Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 हेतु अभ्यर्थी प्राप्त करें आवेदन पत्र

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 हेतु अभ्यर्थी प्राप्त करें आवेदन पत्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 (सत्र 2019-20) में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2019 का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 06 अप्रैल 2019 (शनिवार) को किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए लाग इन आईडी अभ्यर्थी की पंजीयन संख्या तथा पासवर्ड उसकी जन्मतिथि है।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्रों की प्रतियां संबंधित विकास खण्डों के सहायक बेसिक शिक्षाधिकारियों के माध्यम से संबंधित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को भी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अभिभावक अपने पाल्यों के प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालयोें के प्रधानाध्यापकों से भी दिनांक 01 अप्रैल 2019 तक प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर वैध साक्ष्यों के साथ प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय कानपुर देहात से सम्पर्क करें। केन्द्राधीक्षक के पास अपना आवेदन पत्र समर्पित कर सकते है।