Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिशन इंद्रधनुष 4.0 को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला

मिशन इंद्रधनुष 4.0 को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला

हाथरस । मिशन इंद्रधनुष को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर है। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राणिनीति तैयार की जा रही है, जिसके तहत शहर के एक निजी होटल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आईएमईआई पर आयोजित कार्यशाला के दौरान सीएमओ डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ ने मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए जोर दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि आईएमआई चलने से पहले हमें एक बार पुनः 0 से 2 साल तक के बच्चों का सर्वे कराना होगा। तभी हम छूटे हुए बच्चों का वास्तविक संख्या निकाल पाएंगे 28 तारीख तक सभी ब्लॉक अपना माइक्रो प्लान तैयार कर लेंगे। डब्ल्यूएचओ एसआरसी डॉ विकास गुप्ता द्वारा इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारियों के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। एसएमओ डॉ प्रीति रावत द्वारा अभियान के दौरान किन-किन प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखना है सभी चीजों को बारीकी से बताया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश गोयल ने कोल्ड चैन कैसे मेंटेन करना है किस व्यक्ति को कहां रखना है आइस पैक को किस कंडीशन में भेजना है इन सभी बातों को विस्तार से बताया।