Saturday, November 30, 2024
Breaking News

डॉ गुप्ता यूपी रत्न से सम्मानित

घाटमपुर स्थित नर्सिंग होम में बधाई देने वालों का लगा रहा ता ता
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के स्टेशन रोड स्थित शांति नर्सिंग होम के डायरेक्टर एवं समाजसेवी डॉ ए के गुप्ता को 27 अगस्त की शाम होटल ताज में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यावरण एवं समाज सेवा के लिए यूपी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा दैनिक जागरण के सीएम बी महेंद्र मोहन गुप्ता औद्योगिक कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री बृजेश पाठक नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।आज उक्त जानकारी घाटमपुर पहुंचने पर स्थानीय जन समुदाय ने उनके स्टेशन रोड स्थित नर्सिंग होम में पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

Read More »

नशेबाज पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मंगलवार देर शाम नशेबाज पति ने संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी की गला दबाकर क्या कर दी और फरार हो गया। शव रात भर घर में पड़ा रहा सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति सास व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राप्त विवरण के अनुसार कानपुर देहात जनपद के थाना गजनेर के ग्राम आलापुर निवासी राजाराम संखवार के पुत्र केशव प्रसाद ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है।कि उसने करीब 6 वर्ष पूर्व अपनी बहन सरोजनी देवी 27 वर्ष की शादी रेवना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर निवासी राम सजीवन के पुत्र कोमल के साथ की थी लेकिन ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन को प्रताड़ित करते रहते थे। रक्षाबंधन में मायके आई बहन ने बताया था,की सास ससुर व पति Rs एक लाख अतिरिक्त दहेज की मांग करते हैं। ससुराल लौटी बहन को उक्त लोगों द्वारा दहेज के लिए मारा पीटा गया आज बुधवार सुबह करीब 6 बजे पड़ोसियों की सूचना पर हम लोग बहन की ससुराल इस्माइलपुर पहुंचे जहां बताया गया कि ससुर राम सजीवन सास माया देवी एवं पति कोमल द्वारा दहेज के लिए गला दबाकर सरोजिनी देवी की हत्या कर दी गई है। मृतका के भाई की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

दरवाजे भैंस उतारने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कुरसेढ़ा में बुधवार अपराहन भैंस लोडर से उतारने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुरसेढ़ा निवासी बाल किशोर के पुत्र शिशुपाल ने बताया कि वह लोडर से भैंस उतार रहा था जिसका अच्छेलाल आदि ने विरोध किया बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें शिशुपाल महेंद्र अच्छेलाल धर्मेंद्र जितेन्द्र आदि लोगों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना सजेती में शिकायत की है पुलिस ने दोनों पक्षों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया है।

Read More »

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विवेक त्रिवेदी ने संभाला चार्ज

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नगर पालिका परिषद कार्यालय मैं तैनात निवर्तमान अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी का स्थानांतरण गैर जनपद हो जाने पर रिक्त चल रहे पद पर बिल्हौर में तैनात अधिशासी अधिकारी विवेक कुमार त्रिवेदी को घाटमपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आज दोपहर घाटमपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे विवेक कुमार त्रिवेदी ने चार्ज भार ग्रहण करने के बाद घाटमपुर नगर का भ्रमण कर समस्याएं जानी एवं मोहर्रम मैदान पहुंचकर सभासद तनवीर मन्शूरी,अजमेरी कुरैशी नफीस कुरेशी सहबान कुरेशी आदि लोगों से समस्याएं पूछी और उनका शीघ्र निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया है।

Read More »

मेयर ने भूमि पूजन कर निमार्ण कार्य की रखी आधार शिला

14 वें राज्य वित्त आयोग की धनराशि से वार्ड न. 35 व 35 की सड़कों का होगा निर्माण
फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने बुधवार को वार्ड नं. 35 और 38 मे सड़क निर्माण कार्य की नींव रखी। क्षेत्र में लगभग 47 लाख रूपये की लगात से निर्माण कार्य कराया जायेगा।
बुधवार को नगर निगम महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग 14 वें राज्य वित्त आयोग की धनराशि से वार्ड नं. 35 रहना में फायर विग्रेड से शुक्ला मार्केट तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ हवन-पूजन कर किया। इस दौरान क्षेत्रिय पार्षद अभिनेन्द्र यादव बबलू, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव के अलावा क्षेत्रिय लोग मौजूद रहे। इसके बाद महापौर ने वार्ड न. 38 के मौहल्ला रैना नई आबादी में नीरज से छोटे रामबबाबू से तिलक सिंह, हीरालाल से रमेश चन्द्र भूदेवी से मनीराम तक नाली एवं इण्टर लाॅकिग सड़क निर्माण कार्य एवं पुलिया निर्माण कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन एवं नारियल फोड़कर किया। भूमि पूजन के दौरान मेयर नूतन राठौर ने कहा कि बरसात के कारण क्षेत्र में जलभराव हो जाता था। जिससे लोगों को जल्द ही जलभराव से छुटकारा मिल जायेगा। साथ ही लोगों को पक्की सड़क मिलेगी।

Read More »

भाजपा सबका विश्वास की तर्ज पर चलकर आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है- सुनील बंसल

फिरोजाबाद। भाजपा की जिला व महानगर की संगठनात्मक विषयों व उपचुनाव को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन नेहा गेस्ट हाउस स्टेशन रोड शिकोहाबाद में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल मौजूद रहे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के बूथ और मंडल अध्यक्ष के पुर्न गठन में योग्य व सक्रिय कार्यकर्ताओं को चुनना है। बूथ कमेटियाॅ और मंडल व जिला कमेटिया स्र्व स्पर्शी बनानी है। संगठन में हर वर्ग के लोगों को जोड़ना है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की तर्ज पर चलकर आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है। ये पार्टी के निष्ठावान और समपर्पित देवतुल्य कार्यकर्ताओं की देन है। संगठन की दृष्टि में आज उत्तर प्रदेश ए ग्रेड पर है। सभी योजनाओं या कार्य योजना सबसे पहले उप्र से ही चालू होती है। 11 सितम्बर से लेकर नवम्बर माह तक संगठन की पुर्नगठन प्रक्रिया चलेगी। जिसमें हर वर्ग को पार्टी की मुख्य धारा से जोड़ना है। कार्यशाला में ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान में सभी वर्गो के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। कार्यशाला के बाद टूण्डला उपचुनाव विधानसभा को लेकर आगामी योजनाओं पर बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा उपस्थित रहे।

Read More »

हेल्मेट का उपयोग आपकी अपनी सुरक्षा के लिये है न कि पुलिस से बचने के लिए-एसएसपी

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा थाना मक्खनपुर पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे हेल्मेट एवं सीट बैल्ट अभियान के अन्तर्गत बुधवार को पचाय बाइक चालकों को हेल्मेट वितरित किये गये। साथ ही सभी दुपहिया वाहन चालकों को शपथ भी दिलायी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने आमजन को हेल्मेट व शीट बैल्ट एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हेल्मेट का उपयोग आपकी अपनी सुरक्षा के लिये है न कि पुलिस से बचने के लिये इसका मुख्य उद्देश्य आम-जनमानस को सड़क पर लापरवाही से होंने वाली दुर्घटनाओं से बचाना है। जनपद में समय-समय पर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न अभियान चलाये गये। जिससे यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेल्मेट व शीटबैल्ट लगाने को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इस अवसर पर एआरटीओ शान्तिभूषण पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर, उनि मक्खनपुर, यातायात प्रभारी फिरोजाबाद, पीआरओ एसएसपी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

डीएवी इंटर काॅलेज में बच्चों को वितरित किये गये बैग

फिरोजाबाद। डीएवी इण्टर कॉलेज में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याण योजनाओं के अन्तर्गत कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क वैग वितरण किया गया।
डीएवी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य उपेन्द्रनाथ शर्मा की उपस्थिति में कक्षाध्यापको द्वारा बच्चों को बैग वितरित किये गये। बच्चो को नया बैग मिलने पर उनके चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई। कार्यक्रम में शिक्षक हिमांशु शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, दीपचन्द्र अग्रवाल, मनोज शर्मा, अश्वनी कुमार, सतीश चंद्र, संतोष कुमार, राजेश शर्मा, राजपाल आदि उपस्थित रहे।

Read More »

नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत

मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के गांव आतीपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मायका पक्ष ने पति सहित ससुराल के लोगो के खिलाफ हत्या की थाने में तहरीर दी।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव आतीपुर निवासी सोनू की 20 वर्षीय पत्नी रिक्की कि विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। ससुराल के लोगो ने मायका पक्ष के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। आज सुबह मृृतका के मायका पक्ष थाना उत्तर के न्यूरामगढ़ निवासी मुन्नालाल के घर वालों ने सोनू उसके परिजनों के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर देने की बात कही है।

Read More »

गाय बैज्ञानिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है-महन्त योगी राकेशनाथ

शिकोहाबाद। गौरक्षा दल कमेटी के जिलाध्यक्ष महन्त योगी राकेशनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक नेहा अतिथि गृह के पास बाबा नेमनाथ आश्रम में हुई। जहाॅ कार्यकर्ताओं के अलावा गोपालों ने भी भाग लिया। वही बैठक में गोवशांे के बारे में विचार विर्मश किया गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरक्षा दल के महन्त योगी राकेशनाथ ने कहा कि आये दिन सडक हादसों व ट्रैनों से टकराकर गोवंश काल के गाल में समा जाते है। वही भीड वाले स्थानों पर कुछ अवाक्षनीय लोगों द्वारा गौवंशों को छेड देते है तो वह भयभीत होकर हिंसक होकर इधर-उधर तेज गति से भागते है और जिसके कारण अनेक राहगीर टकराकर घायल हो जाते है ये दुघर्टनायें आये दिन होती है। इसी प्रकार पाॅलिथीन का प्रयोग भी नहीं रूक रहा जो लोग पाॅलिथिन में खाने-पीने की चीज, कूडा व अन्य खाद्य पदार्थ को भरकर यूॅ ही फेंक देते है जिसके कारण गौवंश उसको खा लेते है। जिसके कारण गम्भीर रूप से बीमार हो जाते है।

Read More »