Saturday, November 16, 2024
Breaking News

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक और सजग होने की अपील की गई।
बागला डिग्री कालेज में जनपदीय जनमंच के बैनर तले एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स के साथ मानवाधिकार संस्कृति उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, बच्चों तथा जनपद के सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण का संकल्प लेते हुए लोक कल्याणकारी मानवाधिकार संबंधी मुद्दों पर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने पर जोर दिया।
प्राचार्य राजकमल दीक्षित, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विशिष्ट अतिथि सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी श्वेता दिवाकर ने विस्तार से मानवाधिकार संरक्षण के मुद्दों पर प्रकाश डाला और युवा चिकित्सक डा. सौरभ महेश गुप्ता का स्वागत किया गया। संसद तक समर्पित भाव से मानवाधिकार उन्नयन के लिए आवाज बुलंद करने की बात कही। कार्यशाला में अमृत सिंह पौनियां, मनोज द्विवेदी, बाला शर्मा, विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वेदी, अनिल वाष्र्णेय, डा.बीडी गुप्ता, डा. सुरेश यादव, जेपी तिवारी, राजकुमार पचैरी, मुकेश पौरुष, नरेंद्र पचैरी, लोकेंद्र सिंह, डा.एसके शर्मा ने विचार व्यक्त किए। कवि श्याम बाबू चिंतन, चाचा हाथरसी, वासुदेव उपाध्याय, गाफिल स्वामी, देवेश आशू, रामजीलाल शर्मा शिक्षक, मंगल पांडेय, बालकवि महेंद्र, सुरेश चंद्र, बाबा देवी सिंह निडर, विष्णु वाष्र्णेय ने काव्य पाठ किया।

Read More »

मानव एकता एसोसिएशन ने आयोजित किया सामूहिक विवाह समारोह

कानपुरः प्रियंका तिवारी। बिठूर क्षेत्र के सुधान्शु जी महाराज के आश्रम में विश्व मानव अधिकार दिवस पर मानव एकता एसोसिएशन की ओर से 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। सभी जोड़ों को गणमान्य व्यक्तियों ने आशीर्वाद दिया और इस सामूहिक विवाह में कई व्यक्तियों ने भी अपना – अपना सहयोग भी प्रदान किया। मानव एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष एलपी सिंह ने बताया कि सम्मेलन में गरीब कन्याओं के अलावा तलाकशुदा लोगों का भी विवाह कराया गया। इस सामूहिक विवाह का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस सामूहिक विवाह में सभी के माता-पिता व भाइयों ने अपने-अपने बहन-बेटियों को दुल्हन के रूप में विदा किया गया।

Read More »

छात्राओं ने जाना डायल 1090 का महत्व

⇒डीपीएस में महिला सुरक्षा का लेकर विस्तार से हुई चर्चा
हाथरसः नीरज चक्रपाणि। हालिया परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार भरचक प्रयास कर रही है। उन्हें विशेष संरक्षण देने के अलावा आत्मरक्षा के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को आगरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सीनियर विंग की छात्राएं भी इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनीं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूल मेंएक वर्कशाॅप का अयोजन किया गया। हाथरस के एसपी घुले सुशील चंद्रभान की अध्यक्षता में छात्राओं को आत्मरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बातें बताई गईं। उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा नंबर 1090 के बारे में भी विस्तार से समझाया गया।

Read More »

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन की बीना-पनकी पाइप लाईन प्रोजेक्ट संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर करने का निर्देश

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आज अपने सचिवालय एनेक्सी स्थित कार्यालय कक्ष में लगभग 281 किमी0 लम्बी गैस पाइप लाईन प्रोजेक्ट के संबंध में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।
श्री पाण्डेय ने ललितपुर, झांसी, जालौन, कानपुर नगर तथा कानपुर देहात के संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे परियोजना से संबंधित जनपदों में भूमि की उपलब्धता के संबंध में बीपीसीएल के अधिकारियों से वार्ता कर कठिनाइयों का निराकरण करायें। उन्होंने बीपीसीएल के भूमि संबंधी समस्याओ के संबंध में एक नोडल अधिकारी की तैनाती के भी आदेश दिये। उन्होंने आश्वस्त किया कि परियोजना संचालन में आने वाली बाधाआंे को दूर किया जायेगा।

Read More »

खुलकर विरोध करने वाले के खिलाफ कार्यवाही, भीतरघातियों के लिए क्यो नही- अजीम

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष/ पूर्व विधायक अजीम भाई द्वारा अपने आवास के समीप एक फैक्ट्री में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा पर दौहरी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि एक विशेष व्यक्ति के साथ कार्यवाही की गयी है। पार्टी के भीतरधाती लोगो के खिलाफ कार्यवाही क्यो नही की गयी। क्या यही दोहरा व्यवहार है सपा परिवार का।
विगत दिन समाजवादी पार्टी कार्यालय से पूर्व विधायक / पूर्व जिलाध्यक्ष अजीम भाई का पार्टी से पार्टी विरोध में कार्य करने पर निष्कासित कर दिया था। आज उसी सन्दर्भ में कहा कि सपा पहले यह बताये कि अनुशासनहीनता का अर्थ क्या होता है। उन्होने पार्टी से खुली बगावत की है। सिरसागंज, जसराना फिरोजाबाद में पार्टीके पक्ष में वोट न करने की अपील की। इसी का नतीजा रहा किपार्टी ने तीसरे स्थान पर रही उसके बाद करारी हार कि बाद उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

Read More »

पैसे के लेन-देन में प्लांट मालिक और ठेकेदार में मारपीट

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। सोमवार सुबह पैसों के लेन-देन को लेकर प्लांट मालिक और ठेकेदार के बीच मारपीट हो गई। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने प्लांट मालिक व उसके भाई को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंडोरा कदौरा निवासी मोहर्रम के पुत्र रफीक ने पुलिस को बताया कि वह जहानावाद रोड के गोपालपुर तिराहे पर स्थित गुण प्लांट में परिवार सहित मजदूरी करता है। सोमवार को उसने अपनी मजदूरी के पैसे प्लांट मालिक उमर से मांगे। इस बात से नाराज उमर उसके भाई रिजवान ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है। दूसरे पक्ष के प्लांट मालिक उमर का कहना है कि रफीक लेबर ठेकेदार है और उसने लेबरों के लिए एडवांस लिया था और अब बीच से काम छोड़ कर जा रहा था।

Read More »

शादी समारोह में फायरिंग से 1 की मौत

सिकंद्राराऊ, जन सामना संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद भी शादी समारोह व अन्य खुशी के समारोह में हर्ष फायरिंग पर रोक के बाबजूद भी हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लग पा रही है और कहीं न कहीं कोई न कोई घटना घटित हो रही है और ऐसे ही एक घटना बीती रात्रि को कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर में घटित हो जाने से जहां एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और घटना से शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
जनपद एटा के थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव झिंनवार निवासी अमर सिंह पुत्र नत्थू सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि रविवार को उसकी भांजी शीला पुत्री स्व. रामेश्वर दयाल निवासी गांव नूरपुर की बारात जनपद हाथरस के ही गांव तमनागढ़ी से आई थी। बारात के दौरान मान पक्ष के लोगो को भात पहनाया जा रहा था तभी गांव के ही मनोज पुत्र राजवीर व अनिल पुत्र राम प्रसाद समारोह में आये और अवैध हथियार तमंचे से दोनो ने फायरिग करना शुरू कर दिया। नामजदों द्वारा की गई फायरिग से एक गोली मेरे 6 वर्षीय पुत्र सागर के जा लगी जिससे मेरे पुत्र की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वही 30 वर्षीय श्रीमती नंदनी पत्नी मलखान व 5 वर्षीय सूरज पुत्र रामबाबू निवासी गांव नूरपुर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगो की मौत, दो लोग घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में दो लोगो की मौत हो गयी। वही दो लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव चिलासनी निवासी 25 वर्षीय कौशल पाल पुत्र सालिगराम बाइक द्वारा बाजार से सामान लेकर आपने घर की ओर आ रहा था। उसी दौरान नगला इमलिया के समीप तेजगति से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लगे हुजूम में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

हजरत हमीदउद्दीन शाह सूफी के उर्स में जायरीनो की रही भीड

दूर दराज से आये लोगो ने की चादर पोशी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर से चार किलो मीटर दूर सोफीशाह की दरगाह पर आज दूसरे दिन सैकडों जायरीनों ने चादर चढाकर मन्नत मांॅगी। वही दूर दराज से आये जायरीनों ने दरगाह पर पहुच कर चादर पोशी की रश्म अता की।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर से बाहर यमुना नदी के किनारे बनी हजरत हमीदउद्दीन शाह सूफी रहमतुल्लाह का 797 वांॅ उर्स बडी धूमधाम से रविवार की सांय से शुरू हो गया। सोमवार को दूसरे दिन शहर के साथ-साथ दूर दराज से आये सैकडों जायरीनों ने दरगाह पर मत्था टेका वही चादर पोशी की रश्म अदा की गयी। जंगल में मंगल जैसा माहौल बना हुआ था। दरगाह के आस-पास के इलाके में चाट पकडों के साथ सामान खरीदने की दुकाने लगी हुई थी। वाहर से आये लोगो के रूकने की भी व्यवस्था प्रशासन के साथ उर्स कमेटी के लोगो की ओर से की गयी। निशुल्क चिकित्सा पानी, खाने की व्यवस्था भी रही। वही दरगाह की काफी समय से देखरेख करने वाले मौलबी नन्ने खां ने बताया कि हमारे पूर्वज इस दरगाह पर सूफी शाह की सेवा करते आये है। राजाचन्द्र सेन के शासन काल से इस दरगाह का नाम जुडा हुआ है।

Read More »

जूनियर इजीनियर्स संगठन ने किया धरना प्रर्दशन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन द्वारा विद्युत केन्द्र पर धरना प्रर्दशन करते हुए जेई सतेन्द्र कुमार पर हुए हमले के विरोध में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
विगत 24 नवम्बर 2017 को विद्युत वितरण खण्ड सिरसागंज में कार्यरत अवर अभियंता इं0 सतेन्द्र कुमार पर दोपहर 12 बजे ग्राम वीरई जहांनाबाद से विभागीय कार्य सम्पादित कर उपकेन्द्र सिरसागंज के लिए वापस आ रहे थे। उसी दौरान कौरारा रेलवे फाटक पर विभागगीय कर्मचारी कौशल किशोर टी0जी-2 पुत्र राजाराम निवासी जैननगर खेडा थाना उत्तर जो कि सिरसागंज टाउन वि़द्युत उपकेन्द्र पर तैनात है। उसने जाति सूचन शब्द बोलते हुए हमला बोल दिया। साथ ही पकड कर रेलवे लाइन की ओर खीच ले गये। उसी समय शिकोहाबाद की ओर से एक ट्रेन भी आ रही थी।

Read More »