Saturday, November 16, 2024
Breaking News

विधवा वृद्धा की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

⇒डीएम के आदेशों के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
⇒पुत्रों ने मीडिया के समक्ष बयां किया अपना दर्द
⇒कहा-भू माफिया के आतंक से पलायन की स्थिति
⇒बोले-तहसीलदार व एसडीएम भी नहीं दिखा रहे गंभीरता
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नगला सिंघी क्षेत्र ग्राम धीरपुरा में एक विधवा वृद्धा ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर संबंधित अधिकारियों से गुहार लगायी, यहां तक डीएम के संज्ञान में भी लाया। डीएम ने आदेश भी किये लेकिन उस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखायी गयी। नतीजा अब वह वृद्धा और उसका परिवार भू-माफियाओं की दहशत और भय के कारण पलायन की स्थिति में हैं।
यह सब बातें उनके बेटे सुरेश चंद्र, रामवीर, राजवीर ने मीडिया को बताते हुये कहा कि उनकी मां ज्ञान देवी पत्नी स्व. भूरी सिंह तेली जाति से हैं। उनकी मां व उनके नाम मौजा धीरपुरा में कृषि भूमि गाटा संख्या 2143/3 रकवा 3.578 हैक्टयेर सम्पूर्ण भाग के मालिक हैं। आरोप है कि उनकी मां व उनकी उक्त भूमि पर गांव के भूमाफिया यादव जाति के दबंग व्यक्ति किताब सिंह पुत्र मोहन सिंह व जयप्रकाश व किशन पुत्रगण आदिराम व सोनवीर व सुग्रीव व जगवीर निवासीगण ग्राम धीरपुरा थाना नगला सिंघी द्वारा अवैध हथियारों व दबंगई व गुण्डागर्दी के आधार पर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया।; इस संबंध में थाने में तहरीर दी बताया कि उक्त लोग अवैध हथियारों के बल पर पीड़िता व उनके परिवार के सदस्यों को डराते व धमकाते हुये जान से मारने की आये दिन धमकी देते हैं। उक्त भू माफिया का ग्राम में काफी आतंक व भय व्याप्त है। इस संबंध में डीएम को भी अवगत कराया। कई बार उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार को आदेश किये, पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम व तहसीलदार कहते हैं कि मुख्यमंत्री से कह दो तो भी तुम्हारा काम नहीं होगा। अब ऐसे में जायें तो कहां जाये।

Read More »

बीएसए के आदेशों को हवा में उड़ाया

कई स्थानों पर खुले कक्षा एक से पांच तक के स्कूल
ठिठुरती सर्दी में बच्चों को जाना पड़ा स्कूल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बेशक एक जनवरी 2018 से पांच जनवरी 2018 तक कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी रखी, लेकिन दो जनवरी के बाद तीन को कई स्थानों पर प्राइवेट स्कूलों में बच्चे स्कूल गये, इस तरह बीएसए के आदेशों का खास असर नहीं दिखा।
बताते चलें कि 31 दिसम्बर 2017 को बीएसए ने कक्षा एक से पांच तक सभी मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चों का अवकाश किया था। जिसके चलते बच्चों की छुट्टियां चल रही थीं। दो जनवरी 2018 तक तो छुट्टियां चलती रहीं लेकिन तीन जनवरी को कई स्थानों पर प्राइवेट स्कूल जो खुले थे उनमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का अवकाश नहीं रहा।

Read More »

संदिग्ध हालत में फांसी लगने से महिला की मौत

फिरोजाबादः संवाददाता। थाना नगला सिंघी के गांव जैतपुरा में एक महिला की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल लाया गया।
थाना नगला सिंघी के गांव जैतपुर निवासी 24 वर्षीय आरती पत्नी लायक सिंह की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »

नई मेट्रो रेल नीति के अनुरूप कानपुर, आगरा एवं मेरठ की संशोधित डी.पी.आर. भेजने के निर्देश

⇒संशोधित डी.पी.आर. का सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर भारत सरकार को मुख्य सचिव ने भेजने के दिये निर्देश
⇒दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का क्रियान्वयन आगामी 01 जुलाई, 2018 से प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक निविदाएं यथासमय आमंत्रित कराने की कार्यवाही नियमानुसार कराई जाये: राजीव कुमार
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि भारत सरकार द्वारा निर्गत नई मेट्रो रेल नीति-2017 के अनुसार जनपद कानपुर, आगरा व मेरठ मेट्रो परियोजनाओं हेतु तैयार संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट एवं काॅम्प्रिहेन्सिव मोबिलिटी प्लान एवं आॅल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट सक्षम स्तर से अनुमोदित कराते हुये भारत सरकार को अग्रिम स्वीकृति हेतु यथाशीघ्र भेजा जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि मेट्रो परियोजनाओं के वित्त पोषण हेतु शासकीय स्रोतों के अतिरिक्त अन्य संभावित स्रोतों का भी परीक्षण नियमानुसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नगरों में कम लागत के पब्लिक ट्रान्सपोर्ट सिस्टम सम्बन्धित परियोजनाओं को क्रियान्वित कराये जाने हेतु कन्सल्टेंट से यथाशीघ्र परामर्श प्राप्त कर नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जनपद कानपुर, आगरा एवं मेरठ में मेट्रो रेल परियोजना को यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिये कि परियेाजना का क्रियान्वयन आगामी 01 जुलाई, 2018 से प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक निविदाएं यथासमय आमंत्रित कराने की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण कराई जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम परियोजना को आगामी 2024 तक लक्षित लक्ष्य के अनुसार पूर्ण कराने की कार्यवाही निर्धारित माइलस्टोन के अनुसार पूर्ण कराई जाये।

Read More »

बेखौफ बदमाशों का कहर जारी

सासनी में कैश सहित एटीएम मशीन को उखाड़ ले गये बदमाशःसनसनी
सासनीः जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती ठण्ड व घने कोहरे में शातिर बदमाश पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं और कोहरे का लाभ लेकर शातिर बदमाश मंगलायतन पर पंजाब नेशनल बैंक के लगे एटीएम को तोड़कर लाखों के कैश सहित मशीन को उखाड़ कर ले गये। घटना की खबर से पुलिस प्रशासन में जहां भारी खलबली मच गई है वहीं मौके पर पुलिस के आला अधिकारी व डाॅग स्क्वायड भी पहुंच गया।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ रोड पर हनुमान चैकी के अन्तर्गत तीर्थ धाम मंगलायतन है और वहां पर जहां तमाम दर्शक आते हैं वहीं उनके लिये वहां पर एक रेस्टोरेंट है तथा रेस्टोरेंट के पास ही पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा है। बताया जाता है उक्त एटीएम में गत 30 दिसम्बर को जहां कैश डाला गया था वहीं एटीएम का विद्युत कनेक्शन भी विद्युत विभाग द्वारा उसी दिन काट दिया गया था और एटीएम में भी कुछ खराबी बताई जाती है।
बताते हैं 31 दिसम्बर को रेस्टोरेंट पर लोगों ने जहां नववर्ष का जश्न मनाया वहीं एटीएम भी सही सुरक्षित था लेकिन उसके अगले 2 दिन तक किसी को कोई भनक नहीं लगी और आज दोपहर सुनील कुमार नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एटीएम में तोडफोड व एटीएम मशीन कैश सहित गायब होने के फोटो डाले तो सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सुनील एसपीआईएल कम्पनी का इंचार्ज बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर पुलिस व मीडिया भी पहुंच गई। बताते हैं उक्त एटीएम मशीन को अज्ञात बदमाश कैश सहित पिछले 2 दिन से पडे कोहरे में उठाकर ले गये।
घटना की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया, सीओ सादाबाद योगेश कुमार, कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार तथा डाॅग स्क्वायड की टीम पहुंच गई और पुलिस घटना की छानबीन में जुई गई है। मौके पर एडीएम में कैश डालने वाली कम्पनी एसपीआईएल के कर्मचारी पहुंच गई थे। बताते हैं एटीएम 9 लाख रूपये से अधिक का कैश था लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस व बैंक के अधिकारी छानबीन में जुटे थे और पूर्ण जानकरी नहीं मिल सकी थी।

Read More »

भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का करायें निस्तारण: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम तहसील, थानावार/ग्रामों में उपस्थित होकर भूमि विवाद आदि संबंधी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयवद्ध तरीके से निस्तारण करायें। जिसके क्रम में जनवरी से मार्च तक विशेष अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय आधार पर सम्बन्धित अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर पूर्व घोषित थानावार/ग्रामवार कार्यक्रमानुसार जनशिकायतों का निस्तारण किया जाना है जिसके तहत भूमि विवाद संबंधी शिकायतों के समयवद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण हेतु थानावार राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों के गठन एवं भ्रमण कार्यक्रम माह जनवरी के प्रथम सप्ताह में जो 3 जनवरी 2018 को तहसील मैथा के थाना शिवली के ग्राम ज्योती में राजस्व व पुलिस टीम ने निरीक्षण किया है। वहीं 5 जनवरी को भोगनीपुर तहसील के थाना भोगनीपुर के ग्राम बहेरीमाह, बरौर के बेड़ामऊ, सट्टी के रूरगांव, मूसानगर के कछगांव, देवराहट के सलारपुर, डेरापुर तहसील के थाना डेरापुर के ग्राम बड़ागांव भिक्खी, मंगलपुर के परौंख तथा तहसील रसूलाबाद के थाना रसूलाबाद के सलेमपुर महेरा, तहसील सिकन्दरा के थाना सिकन्दरा के पिण्डार्थू, अमराहट के बिछावली बांगर, राजपुर गौरीरतन बांगर में राजस्व व पुलिस विभाग की गठित संयुक्त टीम निरीक्षण करेंगी। इसी प्रकार 5 जनवरी को ही अकबरपुर तहसील के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बारा, गजनेर के सेरूआटप्पा सैंथा, रूरा के तिगाई में भी राजस्व व पुलिस की गठित संयुक्त टीमें निरीक्षण करेंगी।

Read More »

पकड़े गये तो मजाक नहीं तो हुई चोरी…….

परचून की दुकान से पडोसी ने किये रूपये साफ
जब देखा गया सीसीटीवी कैमरा तो खुली पोल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के बौधाश्रम रोड मरघट के समीप एक परचून की दुकान से तीन हजार की नगदी एक व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिये गये। सीसीटीवी कैमरे ने चोरी की घटना को खोल दिया। क्षेत्रीय लोगो ने चोर व दुकान स्वामी के मध्य सुहलनामा कर दिया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के बौ़धाश्रम रोड मरघट के समीप आलोक गुप्ता की दुकान से पडोस के ही अनिल नामक युवक ने दुकान की गुल्लक से लगभग तीन हजार रूपये की चोरी कर ली। कुछ समय बाद घटना की जानकारी दुकान स्वामी को हुई तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा जिसमें पडोस का ही अनिल नामक व्यक्ति चोरी करते हुए दिखायी दिया। दुकान स्वामी ने परिजनो की सहायता से चोर को उसके घर से दबोच लिया। काफी कहासुनी के बाद क्षेत्रीय लोगो ने मामले का सुलझाते हुए रूपये वापस करते हुए मामले का शान्त करा दिया गया। कुछ लोगो को कहना था कि दुकान स्वामी दुकान के अन्दर सामान लेने गया था।

Read More »

प्रधान व सभासद के यहां पकड़ी बिजली चोरी

सिकन्द्राराऊः संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के तीन स्थानों पर विद्युत विभाग की आगरा विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर एक ग्राम प्रधान व एक पालिका सभासद समेत 7 लोगो के खिलाफ कोतवाली में विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता नितिन माहेश्वरी प्रवर्तन दल आगरा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है उन्होंने अपनी टीम के साथ गांव सुजाबल पुर में छापेमार कार्यवाही के दौरान बलवीर पुत्र हाकिम, धुर्वेन्द्र पुत्र जयपाल, दिनेश पुत्र रामकुमार, बिजनेश पुत्र उदयपाल व ग्राम प्रधान सुधीर प्रताप पुत्र धर्मेंद्र को एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी करते दबोचा है। वही टीम ने गांव पचों में छापेमारी कर विद्या राम पुत्र किशन लाल को बिजली चोरी करते पकड़ा।

Read More »

सांसद ने संसद में उठाया कैमिस्टों पर जीएसटी का मुद्दा

जीएसटी से दवाओं में नहीं आयेगी कमी-शुक्ल
हाथरसः जन सामना संवाददाता। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्रालय से केमिस्टों के बीच जी.एस.टी. के सम्बन्ध में जानकारी मांगी है कि क्या देश भर में बड़ी संख्या में केमिस्ट एवं स्टाॅकिस्टों को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की जानकारी नहीं है तथा उन्होंने अभी भी इसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। क्या इसके कतिपय उपचारों के लिये औषधि की कमी होने की सम्भावना है तथा औषधियों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये क्या कदम उठाये गये हैं। क्या उन आपूर्तिकताओं को पकड़ा एवं दण्डित किया गया है जिन्हें जीएसटी के पहलुओं की पूरी जानकारी नही है तथा जिन्होंने जीएसटी के कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
लोकसभा में वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि सरकार ने करदाताओं को जीएसटी के कानूनों और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देने के लिये नियमित रूप से प्रचार में विज्ञापनों को जारी करके एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है। इसके अलावा सीबीईसी ने इसके बारे में करदाताओं को और भी जानकारी देने के लिये विभिन्न कार्यशालाओं टाउन हाॅल मीटिंग्स का भी आयोजन किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया (ट्विटर) का भी जीएसटी के नियमों, कानूनों और कर की दरों के बारे में जानकारी का प्रचार-प्रसार करने के लिये व्यापक पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है। जीएसटी के कानूनों, प्रक्रियाओं और कर की दरों से सम्बन्धित जानकारी का प्रचार-प्रसार हो सके। इसके कतिपय उपचारों के लिये औषधि की कमी होने की सम्भावना नहीं है।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मंगलवार देर शाम थाना नौबस्ता क्षेत्र में अपनी बाइक से मित्र की ससुराल जा रहे युवक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीक के अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी करने पर पता चला थाना गंगाघाट चोफटका सरैया निवासी रोहित कुमार निषाद 22 गांव के ही अपने मित्र शैलेंद्र के साथ कल शाम को उसकी ससुराल अकबरपुर जा रहा था अभी दोनों नौबस्ता पुल पर ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से मृतक रोहित और उसका साथी शैलेंद्र सड़क पर गिर पड़े। सड़क पर गिरने से रोहित के सिर में गंभीर चोटें आई जबकि साथी शैलेंद्र मामूली रूप से घायल हो गया। शैलेंद्र ने मौके से पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस रोहित को हैलट अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।

Read More »