Friday, November 29, 2024
Breaking News

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड निर्वाचन के सम्बन्ध में बैठक करते मण्डलायुक्त

2017-01-09-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक के निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले द्विवार्षिक निर्वाचन-2017 को शान्ति पूर्वक, निष्पक्ष कराना प्रशासन की जिम्मेदारी हैं, इसके लिए सम्वेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग का कार्य भी कराया गया हैं। इस निर्वाचन में कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा उन्नाव जनपद सम्मिलित हैं। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें भी प्रारम्भ की जा चुकी है तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही भी प्रारम्भ की गयी हैं। उक्त जानकारी आज मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित विधान परिषद स्नातक एवं शिक्षक के निर्वाचन समीक्षा में दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित तीनों जनपद के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने जनपदों में चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराये। उन्होंने बताया कि 10 से 17 जनवरी तक वह अपने-अपने जनपदों में नामांकन कराये तथा 18 जनवरी को नामांकन फार्मो की जांच कराये और नामांकन वापसी हेतु 20 जनवरी को करें। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों जनपदों में 3 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 6 फरवरी को होगी, मतदान का समय प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक का होगा। मण्डलायुक्त ने बताया कि कानपुर खण्ड शिक्षक में पुरुष 11515 तथा महिलाये 7192 वोटर है कुल 18707 वोटर संख्या तीनों जनपदों में हैं। चुनाव सम्पन्न कराने हेतु तीनों जनपदों में पोलिंग स्टेशन कुल 93 बनाये गए है, जिसमें 63 कानपुर नगर, 14 कानपुर देहात तथा 21 केंद्र उन्नाव में बनाये गए हैं। इस चुनाव में 148 मत पेटी का प्रयोग होगा जिसमें 95 कानपुर नगर, 21 कानपुर देहात तथा 32 उनाव में होंगे। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तीनो जिलों में बड़े वाहन 57, छोटे वाहन 62 प्रयोग किये जाएंगे। चुनाव में लगे पोलिंग स्टाफ के 447 और मतगणना स्टाफ में 207 कर्मचारी लगाए गए हैं। इसके साथ ही 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 37 माइक्रो प्रेक्षक नियुक्त किये गए हैं। मण्डलायुक्त ने आगे कहा कि पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के लिए 21 वीडियो कैमरे, 37 डिजिटल कैमरों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा पुलिस बल भी लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि कानपुर नगर में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों गवर्मेंट इण्टर कालेज चुन्नी गंज से, कानपुर देहात कलेक्ट्रेट मुख्यालय से, उन्नाव जनपद में निराला प्रेक्षा ग्रह कलेक्ट्रेट से प्रस्थान करेगी। अतः डयूटी में लगे समस्त कर्मचारी अधिकरी निर्धारित समय एवं तिथि को पहुँचना सुनिश्चित करें। तीनों जनपदों में मतपेटिया रखने के लिए स्ट्रांग रूम भी बनाये गए हैं। तीनों जनपदों की मतगणना चुन्नी गंज स्थित गवर्मेंट गल्स इण्टर कालेज में होंगी। उन्होंने बताया कि तीनों जनपदों में सभी पोलिंग स्टेशनों की जांच कराई जा चुकी हैं।

Read More »

जागरूक मतदाताओं को दिलाई शपथ

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्थानीय कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय में रविवार दोपहर नागरिक सुरक्षा कोर कानपुर नगर द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव, तहसीलदार संजीव कुमार नायब तहसीलदार अमर सिंह अजीत कुमार व कानूनगो राजकुमार दुबे ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतन्त्र में उनका महत्व और अधिकार बताते हुए मतदान के प्रति उनके कर्तव्यों को बताया। एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह ने मौजूद लगभग दो हजार मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के मतदाता लोकतन्त्र में विश्वास रखतें हुए राष्ट्र की लोकतान्त्रिक परम्परा तथा प्रतिष्ठा को बनाए रखेंगे तथा किसी प्रकार के धर्म, जाति प्रजाति भाषा समुदाय तथा प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक चुनाव को निर्भय होकर स्वतंत्र निष्पक्ष, तथा ष्षंातिपूर्ण सम्पन्न करायेंगे।

Read More »

मतदाताओं को रिझाया तो होगी कार्यवाही

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। चुनाव आयोग द्वारा 218 विधानसभा घाटमपुर में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सर्विलांस एवं स्टेटिक व फ्लाइंग स्काट टीमें फतेहपुर जनपद की सीमा से लगे कुंआखेड़ा कानपुर देहात की सीमा से सटे शाखा जनवारा एवं हमीरपुर जनपद सीमा से सटे दुर्गा मन्दिर पर तैनात रहेंगी। एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह ने बताया कि फलायंग स्काट टीमें प्रथम, द्वितीय स्टेटिक सर्विलांस प्रथम द्वितीय व तृतीय वीडियोनिगरानी टीम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व रिजर्व टीम गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेंगी। पचास हजार से दस लाख रूपये तक मिलने पर ब्योरा मांगा जाएगा, सन्तुष्ठ न होने पर कार्यवाही की जायेगी। दस लाख रूपये से ज्यादा मिलने पर उन्हें इनकम टैक्स टीम के हवाले कर दिया जायेगा। मतदाताओं को बांटने जा रहे कम्बल, साड़ी, शराब व रूपया आदि वाले वाहनों को जब्त कर कार्यवाही की जायेगी। तत्काल प्रभाव से सभी टीमों को निर्धारित स्थलों पर रहकर कार्यवाही के आदेश दे दिये गये हैं।

Read More »

ठण्ड से ग्रामीण की मौत

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम शाखा जनवारा में बीती रात खेतों में पानी लगाने गये ग्रामीण मनफूल(58) पुत्र स्व0 महादेवपाल के ठण्ड लग गई। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसका गाॅव में उपचार कराया, लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने शव को परीक्षण के लिये कानपुर भेजा है। मृतक के दो पुत्र व पत्नी है।

Read More »

कूकर फटने से युवती झुलसी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर में एक युवती खाना बनाते समय कूकर फटने से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी अजेन्द्र सिंह की 16 वर्षीय कु0 शिवानी अपने घर पर आज सुबह खाना बना रही थी। उसी दौरान अचानक कुकर का ढक्कन जोरदार आवाज करते हुए किसी तरह उछल गया। जिसके चलते गर्म सब्जी की भाप से झुलस गयी। झुलसी युवती को आनन-फानन में परिजनों ने सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

ट्रेन से गिरकर सीआरपीएफ का जवान घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव कुर्री कूपा स्थित रेलवे ट्रेक पर एक सीआरपीएफ का जवान घायल हालत में लोगों को पड़ा दिखायी दिया। जिसको पुलिस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना लाइनपार क्षेत्र गांव कुर्री कूपा के समीप रेलवे ट्रेक पर लगभग 45 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हालत में पड़ा हुआ लोगों को दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। उसी दौरान इलाका पुलिस को किसी ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायल व्यक्ति को रेलवे ट्रेक से उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां होश आने पर घायल ने अपना नाम हिमाचल प्रदेश के मण्डी क्षेत्र गांव साधू निवासी 45 वर्षीय जीवनलाल पुत्र तोताराम ठाकुर बताया जो कि मणीपुर में सीआरपीएफ मे तैनात बताया जो कि कालका मेल से अपने घर के लिए जा रहा था। पुलिस व अस्पताल के लोगो द्वारा फोन द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को भी दी है।

Read More »

वैश्य एकता परिषद का सम्मेलन हुआ संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित वैश्य एकता सम्मेलन नगर के पालीवाल आॅडीटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथियों में ज्ञानप्रकाश गुप्ता कासगंज, प्रदीप गुप्ता एटा, उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, खादी ग्रामोद्योगिक संघ के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, शिकोहाबाद से दयाशंकर गुप्ता, रमाशंकर, सुभाष गुप्ता मक्खनपुर, सुनील गुप्ता, जसराना से सुरेश चंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता, विनोद माहेश्वरी, रीतेश अग्रवाल, अतुल गुप्ता, दिव्य सिंघल, पंकज अग्रवाल, अखिल गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुये परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार का नोटबंदी के फैसले का वे स्वागत करते हैं तथा बैंकों में धन वितरण की परेशानियों को तुरंत दूर करने की मांग की। कहा सभी वैश्य समूह में जाकर किसी एक राजनैतिक पार्टी को वोट दें। वैश्य वर्ग का वोट किसी प्रकार से बंटना नहीं चाहिये। सम्मेलन में राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ कि जो पार्टी बाहुल्य क्षेत्रों में व्यापारी समाज को टिकट देगी, उसी के पक्ष में वोट करेंगे। हमें राजनीतिक भागीदारी अवश्य चाहिये। युवा व्यापारियों में सुनील अग्रवाल ने भी मंच को संबोधित किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता ने जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता को प्रांतीय महामंत्री के पद पर नियुक्त किया। सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। संचालन तन्मय गुप्ता ने किया। व्यापारियों में रीतेश अग्रवाल, युवा व्यापारी सुनील अग्रवाल, महेश पूरन, सुगम शिवहरे संग काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयीं नवोदय की परीक्षाएं

2017-01-08-02-ravijansaamnaनौ केंद्रों पर 7028 बच्चों ने फरा था फार्म
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय गुरैया सोयलपुर में कक्षा छह में एडमिशन के लिये जनपद के नौ केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुयी। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये प्रशासन ने कई मजिस्ट्रेटों को लगाया है। इस परीक्षा के लिये जिले में 7028 बच्चों ने फार्म भरा था। बताते चलें कि रविवार को जिले में नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिये ब्लाॅक स्तर पर मजिस्ट्रेट लगाये गये थे। शिकोहाबाद में दो स्कूलों में तीन केंद्र बनाये गये थे। जिसमें ज्ञानदीप स्कूल में बनाये दो केंद्र पर 1482 तथा पाली इंटर कालेज में जसराना ब्लाॅक के लगभग पांच सौ बच्चों की परीक्षा हुयी। जनपद में एमजी इंटर काॅलेज, अमरदीप काॅलेज, एमजीएम ढोलपुरा, कलावती देवी शिक्षण संस्थान, शिकोहाबाद एमडी जैन इंटर काॅलेज के अलावा अन्य रहे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चली। फिरोजाबाद के एमजी इंटर काॅलेज में एसडीएम रविंद्र मांदड़ ने अधिकारियों संग निरीक्षण किया। यहां के बीएलओ नवोदय के अध्यापक आइजे सिंह ने बताया कि यहां कुल 1062 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 802 परीक्षार्थी उपस्थित हुये और 260 अनुपस्थित रहे। शिकोहाबाद के केंद्रों पर हुयी परीक्षाओं का एसडीएम प्रेमचंद्र यादव, तहसीलदार सतीश चंद्र, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, प्रधानाचार्य डा. विनोद यादव आदि की देखरेख रही। परीक्षायें शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयी। परीक्षाओं के दौरान बच्चों के अभिभावक भी बाहर ही उनका इंतजार करते रहे।

Read More »

पत्रकार मीडिया जगत को अधिक सम्मान व गौरव दिलाये

2017-01-08-01-ravijansaamnaदिल की बात में क्लब के सदस्यों ने कहा कि तन-मन-धन व सेवाभाव से जुड़कर क्लबहित, जनहित, राष्ट्रहित के लिए करेंगे कार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पत्रकार अपने कर्तव्यों व दायित्वों के बेहतर निर्वहन मीडिया जगत को अधिक सम्मान व गौरव दिलाने का कार्य करने के साथ ही समाज सेवा भी करते है। खबरो का संकलन जनहित व राष्ट्रहित को सर्वोपरि प्राथमिकता देते हुए किया जाये। खबरो को बेचने का अर्थ स्वयं का आत्मघाती प्रयास है। संगठन को आमजन के हित, समाजिक गतिविधियों को बढा़कर समाज में व्यापत बुराइयों अन्धविश्वास पाखण्ड रूढ़ियों को दूर कर सकारात्मक व रचनात्मक कार्यो से समाज व देश को उन्नतिशील बनाने में आगे आना चाहियें साथ ही संगठन को व्यक्तिहितों से ऊपर रखा जाये। ये उद्गार आज अकबरपुर स्थित चैरसिया होटल के सभाकक्ष में आयोजित मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब की वार्षिक बैठक में मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा व महामंत्री हनुमान गुप्ता ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नही किसी संघ की अधिक बैठकें हो। जरूरी यह है कि जो भी बैठकें हो वह तत्थ परक व निर्णायक हो व सर्वजन हिताय व बहुजन सुखाय पर आधारित हो साथ हो पत्रकारों के सार्वभौमिक हित की भी अनदेखी न हो। सदस्य पत्रकारों की गरिमा व सम्मान बढ़ाने का कार्य करते रहे। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित संगठन के संरक्षक व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि शासन मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कल्याण के लिए सदैव ही दृढ़ संकल्पित रहा है।

Read More »

आ गया चरणवंदगी का दौर

उत्तर प्रदेश सहित अन्य चार राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी दलों ने दांव पेंच आजमाना शुरू कर दिया है। जनता का विश्वास पाने के लिए भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी दलों के नेताओं ने अपने अपने खासमखासों को वोट बटोरने की जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है। सदन की कुर्सियों पर नेताओं की निगाहें टिक गई हैं और उनके सपनों में अब विजयश्री ही दिख रही है। वर्तमान में अगर गौर करें तो नेताओं को एक भिखारी में भी भगवान दिखने लगे हैं। जिनसे नेताजी चरणवन्दगी करवाते रहे हैं उनके सामने आते ही ऐसे चरणों में गिर रहे हैं मानों उन्हें वही भगवान के दर्शन हो रहे हैं जिनकी उन्हें तलाश थी। नजारों को देखकर ऐसा लगने लगा है कि पांचवें साल में चरणवंदगी का दौर फिर आ गया है।
वहीं क्षेत्रीय प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए प्रलोभनों का दौर भी गुपचुप तरीके से चालू करवा दिया गया है। हालांकि सभी दलों के घोषणा पत्रों के द्वारा भी चुनावी समय में प्रलोभन दिए जाने की प्रथा है लेकिन नतीजे आने के बाद वही घोषणा पत्रों को दफना दिया जाता है और जनता को उनके खुद के भरोसे छोड़ दिया जाता है, हालांकि इसके जिए जन प्रतिनिधि कहलाने वाले कम दोषी हैं क्योंकि चुनाव जीतने वाले नेताओं से उनके द्वारा किए गए वादों का हिसाब किताब जनता खुद नहीं रखती है और न ही जवाब लेने के लिए वह नेताओं को कुरेदना चाहती है। चाहे यूं कहें कि आम जन को अपनी रोजी रोटी की तलाश करने के अलावा अन्य कार्यों के लिए समय ही नहीं बचता।

Read More »