Saturday, November 30, 2024
Breaking News

भाजपा सरकार ने लगाई भ्रष्टाचार पर रोक: सुरेंद्र सिंह पुंडीर

सिकंदराराऊ। भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह पुंढीर ने विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के गांव लिहा ,आलमपुर, मऊ, चिरायिल, सुजावलपुर ,बढ़ानू , डंडेसरी आदि गांव का में भ्रमण करके जनसंपर्क किया तथा भाजपा सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का बखान किया । पुंडीर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश का तेजी के साथ विकास हुआ है। गांव से लेकर शहर तक विकास कार्य तेज गति के साथ हो रहे हैं। अपराधों पर अंकुश लगा है। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने सरकारी भर्ती में होने वाले भ्रष्टाचार पर भी रोक लगाई है। भाजपा ने एक लोकप्रिय सरकार दी है। 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी।

Read More »

मंच पर पहुंचने के लिए नेता व पुलिस की धक्का मुक्की,मुखिया के पहुंचने से पहले टूटी मंच की सीढ़ियां

इगलास। रालोद व सपा की संयुक्त जनसभा में 1: 30 पर हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर पहुंचने के बाद सैंकड़ो नेता मंच पर चढ़ने के लिए आतुर होने लगे । और सपा व लोकदल के नेताओ में मंच पर ही धक्का मुक्की होने लगी। कई नेता मंच तक नहीं पहुँच सके ।बताया जा रहा है मंच केवल साठ लोगों के लिए बनाया गया था। और स्थानीय नेताओं के लिए दूसरा मंच बनाया गया था। लेकिन छूट भइया नेताओं द्वारा वह मंच पूरी तरह घेर लिया गया। दूसरे मंच पर कोई भी स्थानीय नेता बैठा हुआ दिखाई नहीं दिया। स्थानीय नेताओं में इस बात को लेकर रोष देखना पड़ा। इतना ही नहीं जयंत के मंच पर पहुंचते ही कई नेता सीडी टूटने से उसके नीचे दब गए बमुश्किल उन्हें बाहर निकालना पड़ा। वहीं छुट भइया नेताओं की पुलिस के साथ हाथापाई भी हो गयी ।

Read More »

सरकार बनाते ही युवाओं को दी जाएंगी एक करोड़ नौकरियां: जयन्त चौधरी

जयन्त की एक झलक पाने को नेताओं में मची धक्का मुक्की पुलिस प्रशासन के फूल हाथ पांव

नीरज चक्रपाणि,इगलास । आरएल डी व सपा के द्वारा इगलास विधानसभा क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर एक महारैली का आयोजन किया गया था जिसमें आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने नेता अखिलेश यादव राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी को देखने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा सुबह से ही सभा स्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया था दूरदराज से आ रही भीड़ को देख कर के पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे वही दो बजे के बाद जयंत चौधरी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा और वहां से पुलिस व नेताओं के सुरक्षा घेरे में जयंत चौधरी को मंच तक लाया गया ।

Read More »

जन अभियान पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला बोले, 125सीटों पर चुनाव लड़ सकती है पार्टी

कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जन अभियान पार्टी ने ताल ठोकने की पूरी तैयारी कर ली है।जन अभियान पार्टी ने 125 से ज्यादा सीटो पर चुनाव लड़ने का दावा किया है।चुनाव से पहले अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए 26 दिसम्बर को लखनऊ से महंगाई के विरोध में यात्रा निकलेगी।जन अभियान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि महंगाई से जनता परेशान हो गयी है।जिसको रोकने के लिए जान अभियान पार्टी आगे आयी है।इसके साथ ही हम लोग महिलाओ और बेटियों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया है।उनका कहना था कि सभी पार्टियों ने लोक लुभावन वादे किए,लेकिन वो पार्टियां अपने वादों पर खरी नही उतरी,उन्होंने जनता का विश्वाश खो दिया है।

Read More »

भाजपा पर विपक्षी का पोस्टर वार सीएम व भाजपा प्रदेश अघ्यक्ष के पोस्टरों पर पोती कालिख

कानपुर। शहर मे पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्य नाथ के आगमन से पहले ही विपक्षियों ने भाजपा के पोस्टर पर छपी सीएम योगी आदित्य नाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वत्रंत देव सिंह की फोटो पर पान की पिक कर कालिख पोत दी। फोटो वायरल होने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दीवार पर लगे पोस्टर को क्षेत्रिय लोगो की मदद से फोटो को पानी से साफ कराया।आगामी तारीख को कानपुर शहर मे भाजपा पदाधिकारीयो संग देश के पीएम का कानपुर दक्षिण के रेलवे ग्राउन्ड़ मे दौरा है।जिसे लेकर पूरा शहर पोस्टरो और होर्डिंगो से सराबोर हो गया। बताते चले की जिस पोस्टर पर कालिख पोती गई है।

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सैफई में कवि सम्मेलन का आयोजन

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कवियों को किया सम्मानित

इटावा । चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस किसान दिवस के रुप में मनाया गया।इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कब कवि विष्णु सक्सैना अलीगढ़, दिनेश रघुवंशी फरीदाबाद, शबीना अदीब कानपुर, डॉ राजीव राज, शंभू शिखर बिहार, सपना सोनी दौसा राजस्थान, सतीष मधुप मैनपुरी, योगिता चौहान एटा, शिवालिनी यादव मैनपुरी, इटावा डॉक्टर सुरेश अवस्थी कानपुर आदि ने भाग लिया और अपनी कविताओं रचनाओं से जहां हंसी ठिठोली की वही किसानों की दशा का वर्णन किया।

Read More »

आंगनबाड़ी एसोसिएशन ने सरकार को चेताया,कहा जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है जल्द जारी करें आदेश

महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन उ. प्र. ने पत्र जारी कर प्रदेश सरकार के सकारात्मक रुख को देख आश्वासन दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की धरना प्रदर्शन हड़ताल समाप्त कर दी गई है।फिर भी काम बंद कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी।एसोसिएशन की ब्लाक अध्यक्ष मीना सोनकर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वार्ता सकारात्मक रही जिसका सम्मान करते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त किया जाता है।फिर भी प्रदेश सरकार से हुई वार्ता में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है उन पर सरकार द्वारा 26 दिसम्बर तक ठोस निर्णय नही लिया गया तो 27 दिसम्बर से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

Read More »

रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो जाने से बस स्टॉप पर खड़ी आधा दर्जन गाडियां हुई क्षतिग्रस्त

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।रोडवेज बस से कुचलने पर दर्जनों गाडियां हुई क्षतिग्रस्त,घटना रायबरेली बस स्टॉप चौराहे की है। परिवहन विभाग की प्रतापगढ़ जिले के लालगंज डिपो की बस संख्या यू.पी ७९ बीटी ९५१२ का ब्रेक फेल हो जाने से बस स्टॉप चौराहे पर हड़कंप मच गया।बस की चपेट में आने से स्कूटी,मोटरसाइकिल व कार सहित छः गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई।चार मोटरसाइकिल ठीक बस के नीचे आ जाने से बुरी तरह कुचल गई है।फिलहाल घटना में किसी तरह की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।घटना के बाद से ड्राइवर कंडक्टर फरार हो गए हैं।मौके पर लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को बंद कर दिया है।घटना के बाद काफी देर तक चौराहे पर अफरातफरी का माहौल रहा।

Read More »

आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद नहीं मिल रहा इलाज, भटक रहे परिजन

हम आयुष्मान कार्ड दिखा-दिखाकर थक गए हैं,इसका कोई फायदा नहीं है:पीड़िता
ऊंचाहार,रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आम जनमानस को सुविधा देने के लिए सरकार नित्य नए कार्यक्रम आयोजित कर सुविधा देने के लिए लोगों जागरूक कर रही है।बावजूद इसके कुर्सी पर बैठे अधिकारी प्रमाण पत्र से लैस पीड़ित अभ्यर्थियों को सुविधा नहीं दिला पा रहे हैं।पीड़ित व्यक्ति दर-दर ठोकर खाने के लिए मजबूर है।बताते चलें कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड को लोगों ने बनवाया।जिसके तहत बीमारी में लगभग ₹500000 का इलाज नि:शुल्क ही कराया जा सकता है।इसी प्रकार श्रम कार्ड भी बराबर लोगों का बनवाया जा रहा है।जिससे श्रमिक लोगों को भी लाभ दिया जा सके।

Read More »

चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराने की रणनीति पर चर्चा

सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक सुख सागर मिश्रा जिला अध्यक्ष समाजवादी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में नूरुद्दीनपुर स्थित ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह समाजवादी के आवास पर संपन्न हुई।जिसमें मिशन 2022 में सलोन विधानसभा से समाजवादी पार्टी का परचम लहराने व पार्टी को मजबूत करने की रणनीति तय की गई एवं विजय रथ यात्रा में सहयोग के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।चुनाव में प्रत्येक बूथ पर कैसे विजय हासिल हो इसकी ठोस रूपरेखा तय की गई।बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भावी प्रत्याशी संतराम पासी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत पाल यादव,भूपेंद्र सिंह प्रधान नूरुद्दीनपुर,मोहम्मद वसी खान पूर्व प्रधान पकसरावां, संतोष शुक्ला, सभासद इसरार हैदर रानू, कुलदीप शुक्ला ,रामसिंह पासी, मोहम्मद जैद खान मेवाती,राजेश निर्मल, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद नासिर, अंशू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »