Saturday, November 30, 2024
Breaking News

नगर निगम प्रवर्तन दल टीम ने चलाया अतिक्रमण एवं सफाई अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार प्रवर्तन दल प्रभारी जीएम खान के आदेश पर प्रवर्तन दल टीम ने रसूलपुर सब्जी मंडी में अतिक्रमण व गंदगी के विरुद्ध चार लोंगों पर कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए 2700 रूपये जुर्माना वसूला तथा गंदगी के तहत 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कुल टीम ने 3200 रूपये का जुर्माना बसूला। कार्यवाही के दौरान टैक्स विभाग राशिद अली के अलावा प्रर्वतन दल की टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

कैटल कैचर वाहन से गाय को पकड़कर कर पहुंचाया जायेगा गौशाला-मेयर

महापौर ने कैटल कैचर वाहन का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रदेश सरकार की मुहिम गौ-रक्षा, गौ-शालाओं में गौवंश को रखने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा आदेश किये गये थे। सोमवार नगर निगम में गौवंशों को पकड़ कर गौशाला तक ले जाने के लिए प्रदेश सरकार ने केटल केचर वाहन भेजा। जिसका सोमवार को महापौर नूतन राठौर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
योगी सरकार द्वारा गौवंश की हत्या पर प्रतिबंध लगाने के बाद शहरों-देहातों में गौवंश का बढ़ना शुरू हो गया। जिससे लोगो को परेशानी हो रही थी। किसान भी परेशान थे। उनकी परेशानी को देखते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद के नगर निगम क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण कराया गया। जहाॅ गौवंश को रखा जायेगा। इसी क्रम में नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा कुछ दिन पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार के साथ मिलकर गौशला में पूजन के बाद गायों को प्रवेश चालू किया था। आज इसी क्रम में केटल केचर वाहन का नारियल तोड कर शुभारम्भ किया। वही पार्षदों के साथ मिलकर हरी झण्डी दिखाने के बाद वाहन को शहर में आवारा घूम रहे गौवंशों को पकड कर गौशालाओं तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया। इस मौके पर पार्षद विजय शर्मा, नरेश कुमार, निहाल सिंह, मनोज ताऊ, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता के अलावा नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

पुलिस हिरासत में दुष्कर्म के आरोपी की बिगड़ी हालत

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। शिक्षिका से दुष्कर्म के मामले में थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में आरोपी की हालत बिगड़ते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। थाना पुलिस आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। पिछले सप्ताह एक शिक्षिका ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षक पर दुष्कर्म की थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़िता के बयान दर्ज कराने के बाद सोमवार को पुलिस ने एक आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पुलिस हिरासत में हालत बिगड़ गई। उसने बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है। अचानक हालत बिगड़ने पर पुलिस भी हैरान हो गई। आनन-फानन में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। स्टाफ ने आरोपी को ऑक्सीजन दी और डॉक्टर ने चेकअप किया। आरोपी की हालत बिगड़ने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर और सीओ अजय सिंह चैहान अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों से आरोपी की तबियत के बारे में विचार विमर्श किया। डॉक्टर द्वारा क्लीन चिट देने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

Read More »

अच्छी पढ़ाई के लिये सफाई की भी आवश्यकता-संगीता

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एनसीआर इंटर कालेज द्वारा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनसीआर कालेज टूंडला के छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के कैडेट्स तथा विद्युत अभियंता एवं सीएचआई के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने कहा कि अच्छी पढ़ाई के लिये अच्छी सफाई की भी आवश्यकता है। यदि कोई छात्र सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता का कार्य करता है तो वह आसपास के सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करता है एवं प्रेरित करता है। आरके सिंह, मंडल विद्युुत अभियंता ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोग अब सजग हैं किन्तु अभी भी स्वच्छता के लिए बहुत कुछ करना है, विशेषकर रेल स्टेशन एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर हम सब मिलकर इस मिशन का एक भाग बनें। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्टाफ एवं बच्चे टूंडला रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए। वहां से वे चार टीम में विभक्त होकर अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में स्वच्छता हेतु रेल अधिकारी गैस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग क्षेत्र, रेलवे वेटिंग रुम व प्लेटफार्म, रेलवे कालोनी टूण्डला पर गए। जहां पर सभी टीमों ने सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया तथा सभी स्थानों पर सफाई की। कार्यक्रम में राकेश सिंह, भूरालाल, किशोर कुमार, विनोद आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एनके शर्मा ने किया।

Read More »

दोहरे हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 4 सितंबर को गिरसी के पास न्यायालय मुकदमे की पैरवी में जा रहे दो बाइक सवारों की हत्या के चार आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस हत्या कांड में शामिल सात अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राहा निवासी बच्चा सिंह पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह व कल्लू सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम राहा बीती 4 सितंबर को माती न्यायालय मुकदमे की पैरवी के लिए बाइक से जा रहे थे। ग्राम गिरसी के नजदीक कुछ हमलावरों ने दोनों की हत्या गोली मार कर, कर दी थी। और मौके से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में रोष एवं भय व्याप्त हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी द्वारा स्थानीय पुलिस एवं क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हरमीत सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, निरीक्षक दिनेश सिंह की संयुक्त टीम को लगाया गया था।

Read More »

बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल पूछ कर, समाजसेवियों ने कराया भोजन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। करीब एक सप्ताह से बरसात व बाढ़ की विभीषिका झेल रहे ग्रामीणों का हाल बेहाल है। ग्रामीणों की समस्याएं जानने एवं उनके भोजन की व्यवस्था करने के लिए समाज सेवी संस्थाएं बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भ्रमण कर भोजन एवं आवश्यक सामान वितरित कर रहे हैं। जिसके चलते आज भाजपा महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण की जिला अध्यक्ष शशि प्रभा मांझी के नेतृत्व में शशि कृष्णा जन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जमुना पट्टी के गांव महुआपुरवा एवं हरदौली पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनको भोजन के पैकेट वितरित किए इस मौके पर उनके साथ जुगल किशोर निषाद, हिमांशु कुमार एडवोकेट, भगवती प्रसाद निषाद, बृजेंद्र निषाद, राजेंद्र गौतम, मयंक शर्मा, छोटे निषाद तथा हरदौली प्रधान मौजूद रहे। इसी तरह समाचार पत्र विक्रेता इंद्रपाल कोरी, जितेंद्र, नवल सविता, दिनेश गुप्ता, पटटू कुशवाहा, शशि कुमार मिश्रा, पंकज मिश्रा, अशोक सोनी, आशुतोष तिवारी, रामखेलावन उमराव ने हमीरपुर स्थित बेतवा नदी के पुल के आसपास डेरा डाले बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचकर उनका हालचाल पूछा और उन्हें पूरी सब्जी के डिब्बे वितरित किए।

Read More »

केबल बॉक्स फटा, कई वार्डो की विद्युत सप्लाई बाधित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सोमवार तड़के सुबह विद्युत उपकेंद्र घाटमपुर में लगा जी एफ टू भदरस रोड फीडर का केबल बॉक्स बारिश के चलते फट गया। जिससे कस्बे के कई वार्डों की विद्युत सप्लाई सुबह करीब 4:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक बाधित रही। भीषण गर्मी व उमस के चलते लोग बिजली सप्लाई ना मिलने से परेशान रहे, तथा फोन कर विद्युत कर्मचारियों से विद्युत सप्लाई न आने की वजह पूछते रहे। शाम को विद्युत विभाग द्वारा जी एफ टू भदरस रोड फीडर का केबल बॉक्स सही करा कर विद्युत सप्लाई सुचारू कर दी गई। तब लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत सप्लाई न मिलने से घरों में लगे इनवर्टर धराशाई हो गए एवं पेयजल व्यवस्था भी लड़खड़ाती दिखाई दी।

Read More »

दबंग ने की नाली जाम, पड़ोसी के घर में जलभराव

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। दबंग पड़ोसी द्वारा सार्वजनिक नाली अवरुद्ध करने से पीड़ित के घर में जलभराव हो गया है, पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बावन निवासी राम प्रसाद के पुत्र भोला ने सीओ पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि पड़ोसी रज्जन लाल दबंग है उसकी पत्नी सुनीता व पुत्र विवेक कुमार ने सार्वजनिक नाली को अपने घर के सामने ईटे पत्थर मिट्टी डालकर अवरुद्ध कर दिया है। जिसके चलते पीड़ित के घर में जलभराव होने से मकान गिरने की व संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका पैदा हो गई है। विरोध पर पड़ोसी व उसकी पत्नी व पुत्रियां पीड़ित को झूठे छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है की उसने हंड्रेड डायल सहित कोरिया पुलिस चौकी में कई बार शिकायत की लेकिन दबंग पड़ोसी मान नहीं रहा है।

Read More »

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की लाइव घटना

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई भैंस चोरी की लाइव घटना, जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो का आतंक लगातार जारी है। बेखौफ चोरों ने भैंस चोरी कर थाना पुलिस दी चुनौती, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी भैंस चोर थाना पुलिस की पकड़ से कोशों दूर है।
आपको बता दे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई भैंस चोरी की लाइव घटना जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाड़पुर का है। घटना देर रात करीब 2 बजे भैंस चोरों ने गांव में धावा बोला दिया और चोरों ने गांव लाड़पुर के निवासी रविकांत जोशी की भैंस को चुरा कर चोरों ने अपनी मैक्स लोडर गाड़ी में डालकर ले गए। सुबह जब रविकांत की आंख खुली तो भैंस न पाकर खलबली मच गई। रविकांत ने अपने परिवार के लोगों के साथ काफी देर तक अपनी भैंस को काफी तलाशा लेकिन भैंस कंही नहीं मिली। रविकांत के घर से कुछ दूरी पर ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भैंस चोरी की पूरी घटना कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना में भैंस चोर भैंस को चोरी कर ले जाते हुये दिखाई दे रहे है। थाना पुलिस से मामले में सीसीटीवी फुटेज के साथ शिकायत किये जाने के बाद भी भैंस चोर थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस की पकड़ से दूर है।

Read More »

इमरजेंसी एंबुलेंस चालक हड़ताल पर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 108 व 102 कर्मियों ने बकाया वेतन के भुगतान और प्रति केस पैसा दिए जाने के प्रोजेक्ट पायलेट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुये अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए 108 व 102 कर्मी, जिला मंडी समिति परिसर में 108 व 102 एम्बुलेंसों को खड़ा कर जीवीके कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दे हाथरस जिले में सरकार द्वारा जीवीके संस्था के माध्यम से मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मोहैया कराने के लिए चलाई जा रही 108 व 102 निशुल्क एम्बुलेंस सेवा के सैकडो कर्मियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल का एलान कर दिया और शहर में संचालित 108 व 102 की 44 एम्बुलेंसों को लेजा कर ड्राइवरों ने अलीगढ रोड स्थित मंडी समिति परिसर में खड़ा कर दिया।

Read More »