Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सावन के पहले सोमवार को भक्तों में दिखा अपार उत्साह

2017.07.10 07 ravijansaamnaजगह-जगह मंदिरों में उमड़े सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु
दुग्ध-बेलपत्री-धतूरा-पुष्प आदि को किया शिवलिंग पर अर्पित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में सावन के पहले सोमवार को लेकर अपार उत्साह दिखा। श्रद्धालु अल सुबह से ही भगवान शिव को खुश करने की तैयारियों में जुटे रहे। हर कोई उन्हें खुश करने के प्रयास में था। किसी ने उपवास रखा था तो कोई सुबह सवेरे मंदिर में दर्शन को जा रहा था। मंदिरों में भी खूब भीड़ उमड़ रही थी। चारों तरफ भक्ति का माहौल था। बताते चलें कि सोमवार का दिन सावन के पहले सोमवार का था। इसी के साथ सावन की शुरूआत हो गयी। 

Read More »

कृपया शोर मत कीजिए सरकार सो रही है-संदीप तिवारी

कहा-जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने पर कांग्रेस करेगी आन्दोलन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी जोन-8 के प्रवक्ता सन्दीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से देश की जनता ने केन्द्र व प्रदेश की बी.जे.पी. सरकार को पूर्ण बहुमत दिया है आज जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। जनता को जिस प्रकार से अपनी लच्छेदार व झूठी बातों में फँसाकर केन्द्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार ने फँसाया, आने वाले समय में जनता बी.जे.पी. को सवक सिखायेगी। जब देश में यू.पी.ए. की सरकार थी उस वक्त बी.जे.पी. उनकी सभी योजनाओं का जमकर विरोध करती थी फिर चाहे मनरेगा हो, न्युक्लियर डील, एफ.डी.आई., जी.एस.टी., आधार हो इन सभी का बी.जे.पी. द्वारा पुरूजोर तरीके से विरोध किया जाता था। परन्तु आज जब बी.जे.पी. सत्ता में है तो यू.पी.ए. की इन्हीं योजनाओं को अपनी बता-बताकर लागू कर रही है। बी.जे.पी. ने नोटबन्दी करके जनता को यह बताया कि इससे आतंकवादियों की आर्थिक मदद बन्द हो जायेगी, काला धन खत्म हो जायेगा तथा नये नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 

Read More »

योगीराज में भी नहीं हो रही फरियादियों की सुनवाई……….

आजम खां के खिलाफ शिवसेना जिलाध्यक्ष ने सात माह पूर्व दी थी तहरीर
तब से लगातार लगा रहे न्याय की गुहार-तीन मंत्रियों से मिलकर भी कराया अवगत
कहा-एफआईआर दर्ज करने के हैं लिखित आदेश-फिर भी किया जा रहा नजरअंदा
बोले-25 को राज्यपाल रामनाईक से मिला है 
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बेशक उत्तर प्रदेश में योगीराज आ गया हो लेकिन अफसोस वाली बात यह है कि आज भी पुलिसिया व्यवस्था उसी ढर्रे पर चल रही है। जिस पर पिछली सपा सरकार में चल रही थी। इसका एक उदाहरण जिले में भी देखने को मिला। जहां पिछले शासनकाल से ही थाने में सपा में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां द्वारा दिये बयान पर आपत्ति जताते हुये एफआईआर दर्ज करने को तहरीर दी गयी जो कि सात माह बीत जाने के बाद सरकार बदलने के बाद भी अभी तक नहीं लिखी गयी। यहां तक कि इससे बदली सरकार के कई मंत्रियों व प्रमुख नेताओं को भी अवगत कराया गया। उनके निर्देश भी दिये गये, इसके बावजूद कोई एफआईआर थाने में नहीं लिखी गयी। बताते चलें यह मामला शिवसेना के जिलाध्यक्ष पं. राजीव शर्मा से जुड़ा हुआ है। जो कि थाना रसूलपुर क्षेत्र पुराना रसूलपुर निवासी हैं। 

Read More »

दरोगा के शराबी पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पिता की मौत के बाद मृतक को मिलने वाली थी नौकरी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र के गांव महराजपुर में एक युवक ने स्वंय को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना नारखी क्षेत्र के गांव महराजपुर निवासी 20 वर्षीय अतुल कुमार पुत्र स्व. रमेशपाल सिंह विगत रात्रि में शराब के नशे में अपनी मां उर्मिलादेवी से झगडा करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर से निकल गया। अर्धरात्रि में गांव से बाहर एक पेड पर रस्सी से झांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को मौके पर पहुची डायल 100 की पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड पिता के पहचान पत्र करने के बाद फोन द्वारा दी गयी। 

Read More »

संदिग्ध हालत में आग से महिला झुलसी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव बढैया नगर में एक महिला संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव बढैया निवासी हरेन्द्र कुमार की 20 वर्षीय पत्नी नीतू आज सुबह संदिग्ध हालत में कपडों में आग लगने से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए पति द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। झुलसी महिला की माने तो वह गैस पर गिरने से झुलसने की बात कह रही थी। लेकिन उसका भाई पति-पत्नी में कहासुनी होने पर आग लगाने का प्रयास करने की बात कही है। अस्पताल प्रशासन द्वारा इलाका पुलिस को घटना से अवगत कराया। महिला का मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज कराये गये।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत 3 दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

2017.07.10 04 ravijansaamnaअन्त्योदय मेले व प्रदर्शनी में लक्ष्य अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, लक्ष्य को प्राप्त करने का पं. दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र की बारीकियों से आमजन बताया गया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अमरौधा ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम का विधायक विनोद कटियार में ,सीडीओ केदारनाथ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण श्रृद्धासुमन अर्पित कर किया और कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का सपना गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास संभव है। 

Read More »

वृक्षों का रोपण कर बड़े बुजुर्गो को किया गया याद

2017.07.10 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रूरा रोड पर घंघरिया बाबा आश्रम एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर में सावन के माह के पर्व पर पुजारी हनुमानदास व उनके भक्तों द्वारा बड़े बुजुर्गो व गुरू को याद कर आम, नीम, जामुन आदि के वृक्षों का रोपण किया गया। साथ ही भक्तों द्वारा वृक्षों के लाभ की जहां जानकारी दी गयी वहीं बड़े बुजुर्गो का जो व्यक्ति व समाज याद करता है उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर रचनात्मक व सकारात्मक कार्यो की ओर बढ़ते है तो ऐसे व्यक्ति व समाज का अवश्य ही विकास होता है। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने भी इस मौके पर आम के वृक्ष का रोपण किया तथा कहा कि वृक्षों से ही समुचित प्राणी जगत का जीवित है।

Read More »

किसानों को कृषक ऋण मोचन योजना से लाभांवित करें: डीएम

2017.07.10 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी एसडीएम, सीडीओ, बीडीओ, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक आदि को निर्देश दिये है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फसली ऋण से संकटग्रस्त किसानों को तत्कालिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लघु एंव सीमान्त किसानों के लिए ऋण मोचन योजना बनायी गयी है। यदि किसान के पास आधार है तो संबंधित बैंक शाखा से सम्पर्क कर अपने ऋण खाते को आधार से लिंक कराने हेतु अपने आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ सहमति तीन दिन के अन्दर उपलब्ध कराने का कष्ट करें, यदि नजदीकी सहज जनसेवा केन्द्र/सुविधा केन्द्र से आधार कार्ड तत्काल बनवाकर तीन दिन के भीतर अपने ऋण खाते से लिंक करा लें, जिन कृषकों के पास आधार कार्ड नही है या ऋण खाते से लिंक नही कराया है उन कृषकों के ऋण माफी पर विचार नही किया जायेगा। अतः वह कर्ज माफी की सुविधा से संचित हो सकते है। अतः किसान भाईयों से अनुरोध है कि उल्लिखित बिन्दुओं पर विचार कर अपना अधार नं. बैंक ऋण खाते से लिंक करायें जिससे अधिक से अधिक कृषकों को ऋण मोचन योजना से लाभाविंत किया जा सके। 

Read More »

सभी विभागों 48 घंटे के अंदर आईजीआरएस पोर्टल पर आयी शिकायतों का निस्तारण करें

2017.07.09 02 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज जनपद की शिकायतों की समीक्षा जिले के समस्त विभागों और अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले वाले विभागों के अधिकारियों का वेतन रोकते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिया। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कहा कि जनता के समस्याओं का निस्तारण सभी अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें। उन्होंने कहा कि जनता से सीधे जुड़े विभाग हर हाल में प्रातः 9 बजे 11 बजे तक समस्याओं को सुने और ज्यादा से ज्यादा समस्या उसी दिन निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें तथा शिकायतकर्ता को निस्तारण के उपरान्त उसे कार्रवाई से अवगत भी करायें। 

Read More »

उधारी के पैसे मांगने पर की पिटाई

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र बाघपुर निवासी खुशनवी पत्नी नफीस ने पुलिस को बताया कि उसने पिता जी से पचास हजार रुपये तीन साल पहले अपने देवर को दिलाये थे। पैसे वापस मांगने पर देवर पूतन पुत्र मोहम्मद अली व जेठानी मीना पत्नी जाफर अली व जाफर अली पुत्र मोहम्मद अली आये दिन मारपीट करते है। बीते दिन वह अपने पति नफीस जो विकलांग है। उसी से बात चीत कर रही थी कि पीछे से आये देवर पूतन ने लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Read More »