Saturday, November 16, 2024
Breaking News

सड़क पार कर रहा युवक दुर्घटना में घायल

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। बीती रात लगभग 10 बजे क्षेत्र के ग्राम जहांगीराबाद में सड़क पार कर रहा करण सिंह 35 वर्ष पुत्र लक्खू सिंह निवासी ग्राम कटरा अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया है।

Read More »

पुरानी हवेली क्षेत्र में जल समस्या गहराई

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के मौहल्ला शिवपुरी पश्चिमी शिवपुरी पूर्वी शेख वारा एवं कोटद्वार सीमाओं के बिंदु पर स्थित पुरानी हवेली क्षेत्र में 1 सप्ताह से पेयजल की भीषण समस्या पैदा हो गई है। जिससे कई दर्जन घरों में पेयजल ना आने से स्कूल जाने वाले बच्चे, नौकरी पेशा व रोज खाने कमाने वाले परिवार बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। अभी जब गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई और पेयजल संकट गहराने लगा है। तो आगे के बारे में सोचकर नागरिक परेशान है। शिवपुरी पूर्वी सभासद विक्रम गोस्वामी ने बताया कि पेयजल समस्या के लिए वह रोज नगरपालिका कार्यालय जा रहे हैं तथा पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से समस्या के बाबत बातचीत हो गई है जिसका जल्दी ही समाधान हो जाएगा।

Read More »

सजेती व घाटमपुर में थाना दिवस आयोजित

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व की कुल 6 शिकायतें आई, 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया और शेष 3 शिकायतों के निस्तारण के आदेश दिए गए हैं। थाना सजेती में थाना दिवस की अध्यक्षता लोकेंद्र पाल सिंह थानाध्यक्ष सजेती द्वारा की गई। यहां कुल 7 शिकायतें आई, जिनका त्वरित निस्तारण करवा दिया गया। थाना दिवस में स्थानीय लेखपाल कानूनगो पालिका कर्मी व क्षेत्रीय पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

कैंडिल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

औरैया, ध्रुव कुमार अवस्थी। देश भक्ति से ओत प्रोत शहर के युवा वर्ग ने कैंडिल मार्च का आयोजन करके कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए हमले में शहीद चन्दन गुप्ता व राहुल उपाध्याय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। युवाओं के अनुसार क्या हिंदुस्तान में तिरंगा यात्रा निकालना भी इतना दुश्वार हो गया है जिसके बदले में जान की बाजी लगानी पड़े। युवा समाजसेवी मनीष यादव ने कहा भारत में रहने वाले हर हिंदुस्तानी को वन्दे मातरम कहना होगा। हिन्दू युवा वाहिनी के बिधूना विधानसभा अध्यक्ष अंकित तिवारी ने आक्रोशित होकर कहा यदि कोई तिरंगा यात्रा पर हमला करता है तो यह निश्चय ही देशद्रोह है। उसको फांसी की सजा होनी चाहिए। कैंडिल मार्च के दौरान युवा समाजसेवी पुष्पेंद्र यादव, हिमांशु गुप्ता (शोभी), अरविन्द श्रीवास्तव, शिवम् कुमार( सिया फ्लेक्स), गोलू गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, हरभान राजपूत एवं मनोज सविता, गणेश श्रीवास्तव आदि लोग सम्मलित हुए।

Read More »

आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु अनुदान 1 सप्ताह के अन्दर करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निर्देशों के तहत जनपद कानपुर देहात में मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को सहायता दिये जाने की योजना विभाग के अन्तर्गत संचालित है। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने देते हुए बताया कि इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाओं से मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांग जन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु अनुदान प्रस्ताव विलम्बतम 1 सप्ताह के अन्दर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कानपुर देहात में जमा किये जाते है।

Read More »

बोर्ड की परीक्षाओं, महाशिवरात्रि, होली आदि को देखते हुए जनपद में धारा 144 लागू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा 6 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षायें वर्ष 2018, महाशिव रात्रि 14 फरवरी, होली 1 व 2 मार्च, मोहम्मद हजरतअली जन्म दिवस 21 मार्च, रामनवमी 25 मार्च, महावीर जयन्ती 29 मार्च आदि पर्व को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें जाने तथा जनपद में समूचित सुरक्षा व शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु धारा 144 को लागू कर दिया गया है। जो 5 फरवरी से प्रभावी होकर 31 मार्च तक प्रभावी रहेंगी।

Read More »

तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का शुभारंभ हुआ

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा .कचहरी रोड स्थित दीक्षित निवास पर आज तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का शुभारंभ करते हुए वृन्दावन धाम के रसिक आचार्य डा0 पं0 विजयकृष्ण चतुर्वेदी ने युगल गीत में वंशी की महिमा बताते हुए कहा कि भगवान का अपने भक्त के प्रति जो प्रेम, उदारता और कृपालुता है, वंशी उसी की प्रतीक है। इससे पूर्व कथा के आयोजक डा0 अशोक दीक्षित एवं श्रीमती सुनीता दीक्षित ष्श्यामाष् ने व्यासगद्दी का पूजन कर भगवान की आरती की। डा0 चतुर्वेदी ने आगे कहा कि श्रीमद भागवत में आये कुल पाँच गीतों में युगलगीत भी बड़ा मनोरम और महत्वपूर्ण है। कृष्ण को वंशी इतनी प्रिय है कि वे इसे अधरों पर रखतें हैं। और जब सोते हैं तब भी वंशी उनके साथ रहती है। वंशी बजाने में उनकी जो विभिन्न भाव भंगिमाएं बनती है, वे उनके भक्तों की विभिन्न परिस्थितियों के आधार पर होती है। भक्त जब प्रारब्धवश कष्ट में होता है तो उन्हें क्रोध भी आता है, लेकिन फिर वे उसका निवारण भी करते हैं।

Read More »

गंगा नहर की पटरी कटने से हजारों बीघा फसल जल मग्न

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस ब्लाॅक के गांव एहवरन पुर में गंगा नहर की पटरी कटने से हजारों बीघा फसल जल मग्न हो गयी। किसानों का कहना है कि हजारों बीघा आलू और गेंहू पूरी तरह पानी में डूब कर बरबाद हो गया। नहर कटान की सूचना पर आधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच नहर की पटरी की मरम्मत शुरू कर दी है। गंगा नहर की पटरी कटने की सूचना के कई घण्टों बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी मशीनों की मदद से नहर की पटरी पर मरम्मत शुरू करा दी है। किसानों का कहना है कि ये कोई पहली बार नहर का कटान नही है यहंा अक्सर अधिकारियों की लापरवाही से किसानों को इसका खामियाजा उठाना पड़ता है। सुबह सूचना पर यदि अधिकारी समय से आते तो हजारों बीघा फसल बरबाद होने से बचाई जा सकती थी।

Read More »

पत्नी से हुये विवाद के बाद के हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में देर रात पत्नी से हुये विवाद के बाद के हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पत्नी से विवाद के बाद पति शशीकान्त चार लाख वोल्टेज लाइन के पोल पर चढ़ गया। जिसकी सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गयी घण्टों चले ड्रामें के बाद शशी कान्त को सकुशल चार लाख वोल्टेज के पोल से उतारा जा सका।

Read More »

प्रधानों ने शौचालयों के निर्माण की धनराशि आहरित कर ली-डीपीआरओ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाएं रखने के लिए यूपी के सीएम योगी के अफसर भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाथरस में 5 ऐसे प्रधानों के खिलाफ कार्यवाही की है जिन्होंने अपने अपने गांव में शौचालय बनवाने में शिथिलता बरती है। https://www.youtube.com/watch?v=9dv_DmcaYG4&feature=youtu.be
हाथरस में गांव-गांव शौचालय बनवा कर खुले में शौच मुक्त गांव बनाने की होड़ चल पड़ी है। जिले एक कई गांव ओडीएफ चुके है और जिला ओडीएफ के मामले में टॉप टेन में है। जिले के गांव रामपुर के प्रधान को सीएम योगी ने भी सम्मानित किया था। लेकिन जिले के 5 गांव के प्रधानों ने इसमें लापरवाही बरती है, नतीजन प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्यवाही की है। हाथरस की डीपीआरओ शहनाज अंसारी ने बताया कि इन प्रधानों ने शौचालयों के निर्माण की धनराशि आहरित कर ली थी। लेकिन शौचालयों का निर्माण नहीं करवाया। उन्होंने बताया कि इन प्रधानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।

Read More »