Thursday, November 28, 2024
Breaking News

पेंशनर्स दिवस का आयोजन आगामी 17 दिसम्बर को

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में आगामी 17 दिसम्बर 2017 को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट स्थिति बचत भवन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार पेंशनर्स दिवस में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष भी प्रतिभाग करेंगे ताकि पेंशनर्स की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षयों द्वारा किया जाता है, की भी सुनवाई हो सके, साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि जो कार्यालयाध्यक्ष आयोजन में स्वयं प्रतिभाग नहीं करते हैं, उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर शासन को सूचित किया जाये।  पेंशनर्स दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारी, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग व विद्युत विभाग के पेशनर्स संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, जिनके साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा अन्य कार्यालयाध्यक्ष पेंशन स्वीकृति एवं भुगतान की प्रक्रिया में आने वाली कठिनाईयों तथा शासन द्वारा लागू की गई ई-पेंशन प्रणाली के क्रियान्वयन के तकनीकी पक्ष पर चर्चा करेंगे।

Read More »

कौशल विकास जागरूकता रैली का आयोजन 15 को

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला समन्वयक डी0पी0एम0यू0 रायबरेली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि कौशल विकास मिशन के स्थापना समारोह के अवसर पर डी0पी0एम0यू0 रायबरेली द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसके अन्तर्गत 15 दिसम्बर 2017 को कौशल विकास जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा, सांसद आदर्श ग्राम जगतपुर उड़वा एवं डीह जगदीशपुर में मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा, अन्त्योदय ग्रामों में भी मोबिलाईजेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इण्टर मीडिएट विद्यालयों में 15 से 20 दिसम्बर 2017 तक ओरिएन्टेशन सत्र का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न चैराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन तथा होर्डिंग्स, बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

Read More »

एन्टी भू-माफिया से सम्बन्धित बैठक सम्पन्नएन्टी भू-माफिया से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन तिलक धारी की अध्यक्षता में आज यहां बचत भवन स्थिति सभागार में एन्टी भू-माफिया एवं अतिक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी न्यायिक राम अभिलाष एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि एन्टी भू-माफिया से सम्बन्धित जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है उन्हें गम्भीरता से लें। शासनादेशों में उल्लिखित दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। इसके अलावा कराये जा रहे कार्यो का एवं मरम्मत सम्बन्धी कार्य पूरा होने के पश्चात सत्यापन अवश्य कराये। वरासत सम्बन्धी कार्यो का पुनर्परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। खतौनी में बिना कोई आदेश के संशोधन न किया जाये। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से सम्बन्धित बीमित परिवारों को आधार से लिंक करायें।

Read More »

श्रीमद्भागवत्गीता रहस्य जनपद स्तरीय गायन प्रतियोगिता आयोजित हुई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मेस्टन रोड स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय में शिक्षा विभाग उ0 प्र0 द्वारा आयोजित लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा रचित ”श्रीमद्भागवत्गीता रहस्य जनपद स्तरीय गायन प्रतियोगिता“ का सफल आयोजन अशोक कुमार गुप्ता (मण्डलीय उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएँ) के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि नवीन भारत के निर्माण के लिए हमें मुक्त चिन्तनशील होकर आपसी वैमनस्य समाप्त कर मानव मात्र के हृदय में प्रेम की भावना जगाने का प्रयास करना है। हम भारतीयों को भारतीय संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। गीता हमें प्रत्येक परिस्थिति में समान रहना सिखाती है जब हम अहंकार से दूर होंगें तभी मानव मात्र से प्रेम करेंगें। ईश्वर के प्रति पूर्णासक्ति रखते हुए कर्म ही धर्म है ऐसा मानकर मन को अपना दास बनाकर रखना चाहिएए क्योंकि हम मन के स्वामी हैं। गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है फल की आशा त्याग कर कर्म करना चाहिये। जब युद्ध का क्षेत्र हो तो ऐसे समय में बुद्धि विपरीत हो जाती है ऐसे समय में श्रीकृष्ण जी ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। गीता एक पावन ग्रंथ है। गीता बच्चों, युवकों व वृद्धों सभी के लिये एक उपयोगी ग्रंथ है जिसके अध्ययन के उपरान्त हम समग्र रुप से जीवन यापन कर सकते हैं।

Read More »

पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का किया आयोजन

कानपुरः प्रियंका तिवारी। एसएन सेन बालिका पीजी काॅलेज के तत्वावधान में प्राचार्य डाॅ पूर्णिमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में डाॅ प्रीति सिंह ने बताया कि श्रंखला विविधा-2017 के 9 वें दिन एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज कानपुर के विज्ञान संकाय ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें जेनेटिक्स बाॅयोक्नोलाॅजी मालीकूलर बाॅयोलाजी तथा टाॅक्सिकोलाॅजी विषयों पर छात्रों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन लिये। उन्होंने बताया कि पावर प्वाइंट एक साॅफ्टवेयर हैं। जिस में विभिन्न स्लाइडों व चित्रों के द्वारा विषय को भली- भांति समझाया जा सकता है। यूं तो कंप्यूटर जगत में इस तकनीकि का प्रचलन काफी समय से है। परंतु विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के छात्रों के लिए या एक नया प्रयास है। जिसमें 7 महाविद्यालयों के 20 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्जलन के साथ की प्राचार्य डाॅ पूर्णिमा त्रिपाठी, सचिव पीके सेन, सचिव शुभ्रो सेन ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ संध्या सिंह ने विषय प्रवर्तन कर विभिन्न महाविद्यालय ओर से आए छात्र -छात्राओं ने प्रेजेंटेशन के लिये आमंत्रित किया।

Read More »

किसान के फार्म हाउस पर अचानक पहुॅचे जिलाधिकारी

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने उप कृषि निदेशक महेन्द्र सिंह के साथ ऊँचाहार विकास खण्ड के तिवारीपुर के पास मियांपुर ग्राम में किसान जेपी सिंह के फार्म हाउस पर पहुँचे। जिलाधिकारी ने वहाॅ पहुँचकर किसान जेपी सिंह से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की। जेपी सिंह ने बताया कि हम एक ही खेत में लगातार तीन फसल उगाते है। सभी प्रकार की सब्जियों के उत्पादन में बर्मी खाद का प्रयोग किया जाता है, कीटनाशक दवाओं का बिल्कुल प्रयोग नहीं किया जाता है। जेपी सिंह द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गयी कि मदर डेयरी के अलावा अन्य डेयरी के आने से किसानों को दूध की कीमत सही मिलेगी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिये कि इस समस्या का निवारण तत्काल कराये।

Read More »

कहीं पानी फैकने के उपकरणों ने दिया घोखा तो कहीं गैस सिलेण्डरों में कम निकला पाउडर

खराब व सही उपकरणों को चैक करने के लिए ही कराया गया था माॅकड्रिल- सीएमएस

फिरोजाबादः श्री कृष्ण चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में आग लगने का माॅकड्रिल किया। उपकरणों के साथ आग के संसादन खराब निकले। सीएमएस के कहा कि जांच के लिए ही उक्त कार्यक्रम किया गया था। वही दो दिन से अस्पताल में आग लगने पर कर्मचारियों को क्या करना चाहिये इस के लिए उनको प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है।
जिला अस्पताल में विगत दो दिन से सीएमएस डा0 आर के पाण्डे उनके सहयोगी चिकित्सक डा0 आलोक कुमार द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों को आपात काल के दौरान किसी तरह से निपटना होगा, अस्पताल में आग लगने पर किस तरह अपनी ओर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। इस कार्य के लिए लोगो को जगरूक किया जा रहा था। मंगलवार को अस्पताल के कर्मचारियों को एकत्रित कर कोर्ड ब्लू, कोर्ड रेड, कोर्ड पिंक क्या होता है। इन की जानकारी दी गयी आज अस्पताल मैनेजर फयाज मन्सूरी ने स्टाप को कोड ब्लू के बारे में बताया कि हृदयगति इर्मेजेन्सी के समय बोलते है। कोड रेड ब्लास्ट, आगजनी होने पर कहते है। वही कोई बच्चा अस्पताल से गुम होता है जो उसको कोर्ड पिंक कहते है। जानकारी देने के बाद बुधवार को फायर स्टेषन से आये उ0 नि0 लाखनसिंह सहयोगी का0 सचिन शर्मा, चालक पीतमसिंह ने अस्पताल में कोर्ड रेड के दौरान माॅकड्रिल किया। उसी समय अस्पताल में आग पर काबू पाने के लिए लगाये गये उपकरणों में कहीं गैस नही तो पानी की बोछार के लिए पाइप की सील खराब निकली। जिसके कारण कार्यक्रम पूर्ण रूप से नही हो सका।

Read More »

छात्रा को जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए लूटा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड चैराहा पर दिन दहाड़े एक छात्रा को जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए कुछ लोग उसका पर्स लेकर भाग निकले अचेत छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा बीएड की परीक्षा देने के लिए नगर के एसआरके कालेज आयी हुई थी।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव भीकनपुर सदासुख निवासी कोमलसिंह की 24 वर्षीय पुत्री कु0 राखी नगर के एसआरके महा वि़द्यालय में बीएड की परीक्षा देने के लिए टैम्पों द्वारा आ रही थी। जैसे ही छात्रा जलेसर रोड चैराहा पर दोपहर के समय उतरी ही थी कि उसी दौरान कुछ लोगों ने छात्रा के चेहरे पर एक रूमाल में रखा नशीला पदार्थ डाल दिया।

Read More »

खेलों में नियमित रूचि लेकर कर सकते है सर्वागीण विकास: प्रधानाचार्य

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। पातेपुर के पास गुजराई गांव में स्थित पं. काशी प्रसाद त्रिवेदी इंटर कालेज के प्रागढ़ में आयोजित विनर मार्शल आर्ट प्रतियोगिता पुरस्कार/प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कालेज के प्रधानाचार्य बाबू सिंह यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न खेल कूद आदि के नियमित अभ्यास जिसमें जूडो कराटे आदि खेलों में रूचि लेकर खेल के अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से हम जनपदीय, प्रदेशस्तरीय, राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो खेल से आत्मरक्षा भी आसानी की जा सकती है। सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा विगत माह कालेज में विन्टर कराटे प्रशिक्षण एक माह का कैम्प का आयोजन के उपरांत जूडो कराटे में प्रशिक्षित हुए छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रबन्धक व धावक केएस चैहान तथा समाजसेविका कंचन मिश्रा, जिला क्रीडाधिकारी सुनील भारती ने कालेज में छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि खेलों के साथ बच्चों को शिक्षा को भी मन से ग्रहण करना चाहिए। सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम को विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रागढ़ व हाल सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान को उपलब्ध कराया तथा ब्लेकबैलट होल्डर अध्यक्ष शीतल पाल व सचिव मो. साजिद द्वारा इंटर की छात्र एव छात्राओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण कक्षायें समाप्त होने के उपरांत या पहले दिया गया जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी वाधित नही हुयी तथा आत्मरक्षा का गुरू भी सीखा जो कि एक प्रशसनीय कार्य है। कालेज के बच्चें कालेज प्रागढ़ में जुडो कराटे के जनक ब्रूसली के दाव पेच, हू हा किंग फो आदि बच्चे करते दिखायी पडते है, जो शरीर को क्रियाशील रखने व आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे विधा का सीखना पढ़ाई के साथ साथ छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिसका मुख्य उद्ेश्य युवा ब्लेकबैलट होल्डर प्रशिक्षक व प्रशिक्षिका का है। जूडो खेल से आत्मरक्षा भी आसानी की जा सकती है। खेलों के साथ बच्चों को शिक्षा को भी मन से ग्रहण करना चाहिए।

Read More »

साहब! प्लाट के सामने ग्राम प्रधान ने खुदवाया नाला

हाथरसः जन सामना संवाददाता: थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मौहारी में ग्राम प्रधान की दबंगई व झगड़ा फसाद करने तथा प्लाट के सामने नाला खुदवाये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।
गांव मौहारी निवासी दानवीर सिंह पुत्र गजराज सिंह ने आज जिलाधिकारी से शिकायत करते हुये शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा लगभग 2 माह से उसके प्लाट के सामने 5 फुट चैड़ा व 5 फुट गहरा नाला खुदवा कर डाल दिया गया है, जिसमें कभी भी गांव के बुजुर्ग, बच्चे व महिलाओं के गिरकर घायल होने की प्रबल संभावना है। नाले को पक्का कराये जाने को ग्राम प्रधान द्वारा धन की मांग की जा रही है।

Read More »