कानपुर दक्षिण। कानपुर देहात के रहने वाले शोभित पाल के बताया की शुक्रवार की सुबह अपनी बहन रशमी पाल की डिलीवरी कराने कानपुर के बर्रा पॉच में स्थित आशवी हॉस्पिटल लेकर आए थे। देर रात सफलता पूर्वक डिलीवरी होने के बाद कुछ घंटों तक सब कुछ ठीक था। शुक्रवार देररात को अचानक जच्चा की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा तो वहॉ कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिसके बाद अस्पताल में मौजूद नर्स ने जच्चा को दर्द का इंजेक्शन लगाया। जिसके कुछ ही देर बाद जच्चा की मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी। तो परिजनों ने कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद जमकर हंगामा काटा।वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बर्रा थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतका के परिजनों को समझा.बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस ने हंगामा कर रहे एक युवक को हिरासत में भी लिया है। मृतका के भाई शोभित का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही और अस्पताल में एक भी डॉक्टर ना होने के चलते उनकी बहन की जान चली गई है। इसको देखते हुए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वही इस पूरी घटना के विषय मे बर्रा इंसपेक्टर से जानकारी करने के लिये फोन किया तो बर्रा इंसपेक्टर अजय सेठ ने मामले की अनभिग्ता जताई। जबकी इंसपेक्टर घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे।
Read More »