महराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र में लगातार लोगो से सम्पर्क करना गावों में जाकर लोगों की समस्या सुनने के साथ-साथ समाजसेवी लक्ष्मीकान्त रावत द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ-साथ समाजसेवा में समर्पित लोगो को भी सम्मानित करने का लगातार कार्यक्रम जारी है।बीते दिनों एसिड अटैक पीडि़ता को रक्तदान करने वाले दो युवकों को भी समाजसेवी लक्ष्मी कान्त द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चलें कि समाज सेवी लक्ष्मीकान्त रावत ने रक्तदान करने वाले अमित त्रिपाठी व आनन्द सिंह को शनिवार को उनके कार्यालय पर पहुंच कर माला पहनाकर , अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।श्री रावत ने कहा कि आधुनिक दौर में युवाओं द्वारा एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना एक अच्छी पहल है इस पहल से क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है और उम्मीद है कि युवा प्रेरणा लेकर इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।जिससे समाज में आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा और लोगों को जरूरत पर सहायता भी मिलेगी।