Saturday, November 30, 2024
Breaking News

राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की घोषणा,कांग्रेसियों ने जताया हर्ष

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की घोषणा की गई है। जिसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हैं।उन्होंने कहा कि प्रियंका ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में 2022 में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनती है। तो यहां भी 2004 से पहले की पेंशन योजना लागू होगी।

Read More »

मेयर महादेव नगर, हरीनगर में चल रहे निर्माण कार्यो का लिया जायजा

फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर नूतन राठौर द्वारा गुरूवार को महादेव नगर, हरीनगर में चल रहे सड़क, नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होनें निर्माण कार्य का बारीकियों से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गेंदालाल राठौर के अलावा निगम अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

खेल के माध्यम से अपना और देश का नाम रोशन कर सकते है-राहुल चोपड़ा

फिरोजाबाद। कोरोना काल के बाद सरकार के आदेशों के बाद खुले स्कूल कॉलेजों मे पढ़ रहे बच्चों में आत्मविश्वास भरने एवं शारिरिक व मानसिक दवाब कम करने के लिये किड्स कार्नर सीनियर सैकंण्ड्री स्कूल प्रशासन के द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छाओ-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।  किर्ड्स कार्नर सीनियर सैकण्ड्ररी स्कूल के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का शुभारम्भ स्कूल के सीईओं विख्यात भटनागर ने विद्यालय की संस्थापिका सुखरानी भटनागर के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में आये मुख्य आतिथि खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें शारिरिक एवं मानसिक दोनो की रूप में स्वस्थ रखते है।

Read More »

मिशन इंद्रधनुष 4.0 को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला

हाथरस । मिशन इंद्रधनुष को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर है। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राणिनीति तैयार की जा रही है, जिसके तहत शहर के एक निजी होटल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आईएमईआई पर आयोजित कार्यशाला के दौरान सीएमओ डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ ने मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए जोर दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि आईएमआई चलने से पहले हमें एक बार पुनः 0 से 2 साल तक के बच्चों का सर्वे कराना होगा।

Read More »

अधिवक्ता परिषद पहुँची कृष्णा यादव के घर

हाथरस। अधिवक्ता परिषद इकाई हाथरस की ओर से जिला अध्यक्ष प्रेम दत्त गौतम जी के नेतृत्व में अधिवक्ता परिषद के पैनल ने स्व. कृष्णा यादव हिन्दू वादी गौ रक्षक के परिजनों से मुलाकात की तथा इस विकट परिस्थिति में ढाँढस बंधाया इस पैनल में गिरिश रावत , दिनेश यादव जी, देवकांत कौशिक  मुकेश चतुर्वेदी , ममता कौशिक जी रमेश चंद्र शर्मा जी ने स्व कृष्णा यादव जी को न्याय दिलाने के लिए भरोसा दिलाया।

Read More »

अनियंत्रित टेंपो ने टिर्री रोंदा, कई लोग जख्मी

हाथरस। अलीगढ़ पर एक तेज तफ्तार टेंपो ने सामने से टिर्री को रौंद दिया। टिर्री कई कला खाकर पलट गई। घटना में टिर्की और टेंपो में सवार कई लोग जख्मी हो गये।जानकरी के मुताबिक एक तेज रफ्तार टेंपो हाथरस से अनियंत्रित गति से चल रहा था। बताते है, उसमें सवार लोगों ने चालक को अधिक गति ना करने के लिए टोका था, लेकिन चालक नादानी के चलता टेंपो की यह तेज गति सासनी मंडी गेट पर जाकर एक हादसे में बदल गई। क्योकि एक तेज आवाज के टेंपो की टक्कर से सासनी की ओर से हाथरस आ रही सबारियों भरी कई कला खाकर पलट चुकी थी। मौके पर चीख़-पुकार मच गई। कफी संख्या में मौके पर पहुचे लोगों ने टिर्की और टेंपो के लोगों निकाला।

Read More »

यूक्रेन में फंसे सादाबाद के कई छात्र-छात्राएं, अभिभावकों ने पीएम मोदी को ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार

सादाबाद। यूरोपीय देश यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला कर युद्ध शुरू किए जाने से जहां वैश्विक स्तर पर भारी उथल-पुथल एवं खलबली मच गई है। वहीं ऐसे में तमाम भारतीयों के साथ जनपद हाथरस के भी कई छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंस गए हैं और उनके परिजनों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री से गुहार लगाकर यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं को सकुशल घर वापसी लाने की गुहार लगाई है।ज्ञात रहे कि विश्व की दूसरी महाशक्ति रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है और दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ गया है तथा इस युद्ध के कारण तमाम देशों के नागरिक यूक्रेन में फंस गए हैं और इनके साथ ही हजारों भारतीय लोग एवं छात्र छात्राएं भी यूक्रेन में फंस गए हैं और इन भारतीयों में जनपद हाथरस के भी कई छात्र-छात्राएं हैं।

Read More »

छात्र की छात्रवृत्ति से रुपए निकालने का लगाया आरोप

सादाबाद| थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव मढाभोज का किशोर सादाबाद राया रोड स्थित आरबीएस इंटर कॉलेज के 12वीं कक्षा का छात्र है।उक्त छात्र ने 14 फरवरी को गोविंद जन सेवा केंद्र शिव प्लाजा में अपना खाता चेक करवाया तो लोकवाणी संचालक ने उसका अंगूठा मशीन पर लगवाया। संचालक बोला तुम्हारे खाते में ₹135 हैं, तो उक्त छात्र को शक हुआ और उसने दूसरी लोकवाणी पर चेक कराया तो दूसरी लोकवाणी वाले ने कहा कि तुम्हारा अंगूठा मशीन पर नहीं आ रहा है।

Read More »

शीतग्रह में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने पाया काबू

सादाबाद | तहसील क्षेत्र आलू उत्पादन के लिए जहां प्रमुख क्षेत्र है वहीं क्षेत्र में इन आलू के रखरखाव के लिए तमाम कोल्ड स्टोरेज भी है तथा खेतों में जहां आलू की खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। वहीं कोल्ड स्टोरेज ओं को मैं भी आलू रखने का कार्य शुरू हो गया है और ऐसे में आज एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लग जाने से जहां भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई, वही कोल्ड स्टोरेज में लाखों रुपए कीमत की मशीनरी जल गई तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंच गई और आग पर जैसे तैसे काबू पाया उक्त आयोजन की घटना में कोल्ड स्टोरेज में भारी नुकसान बताया जा रहा है।

Read More »

कृषि को आधुनिक और स्मार्ट बनाने बजट 2022 के प्रभावोत्पादक प्रस्तावों को 1 अप्रैल से लागू 

कृषि क्षेत्र को आधुनिक, डिजिटल और स्मार्ट कृषि बनाने बजट 2022 में सुझाए गए सात रास्ते सराहनीय कदम- एड किशन भावनानी

गोंदिया। भारत में कृषि क्षेत्र में पुराने साधनों, संसाधनों, लकड़ी का हल, बैल द्वारा जुताई, खार रोपाई, धान कटाई, भराई इत्यादि अनेक प्रक्रियाएं आदिकाल से ही पौराणिक प्रथाओं के रूप में होती थी। परंतु बड़े बुजुर्गों का कहना है कि समय का चक्र घूमते रहता है और पलों का घेरा, सुख-दुख, पुराना नया, ऊंचा नीचा सभी को घेरे में लेते हुए चलता है!!! ठीक उसी प्रकार यह चक्र आज कृषि क्षेत्र में भी पुरानी आदिलोक से चली आ रही कृषि प्रक्रियाओ को बदलकर आज के नए भारत डिजिटल भारत में स्मार्ट कृषि, डिजिटल कृषि के रूप में लाकर खड़ा कर दिया है!!!

Read More »