पेयजल की समस्या का निस्तारण हेतु ट्यूबवेल की बोरिंग शुरू
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या का निस्तारण कराने हेतु प्रयासरत पार्षद अर्पित यादव के द्वारा पेयजल आज एक ट्यूबबेल के बोर हेतु नियत की गई भूमिपूजन किया गया।
बताते चलें कि पार्षद अर्पित यादव के द्वारा पेय जल की समस्या को सदन में जोर शोर से उठाया गया था कि हमारे क्षेत्र में ट्यूबवेल का बोर होना अतिआवश्यक है क्योंकि क्षेत्र के ज्यादातर लोगों को साफ पेयजल नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को निस्तारण नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया और स्वीकृति दी। अर्पित यादव ने बताया कि लगभग 18 वर्ष बाद इस क्षेत्र में ट्यूबवेल का बोर होगा और क्षेत्र के विश्व बैंक व बर्रा-8 के लगभग 50 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
माँ मेरी पूरी दुनिया है..
माँ मेरी पूरी दुनिया है।
वो दुनिया जहाँ मैं हमेशा हस्ती, खेलती हूँ उसकी गोद में सर रखकर होती हूँ।
माँ वो जादू की छड़ी है जो मेरी सारी परेशानियों को खुशियों में बदल देती है।
वो मेरे आंसूओ को भी अपनी आंखों में भर लेती है।
और अपने हिस्से की मुस्कान मुझे दे देती है।
उसने मुझे जिंदगी में हारना नहीं जिंदगी की हर मुश्किल का डटकर सामना करना सिखाया है।
माँ मेरी जिंदगी का वो अंग है जिसके बिना मेरी जिंदगी ही नहीं।
माँ मुझे सुंदर सी जिंदगी देने के लिए – धन्यवाद!
रिया सचान, कानपुर
मेरी माँ मुझे बताती हैं..
मैं ख्याल नहीं रखती खुद का
मेरी माँ मुझे बताती हैं..
मैं रोने लग जाऊ तो वो
डांट कर चुप कराती हैं…
उसका साया मुझे कुछ इस कदर सुकून देता हैं…
जैसे देवी माँ अपने हाथों से मेरा सिर फिराती हैं…
खुद को भाग्यशाली कहुँ
इस बात का अहसास मेरी माँ कराती हैं….
प्रियंका राठौर बर्रा विश्व बैंक कालोनी, कानपुर
योगी सरकार द्वारा मजदूरों के काम के घंटे 8 से 12 करना निन्दनीय-अनिल पासवान
लॉकडाउन में हुई मौतों के लिए देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस
चंदौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली चकिया भाकपा (माले) की राज्य स्थाई समिति सदस्य व चंदौली जिला सचिव अनिल पासवान ने योगी सरकार द्वारा मजदूरों के काम के घंटे मौजूदा आठ से बढ़ा कर 12 घंटे करने के फैसले की कड़ी निंदा करते हुये इसे वापस लेने की मांग की है।उन्होंने विशाखापत्तनम गैस रिसाव में जनहानि, औरंगाबाद में रेल पटरी पर मजदूरों की मौत समेत लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों की हो रही मौतों पर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सर पर काली पट्टी बांधकर देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस मनाया।
प्रेस को जारी एक बयान में माले नेता ने कहा कि यूपी में श्रमिक कानूनों को तीन साल तक स्थगित करने के बाद कोरोना संकट की आड़ में मेहनतकश वर्ग पर योगी सरकार का एक और बड़ा हमला है। इन फैसलों से सरकार ने यूपी को एक तरह से दास प्रथा युग में लौटा देने का काम किया है।
मनरेगा मजदूरों पर दबंगों ने तानी पिस्टल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में दबंगो द्वारा मनरेगा का काम कर रहे मजदूरों पर काम के दौरान पिस्टल तानने का मामला सामने आया है। चकरोड से कूड़ा हटाने की बोलने पर दबंगो ने मनरेगा मजदूरों पर पिस्टल तान दी और गोली मारने की धमकी दी है। जिसके बाद मनरेगा मजदूरों में दहशत का माहौल पैदा हो गया वही दबंगो द्वारा पिस्टल लहराते हुये का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल पूरा मामला जिले के थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के पिपरामई गांव है। ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा मजदूरों को रास्ता बनाने के काम पर लगाया था। गांव प्रधान की माने तो इन दबंग लोगों का घूरा रास्ते में पड़ा है जिसे हटाने के लिए कहा गया तो उन्होंने घूरा नहीं हटाया।
आपदा प्रबंधन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ में राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण कार्यालय, इमरजेन्सी ऑपरेशन सेण्टर, प्रशिक्षण सुविधायें व हाॅस्टल के लिये भूमि की रजिस्ट्री कराने व कार्यालय का ब्लू प्रिण्ट/ले-आउट बनाने की कार्यवाही एक माह के अन्दर पूर्ण कराते हुये भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए कि लखनऊ में राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण कार्यालय, इमरजेन्सी आॅपरेशन सेण्टर, प्रशिक्षण सुविधायें व हाॅस्टल के लिये भूमि की रजिस्ट्री कराने व कार्यालय का ब्लू प्रिण्ट/ले-आउट बनाने की कार्यवाही एक माह के अन्दर पूर्ण कराते हुये भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराया जाये। राज्य आपदा प्राधिकरण द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य आपदा मोचक निधि के परिचालन हेतु गठित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में दिये।
रक्तदान करने पहुंचा दिव्यांग
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में बने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में आज एक दिव्यांग व्यक्ति नौजवानों को जागरूक करने के लिए शिखर जैन ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया वहीं उन्होंने बताया कि हम यह रक्तदान उन जरूरतमंदों के लिए कर रहे हैं जिन्हें समय पर रक्त नहीं मिलता है। जिसकी वजह से उन्हें अपनी जान गवाना पड़ती है हम नौजवानों को जागरूक करने के लिए भी यह कदम उठा रहे हैं कि हम जैसे दिव्यांग जब रक्तदान कर सकते हैं तो आप जैसे नौजवान रक्तदान क्यों नहीं कर सकते हैं। हम नौजवानों से अपील करते हैं कि आप भी आगे आएं और अपना रक्तदान दें क्योंकि जरूरत पड़ने पर आपकी रक्तदान की बहुत अहमियत होगी।
Read More »दो पक्ष में चले लाठी डंडे कई लहूलुहान
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। पिपरी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में आम तोड़ने के विवाद ने तूल पकड़ लिया और देखते देखते दोनों पक्षो से दर्जनों लोग लाठी डण्डे ले कर एकत्रित हो गए दोनों पक्षों में जमकर लाठी डण्डे चले और दोनों पक्ष में मारपीट हुई इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए है मामले की सूचना पिपरी पुलिस को दी गयी है।
घटना क्रम के मुताबिक आलमपुर गांव में आम तोड़ने को लेकर लालमन और प्रदीप के बीच विवाद हो गया विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों पक्ष से लाठी डंडे ले कर लोग एकत्रित हो गए झगड़े के बाद एक पक्ष का आरोप है दूसरे पक्ष के लालमन राजबहादुर आदि के हमले से पहले पक्ष के प्रदीप अंकित धोनी शिवराज आदि को गम्भीर चोट लगी है जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि इस झगड़े में लालमन राम बहादुर सतीश और उसकी मां गम्भीर घायल है और उनका आरोप है कि प्रदीप अंकित धोनी शिवराज आदि ने हमला किया है कई लोगो को कुल्हाड़ी से घायल किया गया है इस हमले में दूसरे पक्ष से भी दो-तीन लोग घायल हैं घटना की सूचना पिपरी पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नलकूप से घर जा रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग
इस हमले में इलाज को ले जाते वक्त एक की मौत दो गंभीर, घायल हुआ
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। पिपरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में नलकूप से घर वापस आ रहे तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई है जिससे तीनो लोग गंभीर घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है दो लोग गंभीर घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए इलाहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कोरोनावायरस की महामारी के बाद बनाए गए तमाम नए नियम कायदे के चलते गोलीबारी से घायल लोगों को ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा है सूचना पाने के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।