Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त ने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर की बैठक

मंडलायुक्त ने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर की बैठक

⇒गुणवत्ता एवं सुधार में बढ़ोतरी के दिए निर्देश
मथुरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने शनिवार को धार्मिक नगरी वृंदावन में विभिन्न विकास कार्यों के साथ जन सुविधाओं का निरीक्षण किया मंडलायुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों से गुणवत्ता में सुधार के साथ सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए शनिवार को दूसरी बार जनपद दौरे पर पहुंची। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में एमबीडीए एवं नगर निगम समेत अन्य कई विभागों की बैठक लेने के बाद विकास कार्यों और जन सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पानीगांव संपर्क मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का जायजा लिया साथ ही गुणवत्ता में सुधार के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए उन्होंने संयुक्त चिकित्सालय के समीप स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया और वहां मिलने वाली असुविधाओं को लेकर अधिकारियों से जवाब तलब किए इसके साथ ही कमिश्नर ने वीआईपी मार्ग पर हो रहे जलभराव पर भी मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जन सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं इसी क्रम में निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं को लेकर विस्तृत निर्णय लिए जाएंगे इस दौरान उनके साथ नगर आयुक्त अनुनय झा, विकास प्राधिकरण के बीसी नागेंद्र प्रताप, सचिव राजेश सिंह, अपरआयुक्त क्रांति शेखर, सहायक आयुक्त लवकुश गुप्ता के साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।