हाथरस। पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी हमारे लिए आवश्यक है। कहा भी गया है एक तंदुरुस्ती हजार नियामत। उक्त बातें उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ ने बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। सिकंदराराऊ नगर के क्रीड़ा स्थल पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी विजय चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रा के द्वारा मशाल जलाकर मैदान का चक्कर लगाया गया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक द्वारा विजय वीर सिंह जिला महामंत्री, डॉ प्रदीप कुमार पुंढीर जिलाध्यक्ष (यूटा), कृष्ण कांत कौशिक ब्लॉक मंत्री, शैलेन्द्र चौहान एवं राधेश्याम को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के 325 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का संचालन प्रवीण सोमानी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से संदीप तिवारी, दुष्यंत कुमार, मुकेश कुमार, महेश कुमार, अमित द्विवेदी, नीलम शर्मा, सरिता, गुड्डी देवी, भूपेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मिथलेश, अनिल कुमार, कर्दम सिंह, विवेक कुमार, सुरेंद्र यादव आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।