Sunday, November 17, 2024
Breaking News

नगर शिक्षा कार्यालय पर हुई बैठक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर शिक्षा कार्यालय पर हुई बैठक में यूडीआईएस को भरने संबंधी बैठक में विद्यालय से कहा कि प्री प्राइमरी की मान्यता बढ़ाने के लिए विद्यालयों को एक पत्र बेसिक शिक्षा विभाग को देना है उस पत्र के जरिये विभाग द्वारा प्री प्राइमरी को टिक कर दिया जाएगा। जिससे विद्यालय में आरटीई के तहत एडमिशन लेने का अधिकार मिल जाएगा और आगे कहा कि जब तक नकपे नहीं भरा जाएगा तब तक टीसी काउंटर साइन नहीं की जाएगी बीएसए ऑफिस से आये कर्मचारी ने स्कूल वालों को आतंकवादी तक की संज्ञा दे दी। इन मुद्दों पर स्कूलों ने एक स्वर से विरोध दर्ज कराया है और इस संदर्भ मे जिलाधिकारी से अपनी शिकायत दर्ज करने की अपील की है। ये अधिकारी नहीं सुनते हैं तो इस संदर्भ में विधायक, सांसद, बेसिक शिक्षा के अध्यक्ष, बेसिक शिक्षा सचिव ओर मुख्यमंत्री को भी इस प्रकरण से अवगत कराया जाएगा। कुछ सूत्रों से यह भी पता लगा है कि कुछ विद्यालय की मान्यता पूरे मानक न होने पर भी उसको मान्यता दी गई है।

Read More »

मथुरा में आधा दर्जन कोविड पॉजिटिव और मिले

⇒एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। आधा दर्जन कोविड पॉजिटिव और मिलने से मथुरा जनपद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 23 हो गई है। मंगलवार को जिन छह मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है, उनमें पांच महिला और एक पुरुष है। शहर की आशापुरी कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय किशोरी, भैंस बहोरा निवासी 45 वर्षीय महिला,राधा पुरम कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय महिला,चंद्रपुरी निवासी 61 वर्षीय महिला और गोवर्धन निवासी 44 वर्षीय महिला है। जबकि मोती नगर नवादा निवासी 25 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक 26 हजार 504 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 4 हजार 796 स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए। जबकि 21 हजार 278 ने घर पर आइसोलेट रहकर खुद को स्वस्थ किया। जबकि 406 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई थी।

Read More »

अग्नि सुरक्षा विभाग ने बच्चों को आग से बचाव की दी जानकारी 

ऊंचाहार, रायबरेली। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सीआईएसएफ की अग्नि सुरक्षा विभाग टीम ने सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी ऊंचाहार में सजीव प्रदर्शन किया। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने आग लगने के कारणों एवं उससे बचाव के तरीके विद्यालय के विद्यार्थियों और आचार्य के समक्ष सजीव प्रदर्शन करके बताए। इंस्पेक्टर श्रीराम सुरेश ने कितने प्रकार की आग होती है और उससे हम किस-किस प्रकार से बचाव कर सकते हैं। इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

Read More »

साइबर सेल में नियुक्त महिला आरक्षी को सराहनीय कार्य हेतु एसपी ने किया सम्मानित 

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा साइबर सेल रायबरेली में नियुक्त महिला आरक्षी पूजा यादव को कत्तर्व्यनिष्ठा एवं समय से ड्यूटी करने, पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्यवाही करने जैसे सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उक्त महिला आरक्षी द्वारा नेशनल साइबर क्राइम ट्रेनिंग का पूरी ईमानदारी से कोर्स किया गया।

Read More »

नामांकन के दौरान उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। ज्ञात हो कि प्रथम चरण के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में 01 नगर पालिका परिषद रायबरेली तथा 09 नगर पंचायतों (लालगंज, डलमऊ, ऊँचाहार, सलोन, परशदेपुर, नसीराबाद, महराजगंज, बछरावां व शिवगढ़) के अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन सम्बन्धित नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ है, जिसको लेकर प्रशासन भी तैयार है और प्रत्याशी भी। परंतु नामांकन के दौरान यह देखने को मिल रहा है कि जनपद में अधिकांश जगह धारा १४४ , आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है।

Read More »

रामलीला चौराहा एवं हनुमान रोड बाजार समिति का हुआ गठन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर द्वारा रामलीला चौराहा एवं हनुमान रोड बाजार समिति का गठन किया गया। महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने रामलीला चौराहा एवं हनुमान रोड बाजार समिति का गठन करते हुए कुलदीप बाजपेई उर्फ डब्बू को अध्यक्ष, शिवकुमार अग्रवाल महामंत्री, अजय शिवहरे महामंत्री, सुभाष शर्मा वरिष्ठ संरक्षक, अजय पोरवाल वरिष्ठ संरक्षक, विजेंद्र पाल सिंह वरिष्ठ संरक्षक, नरेश गौतम, मुकेश चौहान, हर्ष गुप्ता को संरक्षक मनोनीत किया। वहीं सुनील कुमार परमार कोषाध्यक्ष, राधा किशन शर्मा सह कोषाध्यक्ष, विवेक उपाध्याय, सोनू वरिष्ठ, रामकुमार शर्मा, प्रदीप गुप्ता, कपिल जिंदल, जितेंद्र ठाकुर को उपाध्यक्ष, मुकेश सैनी, प्रियांशु शर्मा, ओमकांत बघेल, अजीत गोलू, अंकुर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह को सचिव, गौरव तिवारी एडवोकेट को कानूनी सलाहकार बनाया गया।

Read More »

विकास भवन में मास्टर ट्रेनर्स की हुई परीक्षा

फिरोजाबाद। सिविल लाइन दबरई में विकास भवन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को अत्यंत दक्षतापूर्ण एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण दीक्षा जैन मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी कार्मिक अधिकारी फिरोजाबाद की अध्यक्षता एवं आशीष कुमार पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद के निर्देशन में आयोजित किया गया। सभी मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक प्रधानाचार्य अशोक अनुरागी एवं एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया।

Read More »

नामांकन के आखिरी दिन जिला मुख्यालय पर रही चहल-पहल

⇒भाजपा व कांग्रेस सहित मेयर पद के लिए कुल नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन
फिरोजाबाद। जिला मुख्यालय पर मेयर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के नामांकन करने वालों की भीड़ लगी रही। सोमवार को मेयर पद के लिए भाजपा व कांग्रेस सहित नौ प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी कामिनी राठौर का नामांकन दाखिल कराने को प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, निकाय चुनाव प्रभारी एवं एमएलसी डा. गोपाल अंजान, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, चुनाव प्रभारी सत्यवीर गुप्ता के साथ अंदर प्रवेश किया। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

Read More »

नगर निगम ने अक्षय तृतीया, ईद उल फितर की शुरू की तैयारी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। आगामी अक्षय तृतीया एवं ईद उल फितर के दृष्टिगत नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा नगर निगम मथुरा वृन्दावन के सभी अधिकारियों के साथ नगर निगम कार्यालय में बैठक की गयी। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर उपस्थिति अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये। अक्षय तृतीया पर श्री बांके बिहारी मन्दिर, सप्त देवालयों, श्री द्वारिकाधीश मन्दिर, श्रीकृष्ण जन्म स्थान, प्रेम मंदिर आदि प्रमुख मन्दिर पर तीन शिफ्टों में सफाई करने के साथ मुख्य मार्गों पर स्थित डलाव घरों को भी तीन शिफ्टों में साफ कराया जाएं।

Read More »

सपा, रालोद ने उतारे संयुक्त प्रत्याशी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। समाजवादी पार्टी और रालोद ने नगर निकाय चुनाव में संयुक्त प्रत्याशी उतारे हैं। नगर निगम वार्ड नम्बर 43 से पंडित लीला प्रधान गणेशरा ने हैंड पंप के चुनाव चिन्ह पर राष्ट्रीय लोक दल, समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। रमेश सैनी ने अपने समर्थकों के साथ मथुरा नगर निगम चुनाव में महापौर के पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। लोकेश कुमार राही ने वार्ड नंबर 20 मथुरा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद के लिए नामांकन किया है।

Read More »