Friday, November 29, 2024
Breaking News

पीएचडी छात्रों के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के मायने

नेट पर बढ़ती निर्भरता अनजाने में भारत में शोध के दायरे को सीमित कर सकती है। अनुसंधान विचार, कार्यप्रणाली और परिप्रेक्ष्य की विविधता पर पनपता है। नेट जैसे मानकीकृत परीक्षण, जो आलोचनात्मक सोच पर याद रखने को प्राथमिकता देते हैं, ऐसे विद्वान पैदा कर सकते हैं जो परीक्षा उत्तीर्ण करने में माहिर हैं लेकिन ज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने की क्षमता का अभाव है, पूछताछ की यह संकीर्णता नवाचार और मूल विचारों के विकास, दोनों को सीमित कर सकती है शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रगति के लिए महत्त्वपूर्ण हैं। पीएचडी प्रवेश के लिए प्राथमिक मानदंड के रूप में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) का उपयोग अकादमिक जांच और आलोचनात्मक सोच के दायरे को सीमित कर रहा है।
-प्रियंका सौरभ
नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट जिसे यूजीसी नेट या एनटीए-यूजीसी-नेट के रूप में भी जाना जाता है, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर के लेक्चररशिप के लिए योग्यता और भारतीय नागरिकों के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार के लिए निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।

Read More »

डॉ0 हिमांशु पाठक, महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने किया केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान का भ्रमण

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में डॉ0 हिमांशु पाठक, महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं सचिव डेयर, नई दिल्ली का आगमन हुआ।
महानिदेशक द्वारा जमुनापारी शेड पर स्थित नवनिर्मित बक स्टेशन का उद्घाटन किया गया उसके उपरांत संस्थान की विभिन्न बकरी एवं भेड़ परियोजनाओं का भी भ्रमण किया गया और बकरी व भेड़ की विभिन्न प्रकार की नस्लों एवं उनके रखरखाव पर चर्चा की।
संस्थान भ्रमण के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत माननीय महानिदेशक की संस्थान के वैज्ञानिकगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ गोष्ठी से हुई।
संस्थान निदेशक डॉ0 मनीष कुमार चेटली द्वारा मंच पर महानिदेशक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 संजीव गुप्ता, सहायक महानिदेशक, डॉ0 पी0 के0 राय, निदेशक सरसों अनुसंधान संस्थान, भरतपुर, डॉ0 विनय भारद्वाज, निदेशक एन.आर.सी ऑन सीड एवं स्पाइसी, अजमेर का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया एवं बकरी की विश्व में तथा भारत में गरीबी उन्मूलन, आजीविका सृजन में योगदान की चर्चा की।

Read More »

केंद्र एवं प्रदेश सरकार के तरफ से उज्ज्वला योजना की महिलाओं को मिलेगा दिवाली पर फ्री गैस सिलेंडर का लाभ

चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने पत्र जारी करते हुये कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल वितरित किये जाने हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क सिलेंडर वितरण की अवधि- इस योजनान्तर्गत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर, 2024 से दिसम्बर, 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जनपद में 01 लाख, 97 हजार 521 लाभर्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण किया जाएगा।
निःशुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण योजना हेतु पात्रता शर्ते
पी०एम०यू०वाई० के ऐसे ए०सी०टी०सी० लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनका आधार प्रमाणित होंगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होंगे। (ग) उक्त योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत निर्गत होने वाले डी०बी०सी० (लाभार्थी को दिए गए दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर लागू नहीं होगी।

Read More »

आगरा मंडल में दिवाली और छठ के दौरान चलाई जा रहीं 80 स्पेशल ट्रेनें

आगरा। आगरा मंडल में दिवाली और छठ पूजा के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेल द्वारा 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जा रहा है। हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है।
गौरतलब है कि दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिससे बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।

Read More »

फिजिक्स वाला (पीडब्लू) का नया विस्तारः 77 नए लर्निंग सेंटर्स की स्थापना

कानपुर। फिजिक्स वाला (पीडब्लू) भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी है, जिसने उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने की घोषणा की है। आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि ये नए सेंटर्स तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे।
इस विस्तार से पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स की कुल संख्या 126 से बढ़कर 203 हो जाएगी, जो 141 शहरों में होंगे। इस कदम का उद्देश्य खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, ताकि देश के दूर-दराज के इलाकों में भी इसका लाभ मिल सके।
शैक्षणिक वर्ष 24-25 में, पीडब्लू के विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स में 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया, जो पीडब्लू के मिशन पर लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। अगले शैक्षणिक वर्ष में, पीडब्लू का लक्ष्य 2.5 लाख छात्रों को पढ़ाना है। कंपनी हर छात्र को आवश्यक गाइडेंस और संसाधन प्रदान करने पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रही है।

Read More »

डासना मंदिर के महंत यति और योगी के मंत्री सहित 12 के खिलाफ गैर जमानती वारंट

अजय कुमारः लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के दौरान नंगला मंदौड़ पंचायत के परिवाद के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र समेत 12 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। गैर जमानती वारंट जारी के के साथ ही सिविल जज सीनियर डिवीजन/विशेष एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी देवेंद्र सिंह फौजदार ने अगली सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर नियत की है।
गौरतलब हो, नंगला मंदौड़ इंटर कॉलेज के मैदान पर 31 अगस्त 2013 को हुई पंचायत के मामले में तत्कालीन एडीएम प्रशासन की ओर से 21 आरोपियों के खिलाफ धारा 188 में परिवाद दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान, सपा सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, बिट्टू सिखेड़ा, श्यामपाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, यशपाल पंवार और साध्वी प्राची कोर्ट में पेश हुए।

Read More »

कुंदरकी सीट पर चार मुस्लिम उम्मीदवार के मैदान में होने से भाजपा गदगद

संजय सक्सेनाः लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव होना हैं इसमें से कुंदरकी विधानसभा सीट के लिये सपा और बीजेपी ने अभी तक अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। सपा के लिये हमेशा से यह सीट फायदे का सौदा रही है। सपा मुस्लिम वोटों के सहारे यहां चुनाव आसानी से जीत जाती है, लेकिन इस बार बीजेपी मुस्लिम वोटरों में बिखराव के सहारे अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगी है। सपा का गढ़ माने जाने वाली कुंदरकी विधानसभा सीट की राह 1993 के बाद से भाजपा के लिए हमेशा पथरीली रही है। सिर्फ 1993 में ही यहां कमल खिल सका है। 2012 से लगातार तीन चुनावों में साइकिल ही दौड़ती आ रही है। लंबे असरे बाद उपचुनाव लड़ रही बसपा ने रफतल्ला उर्फ नेता छिद्दा को प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारा है तो आजाद समाज पार्टी (आसपा) ने चांद बाबू को मैदान में उतारा है। कुंदरकी सीट पर सपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं यानी टिकट घोषित नहीं किए हैं। सपा से पूर्व विधायक हाजी रिजवान के चुनाव लड़ने की प्रबल उम्मीद है तो ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने यहां से मोहम्मद वारिस को उतारा है। इस तरह चार विपक्षी दलों से मुस्लिम कैंडिडेट मैदान में है, जिसके चलते मुकाबला मुस्लिम बनाम मुस्लिम कुंदरकी सीट का हो गया है। बीजेपी ने अभी टिकट घोषित नहीं किए हैं। सपा और भाजपा सभी गोटें बिछ जाने के बाद अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने का मूड बनाये हुए है। कुंदरकी में भाजपा डबल इंजन सरकार की ताकत लगाकर इतिहास पलटने की तैयारी में है, वह मुस्लिम मतों में सेंधमारी करने में भी जुटी है। जबकि सपा एमवाई (मुस्लिम यादव) समीकरण के सहारे फिर चुनावी वैतरणी पार करने की उम्मीद लगाए बैठी है।

Read More »

पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी हमारे लिए आवश्यकः धर्मेंद्र सिंह

हाथरस। पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी हमारे लिए आवश्यक है। कहा भी गया है एक तंदुरुस्ती हजार नियामत। उक्त बातें उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ ने बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। सिकंदराराऊ नगर के क्रीड़ा स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी विजय चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रा के द्वारा मशाल जलाकर मैदान का चक्कर लगाया गया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक द्वारा विजय वीर सिंह जिला महामंत्री, डॉ प्रदीप कुमार पुंढीर जिलाध्यक्ष (यूटा), कृष्ण कांत कौशिक ब्लॉक मंत्री, शैलेन्द्र चौहान एवं राधेश्याम को बैज लगाकर सम्मानित किया गया।

Read More »

डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद। बनारस में डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम डीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।
मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की प्रतिमा के समीप हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर स्टेडियम का नाम पुनः डॉक्टर संपूर्णानंद के नाम पर करने की मांग की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा काशी में डॉक्टर संपूर्णानंद के नाम से जो स्पोर्ट्स स्टेडियम था। उसका आधुनिकरण करने के बाद स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा उसका नाम हटा दिया गया है।

Read More »

व्यापार मंडल ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंप, यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा की अध्यक्षता में महानगर अध्यक्ष प्रशांत महेश्वरी के नेतृत्व में एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पांच दिवसीय दीपावली त्यौहार को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने और बाजारों में पुलिस पिकेट लगाने की मांग की है।
प्रशांत महेश्वरी ने कहा कि बाजारों में यातायात की व्यवस्था चरमराई हुई है। जिसका मुख्य कारण ई-रिक्शा है। सेंट्रल चौराहे से नालबंद तक ई-रिक्शा को प्रतिबंध किया जाएं। जाम की वजह से बाजार में लोग खरीदारी करने नहीं आते है। सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, चंद्रखेखर आजाद मार्केट, आसफाबाद, सर्राफा मार्केट आदि क्षेत्र में पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाएं। साथ ही रामलीला महोत्सव के सफल आयोजन पर व्यापारियों द्वारा एसपी सिटी का माला पहनाकर स्वागत किया।

Read More »