मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायण यादव। सरकार अवैध शराब रोकने के लिए चाहे जितने प्रतिबन्ध लगा ले लेकिन लगातार जिले में हो रही बरामदगी से यह एहसास होता है कि पकड़े जाने के बाद भी अवैध शराब कारोबारियों की जड़े काफी नीचे तक है।बता दें कि कुछ दिनो पूर्व प्रदेश मे हुई शराब से मौतों पर प्रदेश सरकार काफी सख्त है जिसका नतीजा देखने को भी मिल रहा है,जिला पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ने मे लगी हुई है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधिक्षक के सफल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाल ने अपने हमराहियों के साथ दामोदरदास पोखरें के करीब अंकुर पोल्ट्री फार्म के पीछे से सूचना के आधार पर एक होण्डा स्कार्ड कार नं० DL3CAY o264 से 510 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी में बैठे हर्ष देशवाल निवासी खेड़का गुज्जर थाना बदली जिला जज्जर हरियाणा को पकडने में सफलता पायी है।बरामद शराब की कीमत साढ़े छ:लाख रूपये आंकी गयी है।बताया गया की गिरफ्तार व्यक्ति बरामद शराब को बिहार ले जाने की फिराक में वही रूका था।
Read More »सर्राफा व्यापारी के बेटे की हत्या का खुलाशा
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने दो दिन पहले सर्राफा व्यापारी के बेटे की हत्या का खुलाशा किया है। पुलिस ने हत्या में शामिल 2 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी मृतक रोहित के दोस्त है। पकड़े गए आरोपी दोस्तो ने बताया कि हमने रोहित से 5 लाख रुपये उधार मांगे थे उसने रुपये देने से इन्कार कर दिया था। जिसके बाद हमने और मेरे साथी ने मिलकर रोहित को भीहड़ इलाके में बुलाया और उसकी ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी और शव को पहाड़ से नीचे फेंक दिया था। जिसके बाद हमने मृतक रोहित के मोबाइल से उसके घर वालो से रुपये की मांग की लेकिन पुलिस ने नम्बर को ट्रैक कर हमें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
Read More »महिला शक्ति ने कराये जिला अस्पताल में 15 नेत्र आपरेशन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नेत्रदान महादान के उद्देश्य को लेकर आज जायन्ट्स ग्रुप आँफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा जिला अस्पताल में 15 लोगो के नेत्र आपरेशन अस्पताल चिकित्सकों द्वारा कराये गये।
इस मौके पर महिला शक्ति की अध्यक्षा वर्तिका जैन ने बताया कि विगत कुछ दिन पूर्व निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाकर लोगो को निशुल्क दबा का वितरण कराया गया था। जिन लोगो के नेत्र में मोतियाबिन्दू था। उनको आपरेशन के लिए बोला गया था। लगभग चार दर्जन से अधिक लोगो की सूची आपरेश के लिए बनायी गयी थी। आज 15 लोगो का आपरेशन जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सक प्रमोद भदकारिया द्वारा कराया गया। इस मौके पर महिला शक्ति सौम्या चैहान ने कहा कि सच्चा सुख यदी है जो दूसरो की खुशी से मिलता है। अपरेशन के बाद जो लोग अपनी आँखों से देख सकेगें उनका आर्शीवाद ही संस्था को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा। संस्था के लोगो को एक अच्छी खुशी मिलेगी। इस मौके पर रितू रानीवाला, प्राची, मिथलेशशर्मा आदि थी।
आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना कार्यवाही से देश में जश्न
फिरोजाबाद की हर गली चौराहा पर लहराया तिरंगा उडा हबीब गुलाल चली आतिशबाजी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद में आतंकी हमले के जबाब में भारत की ओर से की गई बड़ी सर्जिकल एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान के छक्के छडाने की खुशी में जगह-जगह होली दिवाली सी खुशियाॅ बनायी जा रही है। सुबह जैसे ही लोगो ने सुना की पाकिस्तान पर भारत का हमला हुआ है। जिसमें 300 से अधिक आतंकवादी मार दिये गये है। उसी समय से खुशियों का क्रम जारी हो गया।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा सुभााष तिराहा पर भारत का तिरंगा लहराते हुए पटाखे चलाकर खुशियां बनायी गयीं वही मिष्टान का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामसिंह यादव पार्षद पति सुनील मिश्रा, सत्यवीर गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, डा0 अखिलेश शर्मा ने सुयुक्त रूप से कहा कि भाजपा सरकार ने मुहतोड जबाब देते हुए भारत के जबानों को आदेश दिया कि 40 के बदले 400 को मारो विगत रात्रि में वायुसैना के जवानों ने पाकिस्तान के घुसकर जबाब दिया है।
चोरी के दो वाहनों सहित अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान मालगोदाम के समीप वाहनों की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को तमंचा सहित दबोच लिया। जिसके पास से चोरी के दो वाहन असलाह भी बरामद किया गया।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा ने बताया कि विगत रात्रि थाना दक्षिण प्रभारी सुनील कुमार अपने साथ उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह, उ0नि0 विकल सिंह ढाका का0 गौरव चहल के साथ मालगोदाम के समीप चैकिंग कर रहे थे। उसी दौराना मुखबिर की सूचना मिलने पर बाइक सवार एक युवक को मौके से दबोच लिया उसी के साथ एक टैम्पों चालक उसका साथी टैम्पों छोड कर भाग निकला। पुलिस के पुछने पर पकडे अभियुक्त ने अपना नाम थाना उत्तर ककरऊ आनन्द नगर निवासी नरेश उर्फ चूसा पुत्र स्व0 राकेश निवासी बदौस हाल निवासी ककरऊ बताया। जबकि उसका साथी योगेश सोलंकी निवासी राहुल का मकान झलकारी नगर बताया। मौके से पुलिस ने टीवीएस स्पोर्टस रंग सफेद, मो0 साईकिल, एक आॅटो बजाज सीएनजी यूपी 83 एटी 4352 सफेद एक तमंचा कारतूस बरामद किये गये।
सिरसागंज पुलिस ने लाखों की पंजाब मार्का अवैध शराब सहित एक तस्कर दबोचा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में जमकर बिक रही अवैध शराब पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए एसएसपी द्वारा जनपद के थाना पुलिस को कडे निर्देश रोकथाम के लिए दिये। इसी क्रम में विगत रात्रि में सिरसागंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाखों की अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को दबोच लिया। जिसके खिलाफ कार्यवाही की गयी।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस लाइन सभागार में नवागत एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अवैध तस्करी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में आज क्षेत्राधिकारी सिरसागंज बलदेवसिंह खनेडा सिरसागंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने उ0नि0 राजेश कुमार, गुलवीरसिंह सौरभ कुमार शर्मा आदि लोगो ने नगला राधे मोड पर चैकिंग के दौरान एक ट्रक को संदिग्ध हालत में पकड लिया। पकडे गये ट्रक संख्या यूपी 63 एफ 9569 से 480 पेटी अवैध शराब पंजाब मार्का बाबा गोल्ड ब्हिस्की, जिसकी बाजारी कीमत लगभग 15 लाख बतायी गयी। पकडे अभियुक्त ने अपना नाम पंजाब के फजलका जनानाबाद ढिबाना निवासी जसकरन पुत्र निशान सिंह बताया गया। उक्त अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
सड़क हादसों में तीन लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र ढ़ोलपुरा निवासी 18 वर्षीय नीरजयादव पुत्र सर्वेश विगत रात्रि में सड़क हादसें में घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र नगला पच्छिया निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र हरविलास, दिल्ली के दक्षिण क्षेत्र बदरपुर स्थित हीरानगर जटपुर निवासी 17 वर्षीय जय सेगर पुत्र प्रदीप कुमार आदि लोग भी सड़क हादसों में घायल हो गये। जिनको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उक्त घायलों का उपचार किया गया।
गर्म दूध से हलवाई झुलसा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव जखारा में गर्म दूध से एक हलवाई झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव जखारा निवासी 26 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रामसहाय हलवाई की दुकान पर काम करता था। आज सुबह रबडी बनाने के लिए दूध गर्म कर रहा था। उसी दौरान गर्म दूध की कडाई पलटने से उसके दोनो पैर बुरी तरह से झुलस गये। जिसको आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।
फांसी लगाकर व्यक्ति ने दी जान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मौहल्ला रूकनपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मौहल्ला रूकनपुर निवासी 45 वर्षीय रामनरेश यादव पुत्र श्रीराम ने विगत रात्रि में अपने को कमरे में अकेला देख स्वंय को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुवह घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया, परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये। उसी दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
खेत पर सो रहे किसान की हत्या कर ट्रैक्टर उड़ाया
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव गढ़ी हटी के समीप खेत पर सो रहे एक वृद्ध किसान को बैखोफ बदमाशों ने हत्या करने के बाद मौके से ट्रैक्टर चोरी कर ले गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किसान के शव को जिला अस्पताल भिजवाया।
बताते चले कि थाना नारखी के गांव पिपरौली निवासी 65 वर्षीय राजबहादुर पुत्र लालसिंह विगत रात्रि अपने खेत पर बने समर सेबिल के कमरे में सो रहा था। अर्धरात्रि के बाद अज्ञात बदमाशों ने किसान पर बैखोप होकर हमला बोलते हुए उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश किसान के खेत पर खडे ट्रैक्टर अन्य सामान को ले गये। घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुए जब किसान काफी देर तक घर नही लोटा। परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।