Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी के दो वाहनों सहित अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के दो वाहनों सहित अभियुक्त गिरफ्तार

वाहन चोर के साथ खडी दक्षिण टीम की पुलिस

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान मालगोदाम के समीप वाहनों की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को तमंचा सहित दबोच लिया। जिसके पास से चोरी के दो वाहन असलाह भी बरामद किया गया।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा ने बताया कि विगत रात्रि थाना दक्षिण प्रभारी सुनील कुमार अपने साथ उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह, उ0नि0 विकल सिंह ढाका का0 गौरव चहल के साथ मालगोदाम के समीप चैकिंग कर रहे थे। उसी दौराना मुखबिर की सूचना मिलने पर बाइक सवार एक युवक को मौके से दबोच लिया उसी के साथ एक टैम्पों चालक उसका साथी टैम्पों छोड कर भाग निकला। पुलिस के पुछने पर पकडे अभियुक्त ने अपना नाम थाना उत्तर ककरऊ आनन्द नगर निवासी नरेश उर्फ चूसा पुत्र स्व0 राकेश निवासी बदौस हाल निवासी ककरऊ बताया। जबकि उसका साथी योगेश सोलंकी निवासी राहुल का मकान झलकारी नगर बताया। मौके से पुलिस ने टीवीएस स्पोर्टस रंग सफेद, मो0 साईकिल, एक आॅटो बजाज सीएनजी यूपी 83 एटी 4352 सफेद एक तमंचा कारतूस बरामद किये गये।