Saturday, November 30, 2024
Breaking News

शवदाह गृह निर्माण में रोड़ा अटका रहे अधिकारी

धन और जमीन उपलब्ध होने के बाद भी कर रहे लीपापोती
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। सदर प्रयागराज के बमरौली उपरहार में जनता की मांग और सहूलियत पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ने एक शवदाह गृह के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आदेश किया था। जिसका आराजी संख्या 361 रकबा 0.2170 हे0 पुरानी परती के खाते से निरस्त कर शमसान खाते में अंकित की गयी और उसके निर्माण के लिए रू 1330000/ भी देने का आदेश हो गया। लेकिन आज तक शवदाह गृह के निर्माण में एक कदम भी प्रशासन आगे नहीं बढ सका जिसके विरोध में क्षेत्र की जनता ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर उनसे इस पर उचित कार्यवाही कराने का आग्रह किया है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कौडिहार द्वितीय के खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ल को जाँच करके आख्या देने का आदेश दिया। जिसमे खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इसके निर्माण के लिए किसी तरह का धन व जमीन उपलब्ध नहीं है।

Read More »

उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया शत प्रतिशत: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में निर्देशन दिये कि जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाये। जनपद में संचालित उद्योगों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि जनपद में उद्योग को बढ़ावा दिया जाए तथा समयबद्धता के साथ उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि कौशल विकास मिशन के तहत इकाईयां का पंजीयन न होने से अप्रेन्टिश में बच्चे भेजने हेतु बाधा आ रही है जिस पर प्रिसिपल आईटीआई को निर्देश दिये कि अप्रेन्टिश में पास हुए बच्चों की सूची उद्यमियों को उपलब्ध कराये तथा उद्यमी बच्चों को रखे।
उक्त बैठक में रनियां ड्रेन, रनियां में फ्लाई ओवर, डीआईसी-मालवर रोड के निर्माण, चिरौरा आईपीइडिबिल्स रोड के शेष भाग के स्वामित्व हस्तानान्तरण जिला पंचायत द्वारा वसूले जा रहे कर में से 20 प्रतिशत रोड निर्माण में खर्च करने, भारत संचार निगम लि0 द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधा को और बेहतर करने, औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में तालाबों की खुदाई कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।

Read More »

जिलाधिकारी ने 108 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

प्रदेश सरकार ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए सात नई एंबुलेंस कराईं उपलब्धः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संसाधनों के अभाव में अब किसी की जीवनडोर नहीं टूटेगी। शासन ने जिले को 7 नई एंबुलेंस सौगात में दी हैं। नई एंबुलेंस मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के बेडे में इनकी संख्या बढ़कर 24 पहुंच गई है।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सात एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मरीजों की सुविधा को देखते हुए सात नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस इन वाहनों में मरीजों के आपातकालीन उपचार से संबंधित समस्त सामग्री उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि 108 एंबुलेंस की सेवा आपात सेवाओं में शामिल है। दूरदराज हुई अनहोनी की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद ये वाहन घटना स्थल पर पहुंच मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक भर्ती कराते हैं।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 103 जोड़ों की हुई शादी

चन्दौली/चकिया, जन सामना ब्यूरो। विकास खण्ड़ परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 103जोड़ों की शादी धूमधाम से कराई गयी, जिसमें तीन जोड़ों की शादी मुस्लिम रिवाज से हुई। बताया गया की सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 107जोड़ों का पंजीकरण किया गया था, लेकिन मौके पर 103जोड़े ही आ सके। दोपहर बारह बजे से चल रहे इस कार्यक्रम में हजारों लोग इस पुनीत कार्य के गवाह बने। विकासखंड परिसर में ही शादी के बाद सभी लोगों को भोजन की व्यवस्था करायी गयी थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली डा० ए.के. श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि विधायक चकिया शारदा प्रसाद व सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, बीडीओ सरिता सिंह, ब्लाक प्रमुख शिवेन्द्र सिंह, चेयरमैन चकिया अशोक बागी ने उपस्थित जोड़ों को दिर्घायु होने का आर्शीवाद देकर शादी को सम्पन्न कराया। इस मौके पर खण्ड़ विकास अधिकारी सरिता सिंह ने बताया कि विकास खण्ड़ परिसर में 103जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई है, जिसमें तीन जोड़ें मुस्लिम थे बाकी के जोड़े हिन्दू परिवार से थे, उन्होंने कहाकि शादी में सभी लड़कियों के खाते में 35हजार रू० भेजने का प्रावधान है, जिसके तहत हम कल उनके खाते में पैसे भेंज देगें, साथ ही शादी में दस हजार रूपये की सामाग्री उपहार स्वरूप है, जिसमें सरकार प्रेशर कुकर, मोबाइल सेट, बर्तन, चांदी का बिछुआ, लड़की के लिए तीन जोड़े कपड़े व एक जोड़ी पायल शामिल है, जिसे वितरण किया गया है, उन्होंने कहाकि इसके आलावा पौध रोपण के विशेष अभियान के तहत सभी जोड़ों को एक एक आम के पौधें उपहार स्वरूप दिये गये है।

Read More »

चार देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आज (25 जून, 2019) इथियोपिया, ताजिकिस्तान, फिलीपींस और निकारागुआ के राजदूतों ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द को अपने परिचय पत्र सौंपे।
परिचय पत्र सौंपने वाले राजदूतः – डॉ तिजिता मुलुगेटा, इथियोपिया की राजदूत, श्री रहीमजोड़ा सुल्तान, ताजिकिस्तान के राजदूत, श्री रेमन एस. बगतसिंग, जूनियर, फिलीपींस के राजदूत,श्री रोड्रिगो कोरोनेल किनलोच निकारागुआ गणराज्य के राजदूत।

Read More »

नीति आयोग ‘स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत’ के दूसरे संस्करण की रिपोर्ट जारी करेगा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नीति आयोग 25 जून, 2019 को नई दिल्ली में ‘स्वस्थ राज्य, प्रगतिशील भारत’ के दूसरे संस्करण की रिपोर्ट जारी करेगा। नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत, सदस्य डॉ. वी.के. पॉल, स्वास्थ्य सचिव श्रीमती प्रीति सूदन तथा विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के समक्ष नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार रिपोर्ट जारी करेंगे।
रिपोर्ट के दूसरे संस्करण में दो वर्षों की अवधि (2016-17 और 2017-18) के दौरान राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन को रेखांकित किया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी उपलब्धियां, प्रशासन, प्रक्रिया और नीतिगत हस्तक्षेपों के प्रभाव के संदर्भ में स्वास्थ्य पर एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाया गया है। विश्व बैंक की तकनीकी सहायता तथा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है।
स्वास्थ्य आधारित सारणी का पहला संस्करणः

Read More »

उप निर्वाचन हेतु नियुक्त किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचायत/नगरीय निकाय उप निर्वाचन जून/जुलाई 2019 को भली भांति एवं सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत प्रबन्ध सम्बन्धी कार्यो के कुशल एवं समयान्तर्गत सम्पादन हेतु तत्कालिक प्रभाव से जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0 एवं न0नि0) राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0 एवं न0नि0) राकेश कुमार सिंह ने निर्वाचन प्रबन्ध कार्य के तहत मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्त तथा तामीला कराने हेतु प्रभारी अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, सहायक प्रभारी अधिकारी सहा0 जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विकास गुप्ता को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार भारी वाहन एवं हल्के वाहन व्यवस्था हेतु सुनील दत्त यादव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम, सहा0 पीटीओ कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आनन्द राय कुरील, ईधन व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, सहा0 एआरओ जिला पूर्ति कार्यालय आरती अरोरा को लगाया गया है।

Read More »

कार्य में तीव्रता लाने के लिए लेखपालों को दिये गये लैपटॉप: साहब लाल

जनपद कानपुर देहात के 262 लेखपालों को दिए गए लैपटॉप
अब जनपद के लेखपाल सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से जुड़ेंगे सीधे: एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना डिजिटल इंडिया से सीधे जुड़ सकें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी लेखपालों को लैपटॉप वितरण किए हैं, साथ में उन्हें लैपटॉप का बैग भी उपलब्ध कराया गया है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने इस अवसर पर बताया कि जनपद में कुल 262 लेखपालों को लैपटाॅप दिये गये है। जिसमें प्रथम पाली में अकबरपुर 50, भोगनीपुर 48, डेरापुर 35 लेखपालों को तथा द्वितीय पाली में मैथा 34, रसूलाबाद 45 तथा सिकन्दरा 47 लेखपालों को लैपटाॅप वितरण किये गये है। उन्होंने सभी लेखपाल गणों का आव्हान करते हुए कहा कि लैपटॉप मिलने के उपरांत उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। अतः सभी लेखपाल लैपटॉप का अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि सभी लेखपाल भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को वर्तमान में ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है।

Read More »

उद्यान हेतु इच्छुक कृषक 15 जुलाई तक आनलाइन करें पंजीकरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान एन0एच0एम0 परियोजना वर्ष 2019-20 में आम नवीन उद्यान रोपण-5 हे0 अमरूद नवीन उद्यान रोपण 50 हे0, किन्नो नवीन उद्यान रोपण 20 हे0, केला (टशूकल्चर) 10 हे0, गेंदापुष्प (सां0/अनु0जा0) 20 हे0, र्मिच (सा0 कृषक/अनु0जा0) 40 हे0, प्याज सा0/अनु0जा0कृषक 50 हे0, लहसुन सा0/अनु0जा0 75 हे0, धनिया सा0/अनु0जा0 20 हे0, अमरूद जीर्णोद्वार सा0कृषक 5.0 हे0, ट्रैक्टर 20 बीएचपी 2सं0, पावर ट्रिलर 8 वीएच0पी0 10 संख्या, शिमला र्मिच सा0 अनु0जा05 हे0, संकर टमाटर सा0/अनु0जा0 40 हे0, संकर पातगोभी सा0 अनु0जा0 25 हे0, संकर फूलगोभी सा0/अनु0जा0 20 हे0, संकर कद्दू बर्गीय फसले सा0/अनु0जा0 40 हे0, परवल सा0/अनु0जा05 हे0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डीबीटी माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पाक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक 15 जुलाई 2019 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए आफ लाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराये जा सकते है।

Read More »

जल के समुचित उपयोग से भारत भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रह सकता है

वाप्कोस ने “हमारी नदी, हमारा भविष्य” और “वृक्ष लगाए, जीवन बचाए” कार्यक्रम आयोजित किए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल उपलब्धता के मामले में भारत दुनिया के सबसे संवेदनशील देशों में एक है और बढ़ती जनसंख्या ने समस्या को और भी गंभीर बना दिया है। नई दिल्ली में आईटीओ के निकट स्थित छठ घाट पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि पानी की प्रत्येक बूंद को बचाना व संरक्षित करना चाहिए तथा हम सभी को पानी के उचित उपयोग के लिए सम्मिलित प्रयास करना चाहिए।
श्री शेखावत ने कहा कि भारत ने खाद्यान्न निर्यात करने वाले देश की उपलब्धि हासिल की है। पहले हमारा देश में खाद्यान्न की कमी थी। निकट भविष्य में पानी की कमी से स्थिति खराब हो सकती है। आवश्यकता इस बात की है कि पानी के पारम्परिक स्रोतों का पुनरुद्धार किया जाना चाहिए और जल संरक्षण के लिए सशक्त प्रयास किए जाने चाहिए।

Read More »