Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने प्राइवेट हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों के साथ बैठक की

रूटीन मरीजों की जांच व उपचार पहले की तरह ही रखें जारी-जिलाधिकारी
सरकारी एम्बुलेंस के साथ-साथ प्राइवेट एम्बुलेंस की भी सुविधा मरीजों को मिलनी चाहिए-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में प्राइवेट हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आप अपने हाॅस्पिटल के ट्रामासेंटरों, इमरजेंसी सेवाएं, सामान्य रोगी एवं डेली रूटीन मरीजों को देखने इत्यादि जरूरी सेवाएं जारी रखे। कोविड-19 के अतिरिक्त सामान्य मरीजों का इलाज भी बेहद जरूरी है। उन्होंने एएमए से कहा कि एम्बुलेंस सेवाएं आप बंद न करें। यह आपातकालीन मरीजों को अस्पताल लाने, ले जाने के लिए बेहद जरूरी है। मरीजों के आवागमन में परेशानियों से सम्बन्धित कुछ शिकायतें  सुनने में आ रही है, जिसका निराकरण हम-आप सब को करना है।

Read More »

जिलाधिकारी ने अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों के साथ की बैठक

कोटेदारों द्वारा मनमानी करने की शिकायत पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अपने कार्यालय कक्ष में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोटेदारों की आ रही शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। ग्राम प्रधानों ने शिकायत की कि कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे है, वे अपने स्तर से ही खाद्यान्न वितरण का कार्य सम्पन्न कर दे रहे है, जिसकी जानकारी हमें सही ढंग से नहीं मिल पा रही है और ग्रामीणों द्वारा हमारे यहां शिकायतें मिल रही है, जिसका हम आपके माध्यम से निस्तारण चाहतें है, जिसपर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि इस तरह के कार्य करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ग्राम प्रधान संघ की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 11 लाख रूपये की सहायता राशि जिलाधिकारी महोदय को सौंपी गयी।

Read More »

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जनपद स्तरीय अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर नियमानुसार वितरण सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी
सभी उचित दर दुकानों पर साबुन, पानी, सेनिटाइजर की व्यवस्था के साथ ही उसका उपयोग कराया जाना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के अन्तर्गत आगामी 15 अप्रैल, 2020 से प्रारम्भ हो रहे निःशुल्क चावल वितरण के सम्बन्ध में समयान्तर्गत चावल का उठान किये जाने तथा त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था का अनुपालन, समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 कि०ग्रा0 चावल निःशुल्क दिये जाने का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, उचित दर दुकानों पर इसका प्रदर्शन कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया है। उक्त का अनुपालन समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सुनिश्चित कराया जाय, ताकि प्रत्येक लाभार्थी को इस योजना की पूरी जानकारी रहे और कोई उचित दर विक्रेता उसकी अज्ञानता का अनुचित लाभ न ले सकें।

Read More »

मण्डलायुक्त व आईजी ने शहर का किया भ्रमण

लाॅकडाउन के दौरान निराश्रित जानवरों का भी रखें ख्याल-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार ने लाॅकडाउन की अवधि के बढ़ाये जाने की घोषणा के तुरंत बाद आईजी कवींद्र प्रताप सिंह के साथ शहर का भ्रमण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर गरीब, बेसहारा व निर्धन लोगों को उपलब्ध करायी जा रही राहत सामाग्री व लंच पैकेट के वितरण की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान मण्डलायुक्त ने चन्द्र शेखर आजाद पार्क के आस.पास रहने वाले निराश्रित पशुओं को भोजन कराया। साथ में अधिकारियों व लोगो से ये आह्वाहन भी किया कि यह हम.सब की जिम्मेदारी है कि कोई व्यक्ति व निराश्रित जानवर भूखे न रहे। उन्होंने कहा कि हम सब को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 03 मई तक बढ़ाये गये लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन करना है तभी हम इस खतरनाक महामारी से सुरक्षित रह सकते है और समाज के अन्य लोगो को भी सुरक्षित रख सकते है।

Read More »

ग्राम प्रधानों ने डीएम से की शिकायत

कोटेदारों द्वारा मनमानी करने की शिकायत पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने अपने कार्यालय कक्ष में अखिल भारतीय पंचायत परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोटेदारों की आ रही शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। ग्राम प्रधानों ने शिकायत की कि कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे है, वे अपने स्तर से ही खाद्यान्न वितरण का कार्य सम्पन्न कर दे रहे है, जिसकी जानकारी हमें सही ढंग से नहीं मिल पा रही है और ग्रामीणों द्वारा हमारे यहां शिकायतें मिल रही हैए जिसका हम आपके माध्यम से निस्तारण चाहतें हैए जिसपर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि इस तरह के कार्य करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ग्राम प्रधान संघ की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 11 लाख रूपये की सहायता राशि जिलाधिकारी को सौंपी गयी।

Read More »

जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं आपूर्ति अधिकारियों के साथ की बैठक

आपूर्ति अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर लगायी कड़ी फटकार
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारियों एवं आपूर्ति अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नगर क्षेत्र के खण्ड प्रथम एवं द्वितीय में कार्यरत आपूर्ति अधिकारियों के कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने खाद्यय आपूर्ति अधिकारी से कहा कि इन दोनों आपूर्ति अधिकारियों को अलग से बुलाकर बैठक कीजिए और इनके कार्यों पर नजर रखीए। इसी प्रकार उन्होंने विभिन्न तहसीलों की भी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की तथा उन्हें अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूछा कि ऐसे कितने आधार कार्ड धारक हैए जो अपात्र नहीं है, जिसपर सूचना सही नहीं दर्शाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने सभी अधिकारियों से उचित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम आदमी बीमा योजना,वृद्धावस्था पेंशनधारकों के सत्यापन के बारे में जानकारी मांगी तथा जिन लोगो के सत्यापन की स्थिति ठीक नहीं थी, उन्हें चेतावनी देते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए।

Read More »

हैप्पी क्लब ने पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मियों का किया सम्मान

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना महामारी के चलते योद्धाओं की जगह-जगह अपनी एक भूमिका निभा रहे हैं डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी एवं मीडिया कर्मी का हौसला बढ़ाने के लिए आज हैप्पी क्लब की ओर से दबौली के वार्ड 52 के अंतर्गत आने वाले पुलिसकर्मी एवं सफाई कर्मियों का सम्मान हुआ जैसे ही यह सभी अतिथि लोग स्थल पर पहुंचे तो क्षेत्रीय जनता ने पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में जहां पूरा देश अपने घरों में रह रहा है वही यह सफाई कर्मचारी हमारे वार्ड में आकर हमारे गलियों में सैनिटाइजेशन एवं दवा डालने का काम कर रहे हैं जिससे हमारे क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहे सके। शशि कांत मिश्रा ने सभी अतिथियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभी लोग अपनी जान हथेली पर रखकर आम जनमानस की सुरक्षा कर रहे हैं। जो की काबिले तारीफ है इसलिए हमें भी इनका सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर मनोज सिंह एडवोकेट, गुंजन लाल शर्मा एडवोकेट, रामेन्द्र सिंह पंकज, शिवा राठौर के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Read More »

पूर्व विधायक ने सफाई कर्मचारी को सम्मानित किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जरौली स्थित शांति एनक्लेव जन कल्याण सेवा समिति तथा पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए जनता संदेश को नगर वासियों से अपील करते हुए पालन करने की बात कही पूर्व विधायक ने कहा कि सोशल डिस्टेंस का हर व्यक्ति अवश्य ध्यान रखें तथा समय.समय पर हाथ धोते रहें तथा आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले तथा मुंह पर मास्क अवश्य बाँधे पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने बताया कि जब से देश में लॉक डाउन प्रारंभ हुआ है उसी दिन से उनके द्वारा निरंतर भोजन वितरित किया जा रहा जो निरंतर जारी रहेगा रघुनंदन भदौरिया ने नगरवासियों से अपने मोबाइल सेट पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की बात कही इस दौरान रघुनंदन सिंह भदौरिया ने बताया कि आज उनके द्वारा 8 सफाई कर्मचारी गार्ड्स सम्मानित किए गए इस मौके पर मनोज सचान, रमेश चंद्र वर्मा, पीके सिंह, सतीश चंद श्रीवास्तवआर पी वर्मा, एस एन वर्मा, बीएल सचान,अटल बिहारी शुक्ला मौजूद रहे।

Read More »

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने अंबेडकर जी को माला पहनाकर जयंती मनाई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। खाडेपुर नई बस्ती कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को माला पहनाकर जयंती मनाई जिला अध्यक्ष श्री सोनी ने बताया की आज डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है। भारतीय संविधान के रचय‍िता, समाज सुधारक और महान नेता डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। बाबासाहब नाम से लोकप्रिय भीमराव अंबेडकर स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्रीए भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम अर्पित कर दिया था। डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर समाज में दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। अंबेडकर के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरित किया और उनके विचारों पर चलकर कई युवाओं की जिंदगी बदल गई द्यसोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील सोनी जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव डॉ आर के सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी सिद्धनाथ यादव सनोज शुक्ला, राजेश शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, हरिशंकर श्रीवास्तव, प्रेम लाल प्रजापति, विकास वर्मा, रामू सोनी, बिहारीलाल निषाद, गोविंद कश्यप समेत क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Read More »

अंबेडकर बस्ती में आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। विजयनगर स्थित अंबेडकर बस्ती में आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति को दूध से अभिषेक करते हुए माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि आज भारत के संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर ट्रस्ट के पदाधिकारी सफाई कर्मचारियों को माल्यार्पण कर स्वागत कर रहे हैं इस मौके पर पहुंचे के डी ए बोर्ड के सदस्य राम लखन रावत तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह का स्वागत ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में फंसे नागरिकों एवं राहगीरों को ट्रस्ट के द्वारा प्रतिदिन भोजन मिल रहा है जो निरंतर जारी रहेगा इस मौके पर अध्यक्ष राम नरेश, कोषाध्यक्ष मंजू देवी, सतीश शुक्ला, संतोष सिंह, मनोज भदौरिया, संजीव वर्मा, शिव शंकर सिंह, सुशील सैनी, धीरज वाल्मीकि, अजीत नाहर, विजय वर्मा, राधेश्याम भारती, सीपी समुद्रे, अमित गुप्ता, अजय चौरसिया, मनीष मिश्रा, अनमोल सिंह, बंटी सिंह, पिंकू सिंह समेत ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे ।।

Read More »