Friday, November 29, 2024
Breaking News

महागठबंधन का बंद बेअसर, भाजपा विरोधी नारों से गूंजी राहें

कांग्रेस, सपा और रालोद पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार, महंगाई को लेकर किया भाजपा सरकार का विरोध
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। भाजपा सरकार अब चारों ओर से घिरती नजर आ रही है। कभी एससी-एसटी के विरुद्ध लोग लामबंद्ध हो रहे हैं तो अब कांग्रेस, सपा और रालोद के महागठबंधन ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के मूल्यों में वृद्धि, राफेल विमान घोटाले व भ्रष्टाचार के विरोध में रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। महागठबंधन ने भाजपा सरकार को सबक सिखाने की बात कही। वहीं आम जनमानस से भी इस मुहिम से जुड़ने की मांग की। महागठबंधन का भारत बंद बेअसर रहा।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में तीन श्रद्धालु घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कुष्मांडा देवी मंदिर के सामने आज दर्शनों के लिए सड़क पार कर रहे तीन लोग वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र के ग्राम काहलौली निवासी सिया राम के पुत्र शंकर 40 वर्ष शनि 30 वर्ष व भूरा 11 वर्ष आज अपराहन अपनी मां के साथ घाटमपुर कुष्मांडा देवी दर्शन करने के लिए आए थे। वैन से उतरने के बाद सड़क पार करते समय घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रही दूसरी डग्गामार वैन की चपेट में आकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है।

Read More »

दरवाजे जानवर बांधने से मना किया तो की गाली गलौज

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में दरवाजे पर जानवर बांधने से मना करने पर गांव के दबंग उमेश यादव, रणविजय, रामाश्रय, बलवीर अंबोली ने दलित विजयपाल को मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है।

Read More »

दबंगों के आतंक से ग्रामीण मुसीबत में

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रेवना गांव में दबंगों द्वारा शराब पीकर आए दिन ग्रामीणों से की जा रही मारपीट व छीना-झपटी से ग्रामीण आजिज आ गए हैं। उन्होंने आज दोपहर घाटमपुर थाने में पहुंचकर पुलिस से अपनी पीड़ा का इजहार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवना से आए दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की है कि मोहल्ले के दबंग श्याम बाबू, शिवम, शीलू आदि शराब पीकर आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करते हैं तथा झूठा मुकदमा लगाकर फंसा देने की धमकी भी देते हैं। ग्रामीण हामिद अली ने बताया कि बीती रात उक्त लोगों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग मचाया जा रहा था मेरे 15 वर्षीय पुत्र छोटू के साथ उक्त लोगों ने मारपीट की और उसके हाथ में दांतो से काट लिया है। वही ग्रामीण अजमेरी व नाजिर ने मोबाइल फोन छीन लेने की शिकायत की है।
इस अवसर पर रेवना गांव के प्रेम सिंह, राजा, बराती, भुल्लन, गुड्डू, कल्लू, नूर हसन, हामिद अली सहित दो दर्जन ग्रामीण मौजूद थे।

Read More »

सब्जी की गरम पतीली गिरने से बालक झुलसा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा में आज अपराहन खाना बनाते समय खेल रहा दीपक का पुत्र कृष्णा 13 माह खेलते-खेलते गैस चूल्हे पर पक रही सब्जी की हांडी की चपेट में आ गया हांडी उसके ऊपर गिर गई जिससे उसके शरीर में फफोले पड़ गए घायल बालक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उपचार के बाद उसे उर्सला कानपुर भेजा गया है।

Read More »

12 सितंबर को इटर्रा में शिव तांडव आदि कार्यक्रम

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। समाचार पत्र विक्रेता संघ एवं वाजपेई न्यूजपेपर एजेंसी घाटमपुर द्वारा ग्राम इटार्रा में हरतालिका तीज व्रत के अवसर पर कीर्तन शिव तांडव नृत्य एवं राधा किशन झांकी एवं प्रसाद वितरण सहित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सतीश बाजपेई एवं आयोजक टिंकू बाजपेई ने बताया कि ग्राम इटर्रा स्थित रामलीला मैदान में 12 सितंबर बुधवार को सुबह 11ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Read More »

नाराज आशा बहुओं ने किया धरना प्रदर्शन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आशा बहुओं के साथ बुरे बर्ताव को लेकर नाराज आशा बहुओं ने धरना प्रदर्शन कर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आशा बहुओं द्वारा लाए जाने वाली महिला लाभार्थियों के लिए अस्पताल में पर्चा एवं जांच हेतु अलग से व्यवस्था कराए जाने की मांग की है और दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Read More »

पुल बनाने के वादे से मुकरने पर ग्रामीणों में आक्रोश

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती 25 अगस्त को ग्राम कोहरा स्थित नोन नदी में 13 वर्षीय कक्षा आठ का छात्र निखिल सिंह परमार स्कूल जाते समय नदी में डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था जिन्हें समझाने पहुंचे स्थानीय तहसीलदार अवनीश कुमार ने नदी पर पुल बनवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत करवाया था। जिसकी नाप जोक भी कर ली गई थी। ग्रामीणों द्वारा कोई कार्यवाही होते ना देख उन्होंने पी.डब्लूडी. विभाग से संपर्क किया गया। बताया गया कि शासनादेश के अनुसार यदि 5 किलोमीटर के दायरे में कोई पुल निर्माणाधीन है तो वहां पुल नहीं बनेगा और विभाग द्वारा पुल बनाने से इनकार कर दिया गया। इस बात से नाराज ग्राम कोहरा निवासी बार एसोसिएशन घाटमपुर के महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार ने बताया कि कोहरा सहित एक दर्जन गांवों के बच्चे मजबूरी में नदी पार कर पढ़ने जाते हैं।

Read More »

शंका में चापड़ से पत्नी की हत्या

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम लहुरी मऊ में पति पत्नी के बीच में शंका को लेकर झगड़ा इतना बड़ा कि पति ने चापड़ से पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आला कत्ल को कब्जे में लेकर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम लहुरी मऊ निवासी रामदास का पुत्र सुरेंद्र मुंबई में पेंटिंग का काम करता है। सुरेंद्र कुछ दिनों पूर्व गांव आया था। बताया जाता है कि सुरेंद्र अपनी पत्नी राममूर्ति 32 वर्ष के चाल चलन को लेकर शक करता था। आज अपराहन करीब 4ः00 बजे पति पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ने पर पति सुरेंद्र ने पत्नी राममूर्ति के ऊपर चापड़ से हमला कर उसकी गर्दन काट दी जिससे राममूर्ति की मौके पर मौत हो गई। हत्या के बाद पति घटनास्थल से भाग निकला। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने आला कत्ल चापड़ को कब्जे में लेकर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। मृतिका की शादी करीब 13 वर्ष पूर्व सुरेंद्र के साथ हुई थी। जिससे उसके अंकित 4 वर्ष शिखा(उ) वर्ष व शिवा 8 माह 3 बच्चे हैं पुलिस हत्यारे पति की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं मृतका के पुत्र अंकित ने पुलिस को बताया कि पापा ने झगड़े के बाद चापड़ से हमला कर मम्मी की हत्या कर दी है।

Read More »

किस इंजीनियरिंग से सड़क बनती है कि एक साल में उखड़ जाती है ?

नाराज कमिश्नर ने किया जवाब-तलब
मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। ’वह कौन सी इंजीनियरिंग है कि सड़क बनी नहीं कि एक साल में वह उखड़ने लगती है।’ यह जवाब-तलब किया विंध्याचल मण्डल के कमिश्नर मुरलीमनोहर लाल ने एनएच, पीडब्ल्यूडी के एसई, इलाहाबाद से कमिश्नर ने फोन करके जब उनसे पूछा तो वे समुचित उत्तर नहीं दे सके। जन-असुविधा की शिकायत से नाराज कमिश्नर ने सख्त पत्र उन्हें लिखकर बाई पास रोड (शीतला मन्दिर से नटवा तिराहा तथा यहाँ से अष्टभुजा तक) की हाले-दुर्दशा को फौरन ठीक करने का निर्देश दिया।

Read More »