रायबरेलीः राहुल यादव। महाशिवरात्रि पर्व पर जिलेभर के शिवमंदिरों में भगवान शिव व उनके परिवार की पूजन की धूम रही। शहर के चंदापुर कोठी, स्थित भगवान जगमोहनेश्वर मंदिर में इस बार भी दो दिवसीय शिव पूजन की शुरूआत हुई। यहां दिल्ली, उत्तराखंड और प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये डी.जे. व बैण्ड पार्टी की धुन पर शिव बारात निकाली गयी। शिव बारात राजकीय इण्टर कालेज से निकलकर अस्पताल चैराहा, बेलीगंज से सुपर मार्केट पहुंची, जहां एक धर्मसभा में परिवर्तित हो गयी। बारात में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बारात का जगह-जगह स्वागत हुआ। इसमें तमाम आकर्षक झांकियां थी। यहां पर इस साल भी विशाल भंडारे का आयोजन आज किया जो देर रात तक चलता रहा। इस धार्मिक अनुष्ठान में राजा-हर्षेन्द्र सिंह, राघव मुरारका, मंटू शुक्ला, रोशन राजपाल, पंकज अग्रवाल, जगदीश चैनानी, जगदीश राजपाल, ऋषभ वर्मा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, अनूप शुक्ल, अरविन्द, प्रवीण आदि सेवादारों की सराहनीय भूमिका रही। जबकि शहर के चंदापुर कोटी, स्थित भगवान जगमोहनेश्वर मंदिर में इस बार भी दो दिवसीय शिव पूजन की शुरूआत हुई। यहां दिल्ली, उत्तराखंड और प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये डी.जे.व बैण्ड पार्टी की धुन पर शिव बारात निकाली गयी। शिव बारात राजकीय इण्टर कालेज से निकलकर अस्पताल चैराहा, बेलीगंज से सुपर मार्केट पहुंची, जहां एक धर्मसभा में परिवर्तित हो गयी। बारात में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बारात का जगह-जगह स्वागत हुआ। इसमें तमाम आकर्षक झांकियां थी। यहां पर इस साल भी विशाल भंडारे का आयोजन आज किया जो देर रात तक चलता रहा।
Read More »