हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य की अध्यक्षता में एवं उपाध्यक्ष गिरिराज सिंह गहलौत के संचालन में मनाई गई। शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी अमृत सिंह पूनिया एवं राजकुमार पचौरी ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद ने जिस प्रकार भारत देश को आजाद कराने के लिए अपने को बलिदान कर दिया आज ऐसे वीर सपूतों की इस देश को महति आवश्यकता है। अविनाश पचौरी एवं विजेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश व प्रदेश की स्थिति बद से बदतर है। शहीद चंद्रशेखर आजाद जहां भी होंगे आज देश की स्थिति को देखकर उनका मन निश्चित ही दुखी होगा।
Read More »सीएम योगी ने किया स्कूल व अस्पताल का निरीक्षणः समीक्षा बैठक ली
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के दौरे पर पहली बार आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने निर्धारित समय करीब पौने दस बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा कलेक्ट्रेट के पास स्थित हैलीपैड पर आ गये और वह भी सीधे निरीक्षण के लिये चल दिये। मुख्यमंत्री के दौरे से प्रशासन भारी अलर्ट पर था और अधूरे कार्यों को पूर्ण कर लिया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हैलीपैड पर आगवानी के बाद वह सीधे गांव हतीसा भगवन्तपुर स्थित प्राथमिक/प्राइमरी विद्यालय पहुंचे और बच्चों से मिले और उन्हें ड्रेस व किताबें आदि वितरण करने के साथ ही उन्होंने बच्चों से बात भी की। सीएम ने कक्षा 8 के शिवम् व अक्षित से बात की और पूछा स्कूल रोज आते हो और पढ़ाई सही से करें। सीएम स्कूल की सभी कक्षाओं में बच्चों से जाकर मिले और सभी से वार्ता की जबकि स्कूल की कक्षा 1 की कलास में नन्हे-मुन्ने बच्चों से प्यार किया और वहां रो रहे एक बच्चे को पुचकारा और उसे केला व खिलौने दिलाये।
‘‘गरीबों को अन्न‘‘ पखवाड़े के आयोजन, में पात्र लाभार्थिंयों को कराया जाये लाभान्वित: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 01 से 15 अगस्त, 2018 तक आयोजित पखवाड़े में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत ‘‘गरीबों को अन्न‘‘ वितरण का कार्य पारदर्शिता के साथ कराकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाये। उन्होंन यह भी निर्देश दिये हैं कि ‘‘गरीबों को अन्न‘‘ पखवाड़े के दौरान पात्रता सूची में छूटे कमजोर वर्गों के गरीब लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु आगामी 06 से 11 अगस्त के मध्य नामित ब्लाॅक/तहसील/जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में उपस्थिति होकर उनके फार्म भराना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि फार्म के साथ आवश्यक आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छाया प्रतियां भी प्राप्त कर एक सूची प्रत्येक नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतवार सूचियां संकलित कर जिलापूर्ति अधिकारी को अधिकतम 14 अगस्त तक उपलब्ध कराकर नव चयनित लाभार्थियों की पात्रता सूची में सम्मिलित कराया जाये।
हाथरस में पहली बार पहुंचे सीएम योगी कई योजनाएं का किया शिलान्यास
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को हाथरस पंहुचे। मुख्यमंत्री योगी हेलीकाप्टर से हाथरस के स्पोर्ट्स स्टेडियम में उतरे, स्टेडियम में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जिसके बाद सीएम योगी गाड़ी में सवार होकर हातीसा स्थित प्राथमिक विद्यालय पंहुचे यहां उन्होंने बच्चों को पुस्तक व बैग वितरित किए। पुस्तक वितरण के बाद सीएम जिला बागला अस्पताल पंहुचे, अस्पातल का उन्होंने निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बागला इंटर कॉलेज पंहुचे। जहां उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए व तालाब चौहरे के ओवर ब्रिज के शिलान्यास के साथ विभिन्न योजनओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसके बाद सीएम ने बागला इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित किया।
Read More »अग्निसमन अधिकारी को हेल्थ क्लब के सदस्यों ने दी भावभीनी विदाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माती रोड स्थित सेंगर निवास पर हेल्थ क्लब कानपुर देहात के द्वारा अग्नि शमन अधिकारी शिवदरस सिन्हा को उन्नाव जनपद में स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। विदाई समारोह में अग्निशमन अधिकारी को हेल्थ क्लब के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह व माला पहना कर उनको भावभीनी विदाई दी। उन्होंने बताया कि मेरा स्थानान्तरण जनपद उन्नाव हुआ है। हेल्थ क्लब के सदस्यों ने उनके कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अग्निशमन अधिकारी राष्ट्रपति पुरस्कार से तीन बार पुरस्कृत हुए है। हेल्थ क्लब के संचालक केएस चौहान ने अग्निशमन अधिकारी शिवदरस सिन्हा को ईमानदार और कर्तव्यपरायण अधिकारी बताया जिन्होंने कईं बार अपनी जान हथेली पर रखकर आग में जलते हुए सेंकडो लोगों को बचाया है। इस मौके पर अग्निशन अधिकारी ने विस्तार से आग से बचने के उपाय बताए और अनेको घटनाओं का बयान किया। विदाई कार्यक्रम में निर्वाचन के रामसेवक वर्मा व विकास भसन कार्यालय के विजय बहादुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर पर गया प्रसाद, पृथ्वीपाल, सुभाष शर्मा, मुनायम सिंह, बाबूराम, शिवराज सिंह यादव, सुशील यादव, उदयसिंह, गजिंदर सिंह गौर, राहुल सिंह, अरविन्द सिंह, श्याम दीक्षित आदि उपस्थित थे।
Read More »दुकान निर्माण/संचालन योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांगजन भरे आवेदन फार्म
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण/संचालन योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांगजन आवेदन फार्म कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नम्बर 105 विकास भवन, कानपुर देहात से प्राप्त कर, फार्म भर कर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करके जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नम्बर 105 विकास भवन में जमा कर सकते है। उक्त सुविधा का लाभ जिन दिव्यांगजनों द्वारा पूर्व में प्राप्त किया जा चुका है, उन्हें पुनः इस सुविधा का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने दी है।
Read More »सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन प्रकरण शीघ्र करायें आॅनलाइन अपलोड
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अधिकांश विभागों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रपत्र समय से पेंशन स्वीकृता अधिकारी के पास नही भेजे जा रहे है जिससे कि सेवानिवृत्त कार्मिकों को सेवानैवृत्तिक देयकों के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने बताया कि प्रमुख सचिव वित्त की अध्यक्षता में बैठक में बताया गया था कि जनपदवार लंबित प्रकरणों की सूची प्रस्तुत में यह पाया गया कि कानपुर देहात जनपद में जुलाई 2018 तक सेवानिवृत्त हो चुके 53 कार्मिकों के पेंशन प्रकरण अभी तक आनलाइन अपलोड नही किये गये है न ही पेंशन प्रपत्र पेंशन स्वीकृताधिकारी को भेजे गये है। जिसके तहत उन्होंने सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन प्रकरण शीघ्र आॅनलाइन अपलोड किये जाने तथा पेंशन प्रपत्र पेंशन स्वीकृताधिकारी का प्रेषित किये जाने हेतु जनपदीय कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करे ताकि समय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्तिक लाभ का भुगतान कराया जा सके।
Read More »रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के कानपुर रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बगल में रास्ते में पटरा लगाकर गाड़ी निकालने को लेकर देव सचान व बब्बन सचान के बीच में मारपीट हो गई बाद में दोनों पक्षों की ओर से पहुंचे राहुल सचान उर्मिला सचान वह सरना सचान के सामिल हो जाने से दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिससे दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर दोनों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया।
Read More »मायूस युवक ने ट्रेन से कटकर जान दी
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम भदरस निवासी स्वर्गीय कृष्ण कुमार द्विवेदी का अविवाहित पुत्र सुमित कुमार दुबे 25 वर्ष बाबा ग्लास कंपनी जरीब चैकी कानपुर में ड्राइवरी करता था। बीते शुक्रवार को गांव आया था। आज सुबह मां को मोटरसाइकिल से ननिहाल मूसानगर छोड़ने के बाद वापस लौटे सुनीत कुमार ने कुष्मांडा देवी रेलवे क्रॉसिंग पहुंचकर पटरी किनारे अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और कानपुर से बांदा की ओर जा रही इंटरसिटी ट्रेन से कटकर अपने प्राण त्याग दिए।
Read More »जनता शिक्षा संस्थान में आज निशुल्क नेत्र शिविर
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित पैराडाइज किड्स प्रीस्कूल व जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय की ओर से 23 जुलाई सोमवार को विद्यालय में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह 9ः00 बजे से शुरू होने के बाद शाम तक शिविर में पहुंचे नेत्र रोगियों का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा और ऑपरेशन योग्य मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन भी होगा।
Read More »