प्रियंका ने जनपद के सभी बूथ कार्यकर्ताओं व कॉग्रेस नेताओ से बैठक कर चुनावी रणनीति की चर्चा
मीडिया को कवरेज से रखा गया दूर, बाहर खड़े खड़े कट गया दिन
रायबरेली, सलमान चिश्ती। अमेठी दौरे के बाद प्रियंका गांधी अपनी मां के संसदीय क्षेत्र रायबरेली भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंची इस बार भाजपा अमेठी और रायबरेली में कमल खिलाने के लिए प्रयासरत है जबकि अभी तक भाजपा का कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया फिर भी चुनावी बिगुल बजने के बाद सोनिया के गढ़ को भेदने के लिए जहां भाजपा पूरे दमखम से रायबरेली में कमल खिलाने का प्रयास कर रही है। तो वही प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी व भाई राहुल गांधी को जीत दिलाने के लिए रायबरेली व अमेठी चुनावी मैदान में कूद चुकी है। कल अमेठी के अपने दौरे के बाद प्रियंका बीती देर रात रायबरेली भुए मऊ गेस्ट हाउस पहुचकर विश्राम किया वही आज 10 बजे के बाद जनपद के सभी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर चर्चा करने के लिए रायबरेली पहुंची। लगभग 11 बजे से प्रियंका गांधी शहर के सदर क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर अंदर चुनाव चर्चा कर रही है। आज शाम तक बारी बारी से जनपद के सभी बूथ कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करती रही। आज सुबह से ही गैर जनपदों सहित जनपद भर से सैकड़ो कॉग्रेस कार्यकर्ता भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुँचे जहां बारी बारी से प्रियंका गांधी ने सभी बूथ कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव पर चर्चा की वही गेस्ट हाउस के बाहर प्रियंका राहुल सोनिया गांधी जिंदा बाद व चौकी दार चोर है कि नारेबाजी में कार्यकर्ता जुटे रहे।
…और जब कांग्रेस कार्यकर्ता ही हो गये नराज
सियासी जामा पहनता.. मिशन शक्ति
“मिशन शक्ति” सभी को जानकारी को चुकी है इस बारे में कि अंतरिक्ष में उपग्रह को मार गिराने की क्षमता हासिल हो गई है, लेकिन इस चुनावी दौर में इसे भी भुनाया जा रहा ह। “मिशन शक्ति” मोदी या कांग्रेस की सफलता नहीं है, यह भारत की सफलता है। आज भारत इस उपलब्धि के कारण एक महाशक्ति के रूप में उभरा है। किसी भी कार्य में सफलता सरलता से हासिल नहीं होती, वर्षो की मेहनत, लगन और संघर्ष के बाद जीत की ओर कदम बढ़ते है। आज हमारे वैज्ञानिक सबसे ज्यादा बधाई के हकदार है जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल करके देश का मान बढ़ाया है। ये मिशन किस समय शुरू हुआ यह महत्व की बात नहीं है बल्कि हमने एक चुनौती को पूर्ण करके सफलता हासिल की है ये ज्यादा महत्वपूर्ण है।
अहमद पटेल का बयान कि “यूपीए सरकार ने ए एस ए टी प्रोग्राम की शुरुआत की थी, जो आज सफल हुआ है। मैं भारत के वैज्ञानिकों और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व को बधाई देता हूं।” यह मिशन किसी भी सरकार के कार्यकाल में पूरा हुआ हो मगर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की 9 सालों की मेहनत रंग लाई है तो सियासी रंग में नहीं रंगना चाहिए मोदी अभी भी प्रधानमंत्री है और उनका फर्ज बनता है कि देश के वैज्ञानिकों की हौसला अफजाई करें लेकिन मोदी को राष्ट्र के नाम संबोधन करने से बचना चाहिए था । देश की यह सफलता मीडिया वैसे भी बखानता पर मोदी सेना, न्यायपालिका और अब वैज्ञानिकों की सफलता भुना रहे। तो राजनीति कौन कर रहा ? इस मुद्दे पर ममता बनर्जी की नाराजगी सिर्फ एक चुनावी ड्रामा भर है। प्रियंका माहेश्वरी।
आईएनएस ‘मगर’ राहत सामग्री के साथ मोजाम्बिक के लिए रवाना
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। धरती और जल दोनों के लिए अनुकूल एक युद्ध पोत, आईएनएस ‘मगर’ मोजाम्बिक के चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक राहत सामग्री के साथ मुंबई से पोर्ट बीरा के लिए रवाना हो गया।
भारतीय युद्ध पोत आवश्यक दवाओं, एंटी-एपिडेमिक ड्रग्स, खाद्य पदार्थों, कपड़े, मरम्मत और पुनर्वास उपकरण और अस्थायी आश्रयों सहित 300 टन राहत सामग्री ले जा रहा है। जहाज एक नौसेना चेतक लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर भी ले जा रहा है, जिसका उपयोग राहत कार्यों में किया जाएगा।
आईएनएस सुजाता, शारदुल और सारथी के बाद पोर्ट बीरा के लिए रवाना होने वाला यह भारतीय नौसेना के 1 प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का चौथा जहाज है, जो मोजाम्बिक में भारतीय नौसेना के मौजूदा मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) प्रयासों में जुटे हैं।
किसान देश के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण : उपराष्ट्रपति
कृषि को और अधिक लाभकारी और टिकाऊ बनाने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता
जलवायु परिवर्तन विश्व के समक्ष आने वाली सबसे सामान्य चुनौती
जनसंख्या में बढ़ोत्तरी और प्रभाव तथा संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर उसकी प्रगति के बारे में रचनात्मक बहस होनी चाहिए
वार्षिक आयोजन ‘कनेक्ट करो’ में प्रमुख भाषण दिया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि किसान राष्ट्र के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है और वे भारत में स्थानीय तौर पर अनाज उगाकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और उसे बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वह आज नई दिल्ली में डब्ल्यूआरआई इंडिया की ओर से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ‘कनेक्ट करो’ में प्रमुख भाषण दे रहे थे।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण को शामिल करने के लिए विकास की कार्यनीतियों में सुधार के लिए सामूहिक रूप से कदम उठाने की जरूरत है। जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों की चर्चा करते हुए उन्होंने राय प्रकट की कि जानबूझकर या अनजाने में बाधित हुए संतुलन को बहाल करने के लिए सरकार, जनता और निजी क्षेत्र का एकजुट होना आवश्यक है।
मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में 410 में 3 अनुपस्थित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 28 मार्च 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें 410 कार्मिकों में से 03 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग नही किया है उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी। उक्त जानकारी सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी प्रद्युम कुमार यादव दी है।
पल्स पोलियो अभियान के सम्बन्ध में बैठक 29 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पल्स पोलियो अभियान 7 अप्रैल से 12 अप्रैल 2019 तक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक 29 मार्च 2019 को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कानपुर देहात में आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी हीरा सिंह ने दी है।
Read More »रबी विपणन वर्ष 2019-20 में न्यूनतम मूल्य समर्थन के अन्तर्गत बैठक 29 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2019-20 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहू खरीद की व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 29 मार्च 2019 को अपरान्ह 5.30 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि अग्रणी बैक प्रबन्धक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहा0 आयुक्त एवं सहा0 निबन्धक, सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रबन्धक (गुण नियन्त्रण) व प्रबन्धक (लेखा), जिला प्रबन्धक, पीसीयू व भा0खा0नि0, वरिष्ठ निरीक्षक, विधिक बाॅट माप विज्ञान विभाग, मण्डी सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, रूरा, झींझक व पुखरायां, समस्त गेहू क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा क्रय एजेन्सी प्रभारी जनपद कानपुर देहात बैठक में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 हेतु अभ्यर्थी प्राप्त करें आवेदन पत्र
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 (सत्र 2019-20) में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2019 का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 06 अप्रैल 2019 (शनिवार) को किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए लाग इन आईडी अभ्यर्थी की पंजीयन संख्या तथा पासवर्ड उसकी जन्मतिथि है।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्रों की प्रतियां संबंधित विकास खण्डों के सहायक बेसिक शिक्षाधिकारियों के माध्यम से संबंधित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को भी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अभिभावक अपने पाल्यों के प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालयोें के प्रधानाध्यापकों से भी दिनांक 01 अप्रैल 2019 तक प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर वैध साक्ष्यों के साथ प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय कानपुर देहात से सम्पर्क करें। केन्द्राधीक्षक के पास अपना आवेदन पत्र समर्पित कर सकते है।
डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़कर खेती को लाभदायक व्यवसाय कैसे बनायें
इंदौर, जन सामना ब्यूरो। मालवा-निमाड़ क्षेत्र के किसानों के लिए खेती की राह अब आसान होती जा रही है। वे अब अपनी खेती को सशक्त बनाने के लिए आम तौर उपयोग में लायी जाने वाली तकनीक के साथ ही डिजिटल टेक्नोेलॉजी को भी जोड़ रहे हैं, जिससे खेती को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। ऐसे ही किसानों में से एक किसान, कालू जी हम्ड़ भी हैं, उनको खेती से अपनी मेहनत के मुताबिक लाभ नहीं मिल रहा था, और उनके सामने बस एक ही सवाल था कि खेती को एक लाभदायक व्यवसाय में कैसे बदला जाये। समाज में डिजिटल टेक्नोलॉजी की बढ़ती दखल से कालू जी को समझ में आ गया कि अब आगे की जिन्दगी काफी हद तक इस तकनीकी विकास के सहारे चलने वाली है। वे अब आगे की खेती में सुधार लाने और इसे लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के बारे में सोचने लगे। इसी बीच उन्हें इंदौर के कृषि-केन्द्रित स्टार्टअप, ग्रामोफोन के बारे में जानकारी मिली। कालू जी को पता चला कि ग्रामोफोन सभी किसानों को मोबाइल आधारित समाधान बहुत आसान तरीके से उपलब्ध कराता है। बस फिर क्यो था, कालू जी अपनी खेती को लाभदायक व्यवसाय बनाने के बारे सोच ही रहे थे, और उनको ग्रामोफोन के रूप में उनको एक साथी मिल गया, जो उनके सपनों को हकीकत में बदलने में मददगार हो सकता है।
Read More »बृजलोक गीत अलबम, कमर पे दुपट्टा कसले का हुआ फिल्मांकन
फतेहाबाद/आगरा, जन सामना ब्यूरो। जलसा स्टूडियो व आर एस पी म्यूजिक के संयुक्त बैनर तले बृजलोक गीत अलबम कमर पे दुपट्टा कसले का ग्राम बैहड का नगला, फतेहाबाद (आगरा) में फिल्मांकन किया गया।
इस अलबम के निर्देशक मि. बाबी वर्मा हैं व निर्माता सुरेश वर्मा (चाचीपुरा वाले) हैं। सुंदर गीत लिखे हैं मुरारी लाल वर्मा, दाताराम वर्मा व अजीत वर्मा ने, गीतों को मधुर आवाज दी है कु. नीरज शास्त्री व बंटी राजस्थानी ने संगीत दिया है। अंजली डिजिटल रिकार्डिंग स्टूडियो एवं संगीत निर्देशक हैं मि.बॉबी वर्मा कैमरामैन मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (टीम), वीडियो एडिटर एस. पी. वर्मा हैं।
बृजलोक गीत अलबम कमर पे दुपट्टा कसले में डांसर नेहा का जलवा दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा। वहीं उनके साथ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा भी नजर आयेंगे। मनोरम दृश्यों से भरपूर इस अलबम के गीत जल्द जलसा स्टूडियो व आर एस पी म्यूजिक के यूट्यूब चैनलों पर देखे जा सकेंगे।