Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान 24 फरवरी से 10 मार्च तक

सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान 24 फरवरी से 10 मार्च तक

हाथरसः जन सामना संवाददाता। पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ द्वारा प्रातः युवा शंखनाद फाउण्डेशन संस्था पर छात्र-छात्राओं को एवं अपरान्ह में आर.पी.एम. महाविद्यालय के बी.एड. व बी.टी.सी. संकाय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत जागरूक किया गया। ए.सी.एफ. के तहत जनपद हाथरस की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत जनसंख्या को चिन्हित किया गया है। जिसमें घर-घर जाकर टीम घर के सदस्यों से बीमारी के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तरी करेगी। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होंगे जिसमें एक महिला सदस्य होगी।
टीमों द्वारा घरों का भ्रमण प्रातः 8 बजे से सायं 3 बजे तक किया जायेगा। जिन मौहल्लों में टीम के सदस्य पहुंचेंगे वे हैं हाथरस तहसील में कांशीराम कालौनी, तमनागढ़ी, खन्दारीगढ़ी, नगला अलगर्जी, विष्णुपुरी, कोठी बेलनशाह, अइयापुर, मियां का नगला, नगला टीका, नगला भोजा, नगला बेरिया, कंचन नगर, नवीपुर खुर्द, नाई का नगला, लाला का नगला, बालापट्टी, खोड़ा हजारी, ओढ़पुरा, नगला तुन्दला, मधुगढ़ी, कैलाशनगर एवं श्रीनगर। तहसील सादाबाद में मौहल्ला हाबूड़ा, हरिजन बस्ती, विनोवा नगर, बैजनाथ रोड, व्यापारियन मौहल्ला, मीट वाला मौहल्ला, ईदगाह रोड, नीलकंठ, मथुरा रोड, कूपा रोड एवं कूपा गली। तहसील सिकन्द्राराऊ में नगला शीशधर, गौसगंज, करीमनगर, नौरंगाबाद पूर्वी एवं पश्चिमी, स्टेशन रोड, छमदमा, दमदमा, मटकोटा पूर्वी एवं पश्चिमी, ऊंचा वाला मौहल्ला एवं अलीगढ़ रोड हैं। जो रोगी टी.वी. बीमारी के होंगे उनके बलगम उसी समय लिये जायेंगे तथा टीम द्वारा बलगम नमूनों को नजदीक के जांच केन्द्र तक पहुंचाया जायेगा जिससे उन नमूनों की जांच हो सके। जिनको टी.वी. की बीमारी निकलेगी उन रोगियों को टी.वी. रोग की औषधियां प्राप्त करायी जायेंगी। इस जानकारी को छात्र-छात्राओं ने अपने में गहनता से लिया एवं टीमों को सहयोग करने की बात भी कही।
युवा शंखनाद फाउण्डेशन संस्था के संस्थापक नीरज कुमार शर्मा एवं आर.पी.एम. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य हरिओम शर्मा ने भी सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि आपके क्षेत्र में हैल्थ सर्वे करने आयी टीम का सहयोग तहेदिल से करें। इस अवसर पर आर.एन.टी.सी.पी. टीम से जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला पी.पी.एम. समन्वयक एवं महाविद्यालय के प्रवक्ता व स्टाफ उपस्थित थे।