Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

100 दिन के पूरे होने पर सहकारिता मंत्री ने सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का किया बखान

2017.06.29 08 ravijansaamnaराज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर सबका साथ सबका विकास बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहीं हैः मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर जनपद के सर्किट हाउस में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए शासन-प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेह बनाया गया है। वर्तमान सरकार प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए विकास योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियों पर कहा कि किसी भी राज्य में परिवर्तन, विकास और प्रगति के लिए 100 दिन की अवधि एक छोटा कार्यकाल है। 

Read More »

सरकार सभी के हित से जुड़े निर्णय लेकर प्रदेश का चौमुखी विकास कर रही हैः मुकुट बिहारी वर्मा

2017.06.29 05 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ 100 दिन विश्वास के साथ विश्वास की बुनियाद पर विकास को अभियान के रूप में सफल बनाया है 100 दिन में सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये है जिससे आमजन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। 

Read More »

एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय का राष्ट्र एवं समाज के प्रति आजीवन समर्पण रहा

2017.06.29 03 ravijansaamnaडेरापुर विकास खंड में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत डेरापुर ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम को एसडीएम विजेता, विधायक मथुरा पाल के प्रतिनिधि व सुपुत्र महिपाल, ब्लाक प्रमुख वेदव्यास निराला, बीडीओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण श्रृद्धासुमन अर्पित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए एसडीएम विजेता ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आशावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का काम किया है। 

Read More »

अखिलेश यादव की मौजूदगी में मना रामगोपाल यादव का जन्म दिन

2017.06.29 01 ravijansaamnaपार्टी के हजारो नेता, पूर्व मंत्री, विधायक व  कार्यकर्ता रहे मौजूद
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई में सपा सांसद रामगोपाल यादव का 71वां जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से नेता, कार्यकर्ता, विधायक बड़ी संख्या में सैफई पहुंचे थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शाल उढाकर सांसद रामगोपाल को सम्मानित किया। इस मौके पर रामगोविंद चौधरी नेता विरोधी दल, ओम प्रकाश यादव पूर्व मंत्री, सांसद धर्मेंद्र यादव, काशीनाथ एमएलसी, राकेश यादव एमएलसी, के पी सिंह चौहान पूर्व मंत्री, तेजप्रताप यादव सांसद,अभिषेक यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, उदय प्रताप यादव पूर्व सांसद, काशीनाथ यादव पूर्व एमएलसी, बलराम यादव पूर्व मंत्री, जूही सिंह पूर्व मंत्री, चंद्रपाल यादव पूर्व सांसद, रामजी लाल सुमन पूर्व सांसद, शिव कुमार वेरिया पूर्व मंत्री, राजू यादव विधायक सदर मैनपुरी, रामबृक्ष यादव पूर्व मंत्री,संजय लाठर, अनुराग यादव, सीताराम कश्यप, राममूर्ति वर्मा पूर्व मंत्री, जरीना उस्मानी पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, कुलदीप गुप्ता संटू अध्यक्ष नगर पालिका इटावा, फुरकान अहमद पूर्व चेयरमैन, राजपाल कश्यप पूर्व मंत्री, विशंभर प्रसाद निषाद सांसद राज्यसभा, नरेश उत्तम प्रदेश अध्यक्ष, अरविंद सिंह गोप पूर्व मंत्री, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, बलबंत सिंह रामूबालिया पूर्व कारागार मंत्री, नरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री, अरविंद यादव एमएलसी, मौजूद रहे।

Read More »

प्राणायाम के पूर्व आवश्यक है यम, नियम और आसन की सिद्धि डॉ. दीपकुमार शुक्ल

2017.06.28 04 ravijansaamnaबीते 21 जून को विश्व के 180 से भी अधिक देशों में तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। भारत की धरती पर हजारों वर्ष पूर्व प्रस्फुटित, पुष्पित एवं पल्लवित हुए योगज्ञान के प्रति आज पूरे विश्व में उत्साह दिखायी दे रहा है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की अप्रतिम पहल के परिणामस्वरूप ही यह सम्भव हो पाया है। भारतीय ऋषियों ने योग का मानव जीवन के साथ अटूट सम्बन्ध देखकर मनुष्य को योगमय जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी थी। ऋषि-महर्षियों ने आत्मकल्याण और लोककल्याण के सन्मार्ग का अनुसन्धान समाधिस्थ अवस्था में योगारूढ़ होकर ही किया था। वेद, शास्त्र, उपनिषद, पुराण, गीता आदि धर्मग्रन्थ योगदर्शन के अनेकानेक चमत्कारों से आच्छादित हैं। योगज्ञान का ग्रन्थ रूप में संकलन इस बात की स्वतः पुष्टि है कि हमारे ऋषि-मुनि इस ज्ञान को जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहे परन्तु भौतिक प्रगति की घुड़दौड़ में शामिल रहने वाले अनेक राजा-महराजाओं और बादशाहों द्वारा जहाँ इस ज्ञान की उपेक्षा की गयी वहीँ कट्टर मुस्लिम और अंग्रेजी शासकों द्वारा इस ज्ञान का मजाक उड़ाते हुए इसे पद्द्वलित करने का भी बारम्बार प्रयास किया गया। इसके बावजूद भी भारत के विभिन्न मनीषियों द्वारा सीमित संसाधनो के माध्यम से इस दिव्य और लोकोपयोगी ज्ञान को सुरक्षित रखा गया। इनमें से अनेक मनीषी ऐसे हैं जिनका नाम हममे से शायद ही किसी को ज्ञात हो।

Read More »

प्रकृति से जुड़ाव मानव जाति के जीवित रहने का आधार

portal head web news2तेजी से बढ़ता शहरीकरण अब चिन्ता का विषय बनने लगा है। विकास के नाम पर अन्धाधुन्ध तरीके से वृक्षों का कटान किया जा रहा है। पर्यावरण में असन्तुलन का प्रमुख कारण वृक्षों की कटान है। इसी लिए वन और पर्यावरण संरक्षण के व्यापक मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए 1972 से दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के अवसर पर लोगों को घरों से बाहर निकलकर प्रकृति के संसर्ग में उसकी सुंदरता की सराहना करने तथा जिस पृथ्वी पर रहते हैं, उसके संरक्षण का आग्रह किया जाता है। आधुनिक व्यक्ति के जीवन में व्यस्तता है और उसका दिमाग तो और भी व्यस्त है। ऐसी परिस्थितियों में मन को शांत करने के लिए प्रकृति के साथ दोबारा जुड़ना अति महत्वपूर्ण है। ग्रामीण परिवेश को अगर अलग कर दें तो, शहरों में उपलब्ध हरित स्थानों विशेष रूप से वृक्षों और पार्कों के जरिये लोगों को प्रकृति से दोबारा जुड़ने का अवसर मिलता है। प्रकृति से दोबारा जुड़ने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गैर-सरकारी संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों सहित लगभग 12000 संगठन शामिल हैं।

Read More »

विजेता क्रिकेट टीम को पुरूस्कार वितरित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित रेलवे मैदान में स्वर्गीय अली हसन मंसूरी की याद में पाँच द्विवसीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट का  आयोजन किया गया। बुद्धवार को फाइनल मैच में एम0सी0सी0 क्रिकेट क्लब घाटमपुर व पठान लायंस क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ। एम0सी0सी0 टीम ने टाॅस जीतकर दस ओवर में 153 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करने उतरी पठान लायंस टीम दस ओवर में मात्र 135 रन ही बना पायी। एम0सी0सी0 टीम ने 18 रन से विजय दर्ज करवायी। मुख्य अतिथि बसपा नेता तनवीर मंसूरी (सभासद) द्वारा विजेता टीम व उपविजेता टीम के खिलाड़ियो को पुरूस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिये सहनुद्दीन (78 रन) को मैन-आॅफ-द-मैच का पुरूस्कार दिया गया। इस मौके पर अशरफ मंसूरी (नगर उपाध्यक्ष बसपा), संजय संखवार (नगर महामंत्री बसपा), कासिम, मुस्तकीम, आसिफ, सलमान, ऋषभ, अनस, धीरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

भाई की ससुराल गया युवक लापता

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीते महीने पाँच मई को भाई की ससुराल गया युवक लापता हो गया। भाई ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पढ़रीकला निवासी पवन सैनी ने पुलिस को बताया कि बीते महीने पाँच मई को उसका छोटा भाई रामू सैनी (26) मेरी ससुराल ग्राम बेहटा गम्भीरपुर गया था। ससुराली जनो ने बताया कि राम छः मई की सुबह करीब दस बजे वापस चला गया था तब से उसका कही पता नही चल रहा है। उसका मोबाइल भी स्विच आॅफ बोल रहा है। राम पिंक कलर की पैण्ट, क्रीम करल की शर्ट व काले स्पोर्ट शू पहने है।

Read More »

सौर ऊर्जा से जगमग हो रहा शोरूम

हरदोई, जन सामना संवाददाता। बिजली समस्याओं से निजात पाने के लिए हरदोई स्थित राॅयल एनफील्ड शोरूम में सौर ऊर्जा से लाइट और पंखे संचालित किया जा रहा है। राॅयल एनफील्ड शोरूम के मालिक निहाल ने बताया कि बिजली बचत के साथ ही ये सौर प्लांट लगभग पांच यूनिट बिजली रोजाना पैदा करता है जो मौसम पर निर्भर करता है। यह सब कैम के पहल से ही संभव हो सका जिसके अंतर्गत सोलर इन्वेर्टर जिसका नाम ‘ब्रैइनी इको‘ है जिसे शोरूम में विस्थापित किया गया हैं। साथ ही सुकैम के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंवर सचदेव ने कहा कि ‘सोलर पावर का उपयोग उनके शोरूम के लिए बेहतर साबित हुआ है क्योकि वो 13 घंटो की सौर ऊर्जा प्राप्त करता है जो इको- फ्रेंडली है।

Read More »

सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण नियमानुसार कराया जायेगा: डीएम

2017.06.28 02 ravijansaamnaडीएम की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याणर्थ जिला सैनिक बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों ने अपनी शिकायत/सुझाव पत्र के सैनिक बन्धु के माध्यम से अवगत करा निस्तारण कराने में आगे आये। 

Read More »