपने उत्पाद की बेहतर कीमत मिलेगी। यह बजट युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा करेगा।केंद्र सरकार ने आम बजट में हर वर्ग को राहत देते हुए विकसित भारत की कल्पना को साकार करने का कार्य किया है। कहा कि शिक्षा, रक्षा, कृषि, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्ग के लिए बजट में अनेक ऐसे प्रावधान है जो भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए रखे गए हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित आदि ने भी विचार रखे। इससे पूर्व उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते हुए उनको प्रदेश सरकार की उपलब्धि बताई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह व संचालन जिला महामंत्री विनोद बाल्मीकि ने किया। इस अवसर पर सभी पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।