Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्षों का रोपण कर बड़े बुजुर्गो को किया गया याद

वृक्षों का रोपण कर बड़े बुजुर्गो को किया गया याद

2017.07.10 02 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रूरा रोड पर घंघरिया बाबा आश्रम एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर में सावन के माह के पर्व पर पुजारी हनुमानदास व उनके भक्तों द्वारा बड़े बुजुर्गो व गुरू को याद कर आम, नीम, जामुन आदि के वृक्षों का रोपण किया गया। साथ ही भक्तों द्वारा वृक्षों के लाभ की जहां जानकारी दी गयी वहीं बड़े बुजुर्गो का जो व्यक्ति व समाज याद करता है उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर रचनात्मक व सकारात्मक कार्यो की ओर बढ़ते है तो ऐसे व्यक्ति व समाज का अवश्य ही विकास होता है। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने भी इस मौके पर आम के वृक्ष का रोपण किया तथा कहा कि वृक्षों से ही समुचित प्राणी जगत का जीवित है।अतः अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण व संरक्षण कार्य में आगे आये। महंत बाबा हनुमानदास जी व उनके शिष्य दीपू, विकास सचान, बबलू संखवार, सद्बन गुप्ता, गौरी गुप्ता, अशोक गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार, रामगोपाल कुशवाहा आदि सहित लोक गायक द्वारा वृक्षों व बड़े बुजुर्गो के सम्मान में उनकी यादों व विचारों व्यक्त किया गया। लोक गायक द्वारा गीतों के माध्यम से सावन का महीना एक अच्छा और खुशनुमा माह बताया गया। यह माह वृक्षारोपण व उसके संरक्षण के लिए अन्य माह से अच्छा होता है। इस माह में वृक्ष व पौधे अधिक रोपे जाते है।