फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा थाना मक्खनपुर पर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे हेल्मेट एवं सीट बैल्ट अभियान के अन्तर्गत बुधवार को पचाय बाइक चालकों को हेल्मेट वितरित किये गये। साथ ही सभी दुपहिया वाहन चालकों को शपथ भी दिलायी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने आमजन को हेल्मेट व शीट बैल्ट एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हेल्मेट का उपयोग आपकी अपनी सुरक्षा के लिये है न कि पुलिस से बचने के लिये इसका मुख्य उद्देश्य आम-जनमानस को सड़क पर लापरवाही से होंने वाली दुर्घटनाओं से बचाना है। जनपद में समय-समय पर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न अभियान चलाये गये। जिससे यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेल्मेट व शीटबैल्ट लगाने को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इस अवसर पर एआरटीओ शान्तिभूषण पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर, उनि मक्खनपुर, यातायात प्रभारी फिरोजाबाद, पीआरओ एसएसपी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एसएसपी ने चैकी ककरऊ कोठी का किया जीर्णोद्वार
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने चैकी ककरऊ कोठी थाना उत्तर के भवन का जीर्णोद्धार कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रबल प्रताप सिंह, सीओ इंदुप्रभा, थाना प्रभारी रामगढ, थानाध्यक्ष उत्तर, पीआरओ एसएसपी, चैकी प्रभारी ककरऊ कोठी, अन्य पुलिस स्टाफ एवं आमजन उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » हेल्मेट का उपयोग आपकी अपनी सुरक्षा के लिये है न कि पुलिस से बचने के लिए-एसएसपी