Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पैसे के लेन-देन में प्लांट मालिक और ठेकेदार में मारपीट

पैसे के लेन-देन में प्लांट मालिक और ठेकेदार में मारपीट

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। सोमवार सुबह पैसों के लेन-देन को लेकर प्लांट मालिक और ठेकेदार के बीच मारपीट हो गई। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने प्लांट मालिक व उसके भाई को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंडोरा कदौरा निवासी मोहर्रम के पुत्र रफीक ने पुलिस को बताया कि वह जहानावाद रोड के गोपालपुर तिराहे पर स्थित गुण प्लांट में परिवार सहित मजदूरी करता है। सोमवार को उसने अपनी मजदूरी के पैसे प्लांट मालिक उमर से मांगे। इस बात से नाराज उमर उसके भाई रिजवान ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है। दूसरे पक्ष के प्लांट मालिक उमर का कहना है कि रफीक लेबर ठेकेदार है और उसने लेबरों के लिए एडवांस लिया था और अब बीच से काम छोड़ कर जा रहा था। पैसा वापस मांगा तो झगड़ा करने लगा। पुलिस ने प्लांट मालिक और उसके भाई रिजवान के खिलाफ शांति भंग की शिकायत दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है।