बछरावां, रायबरेली। विश्व हिन्दू परिषद रायबरेली के प्रखंड बछरावां के श्री बुलाकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रांत सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दिनेश सिंह लोधी ने बताया कि अखण्ड भारत दिवस 14 अगस्त तथा विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस 3 से 16 सितम्बर तक प्रत्येक खण्ड स्तर पर मनाया जाएगा तथा खण्ड स्तर पर मजबूती प्रदान करने पर विशेष बल दिया। मुख्य अतिथि दिनेश सिंह लोधी का स्वागत जिला सत्संग प्रमुख विकास चौरसिया ने अंग वस्त्र प्रदान करके किया।
Read More »बेपरवाह विभाग ने अधूरी छोड़ दी सड़क मरम्मत
खागा/फतेहपुर। खागा तहसील में उप मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम रद्द हुआ तो तैयारियां भी अधूरे में छोड़कर गायब हो गए अधिकारी। जीटी रोड पर अधिशाषी अभियंता बिजली कार्यालय के सामने गहरे गड्ढों को पाटने का काम गुरुवार को चल रहा था। मानू का पुरवा मुहल्ले तक जीटी रोड किनारे कई जगह बोल्डर डाले गए थे। जैसे ही विभागीय कर्मचारियों को यह खबर लगी कि उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम टल गया है तो वह मरम्मत का काम छोड़कर गायब हो गए। दो फिट गहरे गड्ढे में डाली गई गिट्टी जहां दूर से नजर नहीं आती है, वहीं वाहन सवार अचानक टायर धंसने से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
Read More »26 विपक्षी दलों की गठबंधन से विचलित भाजपा कुनबे की सफाई में जुटी
⇒लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा में भारी फेर बदल
नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना कुनबा ठीक करने में जुट गई है। 26 विपक्षी दलों के ताजा गटबंधन (इँडिया) से विचलित भगवा पार्टी लगातार रणनीति बदलने को मजबूर हुई है।
किसी अनहोनी से परेशान सत्तारुढ़ पार्टी इस बार अपने कुनबे में दो मुस्लिम नेताओं को जगह देकर अल्पसंख्यक वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की कोशिश करती हुई दिख रही है। चौंकानेवाला नाम विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर का है।
मंडलायुक्त ने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर की बैठक
⇒गुणवत्ता एवं सुधार में बढ़ोतरी के दिए निर्देश
मथुरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शनिवार को धार्मिक नगरी वृंदावन में विभिन्न विकास कार्यों के साथ जन सुविधाओं का निरीक्षण किया मंडलायुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों से गुणवत्ता में सुधार के साथ सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए शनिवार को दूसरी बार जनपद दौरे पर पहुंची। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में एमबीडीए एवं नगर निगम समेत अन्य कई विभागों की बैठक लेने के बाद विकास कार्यों और जन सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पानीगांव संपर्क मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का जायजा लिया साथ ही गुणवत्ता में सुधार के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए उन्होंने संयुक्त चिकित्सालय के समीप स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया और वहां मिलने वाली असुविधाओं को लेकर अधिकारियों से जवाब तलब किए इसके साथ ही कमिश्नर ने वीआईपी मार्ग पर हो रहे जलभराव पर भी मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई है।
चौरासी कोस ही नहीं, ब्रज में हर ओर परिक्रमा का जोर
⇒बरसाना की पहाडी पर गाड़ियों को किया गया प्रतिबंधित
मथुरा। अधिक मास में समूचा ब्रज भक्ति भाव से ओतप्रोत है। अधिक मास में ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा का महात्म्य माना जाता है। लेकिन इस समय ब्रज में हर ओर भक्तिभाव से लोग परिक्रमा करते देखे जा सकते हैं। ब्रज रज को मस्तक लगाने के लिए लोग दंडवती परिक्रमा भी कर रहे हैं। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के अलावा गांव गांव महिला पुरुष अपने गांव की परिक्रमा नियमित रूप से कर रहे हैं। गोवर्धन, बरसाना जैसे धार्मिक स्थलों पर भी परिक्रमार्थियों की संख्या एकाएक बढ़ गई है।
अधिक मासः मनौती मांगने गिरिराज जी की शरण पहुंच रहे भक्त
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। अधिक मास में योगी राज भगवान कृष्ण की लीला स्थली गिरिराज तलहटी आस्था और भक्ति से सराबोर नजर आ रही है। गिरिराज तलहटी में मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है। बारिश में हल्की हल्की पानी की फुहारों के साथ श्रद्धालु भक्त गिरी गोवर्धन की पूजा अर्चना कर मनौती मांग रहे हैं। गिरिराज महाराज के जयकारों से तलहटी गुंजायमान हो रही है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक भगवान विष्णु ने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए मल मास की उत्पत्ति की थी।
Read More »आस्था, भक्ति एवं सेवा से सराबोर ब्रज चौरासी कोस
मथुरा। पुरुषोत्तम मास में ब्रज में चौरासी कोस परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड रही है। कस्बा राया से होकर गुजर रही चौरासी कोस यात्रा में भक्ति के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। परिक्रमार्थियों की मानव श्रृंखला धीरे धीरे बढ़ती हुई देखी जा रही है। कस्बा राया में परिक्रमार्थियों के लिए जगह जगह विश्राम स्थल, मेडिकल सुविधा कैंप एवं प्रसाद की व्यवस्था भी स्थानीय संगठन व स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है। राया के संगठन कल्याण फाउंडेशन, खाटू श्याम सेवा मित्र मंडल, जन कल्याण सेवा समिति, राधे राधे सेवा समिति के द्वारा अलग अलग जगहों पर कैंप लगाए गए हैं।
Read More »कारागार के समय का सदुपयोग करें बंदी
⇒प्रशिक्षाणथी ऋण प्राप्त कर नया रोजगार खोलें
मथुरा। 31 जुलाई से जिला कारागार में बंदियों को ट्रेनी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें महिला बंदियों को महिला ट्रेनी तथा पुरूष बंदियों को पुरुष ट्रेनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। फैशन, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा एलईडी लाइट रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कारागार मथुरा के बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें रोजगार के प्रति जागरूक किया। बंदियों को फैशन, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा एलईडी लाइट रिपेरिंग की किताब वितरण की। जिलाधिकारी पुलकित खरे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने जिला कारागार में पाकशाला, अस्पताल तथा बंदी बैरक का निरीक्षण किया और बंदियों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम तथा जेल निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, जिला कारागार अधीक्षक ब्रजेश कुमार, जेलर शिवानी यादव तथा ट्रेनर आदि मौजूद रहे।
बारिश ने बिगाडे हालात, हर तरफ पानी ही पानी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति बन गई है। मुख्य बाजार से लेकर सब्जी मंडी, कई कॉलोनियों तक पानी भर गया है। इससे दुकानदारी भी पूरी तरह प्रभावित है। कई दिनों से शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मैन बाजार, सब्जी मंडी, लाठी बाजार और कई कॉलोनियों में बारिश का पानी भरा नजर आया। कृष्णा विहार कॉलोनी की मुख्य सड़क पर एक से डेढ़ फुट पानी भरा है। शनिवार को दुकानदारों ने दुकानें तो खुली, मगर बारिश और जलभराव होने के कारण ग्राहक घरों से नहीं निकले और बाजार में सन्नाटा रहा। शहर की करीब आधा दर्जन से अधिक कालौनियों में जबरदस्त जलभराव रहा।
Read More »शिवभक्तों ने बनाये 3 लाख 21 हजार मिट्टी के शिवलिंग
⇒कलयुग में पार्थिव शिवलिंग पूजन से प्रसन्न हो जाते महादेवः देवकीनंदन महाराज
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। प्रियाकांत जू मंदिर पर पार्थिव शिवलिंग का महत्व बताते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि सतयुग में मणिलिंग की मान्यता है, त्रेतायुग में स्वर्णिम लिंग तथा द्वापर युग में पादरलिंग की मान्यता है लेकिन कलियुग में तो महादेव मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग पूजन से ही प्रसन्न हो जाते हैं। शुक्रवार को शिवभक्तों ने 3 लाख 21 हजार शिवलिंग बनाकर पूजन किया। प्रियाकान्त जू मंदिर प्रांगण में चल रहे 31 दिवसीय सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग आयोजन में 23 लाख 52 हजार पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन अर्चन एवं विसर्जन कर चुके हैं।