Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकार सभी के हित से जुड़े निर्णय लेकर प्रदेश का चौमुखी विकास कर रही हैः मुकुट बिहारी वर्मा

सरकार सभी के हित से जुड़े निर्णय लेकर प्रदेश का चौमुखी विकास कर रही हैः मुकुट बिहारी वर्मा

2017.06.29 05 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ 100 दिन विश्वास के साथ विश्वास की बुनियाद पर विकास को अभियान के रूप में सफल बनाया है 100 दिन में सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये है जिससे आमजन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। वर्तमान सरकार प्रदेश के आमजन के विकास उसकी आकांक्षा ओर प्रदेश की अस्मिता के प्रति संवेदनशील है सरकार का सबका साथ सबका विकास के स्लोगन के साथ सभी के हित से जुडे निर्णय ले रही है जिससे जनपद सहित समूचे प्रदेश का भविष्य संवरने के साथ ही प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। विकास के नये रास्ते खुल रहे है तथा प्रदेश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जिस मकसद के साथ काम कर रही है उसमें गरीब किसान, कमजोर की मदद मुख्य तो है ही साथ ही सबका साथ सबका विकास है। केन्द्र सरकार के भांति उत्तर प्रदेश सरकार भी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है। विकास में प्रदेश की समस्त जनता की सहभागिता होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासन के मंशा के अनुरूप् कार्य करें, मंशा के अनुरूप कार्य नही करेंगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही निश्चित है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिला योजना की बैठक व संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम जनपद में 5 जुलाई को नियत है अतः अधिकारी जिला योजना की बैठक तथा संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने की समुचित तैयारी कर ले जो कमी रह गयी हो उसे पूरी तरह से दुरस्त कर ले। जनपद की जिला कार्ययोजना इस प्रकार बने जिसमें सबका विकास हो तथा विकास के साथ ही सरकार की मंशा के भावनाओं के अनुरूप हो। जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में सम्पर्क करके उनके शासन से संबंधित योजनाओं को भी जिला योजना में समाहित कर ले। विकास योजना विशेष कर जब भी जिला विकास योजना तैयार हो उसमें जनहित संबंधी विकास कार्यो का अधिक से अधिक समावेश करे। जनपद की वर्ष 2017-18 की जिला योजना तैयार करने में विकास योजना तैयार करने से पूर्व ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं नगरीय निकायो की विकास योजनाये संरक्षित होगी, इस पर आवश्यकतायें जरूरत के साथ ही योजना रखने पर आंकड़ों डाटा क्षेत्रफल आदि पर विशेष ध्यान देना भी जरूरी है। निरूपण भली भांति किया जायें विकासात्मक समस्याओं का विवरण विकास का प्रारूप तैयार करने में भली भांति करें क्योकि इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। विकास योजना तैयार करने में सामान्य विकास प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन हों। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह से अन्य अधिकारियों से कहा कि वे तहसील समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस को गंभीरता से ले। समाधान दिवसों पर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण के साथ ही उनको जाति, आय, निवास, विकलांग प्रमाण पत्र आदि भी यदि उनको जरूरत है मिले। विजली विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशाषी विद्युत को निर्देश दिये कि जनपद में विद्युत की व्यवस्था सुदृढ रखे, जो ट्रान्सफार्मर खराब हो शहरों में 24 घंटों के अन्दर और देहात के 48 घंटे के अन्दर बदल जाये। सहकारिता मंत्री को अवगत कराया गया जनपद में लघु एवं सीमान्त किसानों कीे ऋण माफी योजना के तहत 1 लाख सीमा तथा फसली ऋण माफ करने का उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के सापेक्ष देहात के 82284 सीमान्त एवं लघु कृषकों को लाभान्वित करते हुए 372.10 करोड रूपये एक माह के भीतर लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद की 1 लाख 21 हजार किमी से अधिक गड्ढा युक्त सडकों को गड्ढा मुक्त करने का भी कार्य प्रगति पर है। जनपद में भू-माफियाओं से अब तक 71.191 हे0 अतिक्रमित भूमि भी अब मुक्त करायी जा चुकी है। जनपद में योग दिवस पर जिलास्तर पर आयोजित स्टेडियम में 5 हजार तथा तहसील, ब्लाक, मुख्यालय व अन्य आदि स्थानों पर लगभग 75 हजार से अधिक जन ने सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में बढ चढकर योग किया तथा आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के दिये टिप्स भी प्राप्त किये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि अधिकारियों को शासन के मंशा के अनुरूप शासकीय कार्य करने के निर्देश दिये गये है साथ ही विकास योजना को समय से तैयार करने के साथ ही यह भी निर्देश दिये गये थे कि जनहित के शासन के मंशा के अनुरूप कार्यो को चिन्हित कर समावेश किया जाये ताकि उन योजनाओं के अन्तर्गत धनराशि की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो योजनाओं के क्रियावनयन के लिए भारत सरकार से भी सहयोग मिलता है अतः लाभपरक कल्याणकारी योजना संबंधी कार्यो को भी प्राथमिकता दे। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जलनिगम आदि विभागों के कार्यो की भी समीक्षा की गयी। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम शिवशंकर गुप्ता, डीडीओ आरआर मिश्रा, पीडी विवेक त्रिपाठी, सीएमओ डा. केके श्रीवास्तव, एडी सूचना प्रमोद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, डीसी मनरेगा सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज यादव, विकलांग कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जलनिगम, लोक निर्माण आदि सहित अनेक कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा तथा सांसद देवेन्द सिंह भोले व अन्य जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह आदि अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक में जनप्रतिनिधियों में विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।