हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिंदू परिषद द्वारा महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की पीट-पीट कर की गई हत्या के बाद दोनों अमर संतो स्वर्गीय कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज एवं स्वर्गीय सुशील गिरी जी महाराज एवं उनके चालक स्वर्गीय निलेश तेलगड़े को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे भारत के साथ हाथरस जिले में भी विहिप द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और विहिप के कार्यकर्ताओं द्वारा लाॅकडाउन में नियमों का पालन करते हुए दोनों संतों को अपने परिवारों के साथ घर पर ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों में अपने अपने परिवारों के साथ तीन दीपक जलाए गए और विजय महामंत्र श्री राम जय राम का 13 बार जप कर दो मिनट का मौन रखा गया और शांति मंत्र द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विभाग अध्यक्ष राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सूर्यवंशी, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया एड., शहर अध्यक्ष मनोज वाष्र्णेय, पदम सिंह, चौधरी रमेश चंद, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, प्रशांत मिश्रा, प्रवीन खंडेलवाल, सुरेंद्र सिसोदिया, अनिल कूलवाल, रजनीश वर्मा तथा मुरसान में अध्यक्ष रामप्रकाश प्रधान, मंत्री प्रेम सिंह आदि द्वारा अमर साधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राष्ट्रहित में बिना अनुमति न दें अजान-हाजी रिजवान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से वार्ता कर जनपद में अजान पर लगी पाबंदी को हटाने की मांग की है।
मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी व डा. रईस अहमद अब्बासी के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता की गई और कहा गया कि अजान पर शासन के आदेश पर पाबंदी लगा रखी है। इससे अहले मुस्लिम समाज के लोगों को इस पाक रमजान के महीने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि पांचों वक्त की अजान के लिए अनुमति दी जाए। जिससे कि रोजा इफ्तार व शहरी में लोगों को कोई परेशानी न हो।
हिन्दू युवा वाहिनी ने सफाई नायकों का किया सम्मान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना जन सेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्यरत सफाई नायकों का हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया और शहर के मेंडू गेट पर हिंदू युवा वाहिनी के अलीगढ़ मंडल के प्रदेश सह मंत्री अनूप वाष्र्णेय, शहर अध्यक्ष शेखर वाष्र्णेय, रूपेश गुप्ता, मणिक शर्मा आदि द्वारा सफाई नायकों का सम्मान करते हुए कहा गया कि इस महामारी के समय में जहां हम लोग लाॅकडाउन के तहत घरों में हैं। वही ऐसे में प्रत्येक जन की सेवा में कोरोना योद्धा के रूप में सफाई नायक दिन-रात सेवा कर रहे हैं, वह वास्तव में कोरोना योद्धा हैं। जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
Read More »मित्र सेवा मंडल स्वयं भोजन बनाकर पहुंचा रहा घर-घर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लॉकडाउन के तहत जहां तमाम स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाएं गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनवा कर उन्हें वितरित कर रही हैं। वहीं इसी कड़ी में युवाओं का एक संगठन मित्र सेवा मंडल भी भोजन की सेवा प्रतिदिन कर रहा है और वर्तमान में उनके द्वारा घर-घर तक भोजन पहुंचा रहा है।
युवाओं के संगठन मित्र सेवा मंडल द्वारा प्रतिदिन स्वयं वह अपने परिजनों के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब असहाय व जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट बनवा कर उन्हें घर घर भोजन के पैकेट पहुंचा रहा है और मित्र सेवा मंडल द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में 300 खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। भोजन वितरण के कार्य में मंडल के रवि वाष्र्णेय, नीरज गोस्वामी, अमन जैन, जितेन्द्र वाष्र्णेय प्रधान आदि अपने तन मन धन से लगे हुए हैं।
बिना नम्बर बाइक सवार से पकड़ी 4 लीटर कच्ची शराब
सहपऊ/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस कप्तान गौरव बंसवाल के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस की टीम द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव नगला बंजारा के पास से एक व्यक्ति को जहां 4 लीटर कच्ची शराब सहित दबोचा है वहीं उसके कब्जे से एक बाइक बिना नंबर की बरामद की है।
थाना क्षेत्र प्रभारी राजवीर सिंह के मुताबिक कोतवाली के एसआई जितेंद्र सिंह व एचसी राजेश कुमार ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुरारी लाल पुत्र केसरी निवासी नगला बंजारा को तीन प्लास्टिक की बोतलों में 4 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया है और इसके कब्जे से एक हीरो होंडा साइन गाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन व बिना नंबर की बरामद की गई है तथा बरामद की गई गाड़ी को पुलिस ने सीज किया है।
पुलिस कप्तान कार्यालय को कराया सेनेटाइज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना संक्रमण को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा जहां पूरे शहर को संक्रमण से बचाने हेतु सैनिटाइज कराया जा रहा है वहीं आज पालिका की टीम द्वारा मेंडू रोड स्थित पुलिस कप्तान कार्यालय को भी सैनिटाइज किया गया।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के निर्देश पर पालिका की टीम द्वारा पूरे शहर में सभी गली मोहल्ला वार्डों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है और इसी कार्य के दौरान आज पुलिस कप्तान कार्यालय को भी पालिका की टीम द्वारा पीपीई किट पहनकर पुलिस कार्यालय को सैनिटाइज किया गया जिससे कि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके।
हाथरस जंक्शन पुलिस ने दबोचे 6 जुआरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान गौरव बंसवाल के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांव गंगोली लाढ़पुर के पास से जुआ खेलते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए लोगों में सोनू पुत्र वासुदेव, पप्पू पुत्र कुंवर पाल, सर्वेश कुमार पुत्र प्रताप सिंह, राजू पुत्र मेघसिंह, देवेंद्र पुत्र केहरी सिंह समस्त निवासी गांव गंगोली तथा डोरी सिंह पुत्र गनपत सिंह निवासी नगला कठा को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से 52 ताश पत्ते के अलावा 6 हजार 770 रूपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआई सत्यपाल सिंह, सिपाही दिलीप कुमार, योगेश कुमार, बबलू सिंह व विपिन पाल शामिल थे।
किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव समदपुर में आज खेत पर एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसान राकेश पुत्र मेवाराम सुबह खेत पर पानी लगाने के लिए गया था। खेत में पानी लगाते समय वह अचानक खेत में गिर पड़ा। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राकेश की मौत के कारण के बारे में अभी जानकारी नहीं हो सकी है।
Read More »हरियाणावी कलाकर जैकी ठेनुआ ने लोगों से की घर में रहने की अपील
मुरसान/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना आउटब्रेक के चलते हर किसी के मन में एक ही सवाल चल रहा है कि आखिर आगे क्या होने वाला है। वहीं ऐसे में हरियाणावी कलाकार जैकी ठेनुआ ने टीवी 30 इंडिया चैनल के जरिए फैंस को ये सलाह दी है कि वह अपने घरों में ही रहे और घर से बाहर किसी भी हालत में न निकलें। ज्यादा आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें ऐसे में हम सबको पुलिस प्रसाशन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशो का पालन करना चाहिए। जैकी ठेनुआ इन दिनों अपने गांव सरोठ में ही रह रहे हैं। जैकी ठेनुआ ऐसी आपदा में अपने घर पर ही रहकर सॉन्ग लिख कर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।
Read More »महिला ग्राहक से बैंक कर्मचारी ने की अभद्रता
सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। लॉक डाउन के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में धनराशि भेजी गई है। आज एक महिला अपने खाते से रुपए निकालने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की रामलीला ग्राउंड स्थित शाखा में पहुंची। इस दौरान बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा महिला उपभोक्ता से अभद्रता की गई। महिला ने जब इसका विरोध किया तो कर्मचारी ने उसकी पासबुक लेकर फाड़ दी। महिला को बैंक शाखा से बाहर धक्का दे दिया। इस मामले में महिला द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More »