Friday, November 8, 2024
Breaking News

कांग्रेस ने सोशल साइटों पर जवाब देने की तैयारी की

2017.02.17.2 ssp rsanjay shrivastavकानपुर, जन सामना ब्यूरो। महानगर कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर पार्टी के प्रति विरोधियों द्वारा दुष्प्रचार सोशल साइटों पर करने वालों पर नजर रखने को कहा गया है।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विरोधी लोग कांग्रेस के प्रति दुष्प्रचार कर छवि को खराब कर रहे हैं। वहीं विरोधी पार्टियां अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए पुराने फोटो, वीडियो, भाषणों आदि को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर फैलाकर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका जवाब देने के लिए व सोशल नेटवर्क पर सही आइना दिखाने की तैयारी कर ली गई है।
मतदाताओं को अगर कोई समस्या है तो मीडिया प्रभारी से सम्पर्क कर सही जानकारी प्राप्त कर ले।

Read More »

घर-घर जाकर बीएलओ बांट रहे पर्चियां

कानपुर जन सामना ब्यूरो। 19 फरवरी को जिले में विधानसभा की सभी दसों सीटों पर मतदान होना है। मतदाताओं में मतदाता पर्ची बांटने का काम बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में बीएलओ आज पर्ची घर-घर जाकर बांटते रहे। यह काम शाम तक चलता रहा। इससे पहले बीएलओ द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं में 80 प्रतिशत मतदाता पर्ची बांट दी गयी थी। बचा कार्य आज की शाम तक पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही वोटर गाइड पुस्तिका बांटी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए थे कि शुक्रवार को मतदाता पर्ची बांटने का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। बतातें चले कि विधानसभा चुनाव में कुल 33,70,113 मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना है। इतने ही मतदाताओं के लिए पर्ची भी छापी गयी है मतदाता पर्ची बांटने के लिए लगातार 3344 बूथ लेवल अधिकारियों ने पर्ची बांटने का कार्य किया।
लाइव टेलीकास्ट के लिए लगाये गये कैमरे 

मतदान के दिन बूथ में होने वाली गतिविधियों का जायजा लेने के लिए साथ ही मतदान कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार से काम किया जा रहा है इसके लिए इस बार आयोग पूरी निगाह रख रहा है और इसी के लिए आयोग द्वारा विधानसभा चुना में कुछ चुनिंदा पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग किया गया है।

Read More »

सीएसए वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

2017.02.17 01 ravijansaamnaकानपुर जन सामना ब्यूरो। इन्डियन सोसाइटी आफ जेनेटिक्स एण्ड प्लान्ट ब्रीडिंग के प्लेटिनम जुबली समारोह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविधालय कानपुर द्वारा विभिन्न फसलों की प्रजातियों के विकास हेतु उनके अभिजनकों को सम्मानित किया गया। सरसो की टाइप 59 वरूणा हेतहु इसके अभिजनक डा0 जीएन पाठक एवं डा0 डीएन सिंह को, उर्द की टाइप 9 तथा मूंग की टाइप की 44 प्रजातियो हेतु डा0 जीएन पाठक एवं डा0 बीआर सिंह के साथ ही जौ की ज्योति प्रजाति के विकास हेतु डा0 लखीराम को सम्मानित किया गया। विश्वविधालय के निदेशक शोध डा0 एचजी प्रकाश ने बताया कि इस समारोह में भाग लेने हेतु गये विश्वविधालय के वैज्ञानिक डा0 पीके गुप्ता एवं डा0 मनोज कटिया ने सम्मान ग्रहण किया। इस सम्मान के लिए विश्वविधालय के कुलपति डा0 सुशील सोलोमन द्वारा वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया।
25 को होगा डा0 डीपी सिंह मेमोरियल लेक्चर

Read More »

बसपा प्रत्याशी के पक्ष में घर घर मांगे वोट

2017.02.17.1 ssp ramakant guptaदिबियापुर औरैया, रमाकान्त गुप्ता। बहुजन समाज पार्टी के स्थानीय नेता संगम शुक्ला ने अपनी युवा टीम के साथ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामकुमार अवस्थी के पक्ष में घर घर जाकर मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया की रामकुमार अवस्थी सरल, सहज और मृदुभाषी व्यक्ति हैं जो कि सीधे आम जनमानस के संपर्क में रहते हैं। इनसे कभी भी कोई भी व्यक्ति किसी समय मिल सकता है।
श्री शुक्ला ने मतदाताओं को बताया कि वर्तमान सरकार में लूटमार, गुंडागर्दी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार बनने पर कानून का राज स्थापित होगा व हर आम आदमी चैन-सुकून व निडर होकर अपना कार्य कर सकेगा।
श्री शुक्ला ने मतदाताओं से अपील की कि वह किसी के बहकावे में न आकर अपने स्वविवेक से मतदान करें।

Read More »

भगवानदास इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मैण्डू स्थित श्री नेहरू स्मारक भगवान दास इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति का र्निविरोध चुनाव गत दिनों सम्पन्न हुआ, जिसमें पदाधिकारी व सदस्य चुने गये। उक्त जानकारी सत्यप्रकाश शर्मा चुनाव अधिकारी प्रबन्ध समिति श्री नेहरू स्मारक भगवानदास इण्टर कालेज मैण्डू ने देते हुए बताया कि श्री बाके लाल सिंह अध्यक्ष, श्री हरि सिंह उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश प्रबन्धक, श्री नरेश कुमार उपप्रबन्धक, श्री प्रेमपाल सिंह कोषाध्यक्ष, डाॅ.प्रभु सिंह लेखा परीक्षक, के अलावा श्री नवरत्न सिंह, सत्यप्रकाश, श्यामपाल सिंह, जय सिंह, रघुवीर सिंह, कुॅवर पाल सिंह सदस्य चुने गये।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम प्रभारी किए नियुक्त

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कलेक्ट्रेट मुख्यालय में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम 24 घण्टे कार्यशील रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के संशोधित आदेश के अनुसार प्रातः 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक डा.ईश्वरी प्रसाद शर्मा अपर सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी और रात्रि 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक रजनीश कुमार अपर जिला सहकारी अधिकारी, कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक को सहायक प्रभारी निर्वाचन कन्ट्रौल रूम नामित किया गया है। निर्वाचन कन्ट्रौल रूम के प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता उदयभानु सिंह हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के संशोधित आदेशों के तहत, निर्वाचन कन्ट्रौल रूम में तीन पालियों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रथम पाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जितेन्द्र कुमार अपर सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी, संकल्प उपाध्याय क.सहायक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा गोपाल बाबू सफाई कर्मी कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी तैनात किये गये है। द्वितीय पाली में दोपहर 1 बजे से रात्रि 7 बजे तक मथुरा प्रसाद गुप्ता श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रम विभाग, चिन्तामणि मिश्र क.लि.संग्रह सहकारिता तथा दीवान सिंह सफाई कर्मी कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी तैनात किये गये है। तृतीय पाली में रात्रि 7 बजे से प्रातः 7 बजे तक ख्याली सिंह स.व.अ. (सह.) विकास खण्ड सासनी, श्यामवीर सिंह व.सहा. कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा नरायन सिंह सफाई कर्मी कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी तैनात किये गयेहै।

Read More »

गैर हाजिर 31 मतदान कार्मिकों पर गिरी गाज

माह फरवरी का वेतन रोकने तथा विभागीय कार्यवाही के दिए आदेश
हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा मतदान के लिये एमजी पाॅलीटैक्निक से 10 फरवरी को पोलिंग पार्टी की रवानगी के दौरान 31 मतदान कार्मिकों के गैरहाजिर रहने पर कडा रूख अपनाते हुए उनका माह फरवरी 2017 को वेतन रोकने तथा उनके विरूद्व विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को सख्त आदेश दिये हैं।

Read More »

योग दिवस पर ब्रह्माकुमारी बहिनों का किया सम्मान

hts_16_1 copyनिन्दा स्तुति मान अपमान में एक समान रहने वाला ही योगी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। वर्ष में दो बार देवियों की विशेष पूजा होती है। यह पवित्रता की ही पूजा होती है। पवित्रता ही सुख शान्ति की जननी है। निन्दा, स्तुति, मान अपमान सभी में एक समान रहने वाला ही सच्चा योगी है। यह अभिव्यक्ति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र पर प्रातःकालीन सत्र में राजयोग शिक्षिका बी.के.शान्ता बहिन ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि चाहे सम्मान मिले या अपमान मिले, योगियों को हर परिस्थति में एक समान और निरंहकारी होकर रहना होता है। ब्रह्मा बाबा संसार में इतनी बड़ी हस्ती होते हुए भी निरंहकारी और निर्मान होकर रहे। जो निमित्त बनकर संसार में कर्म करता है वही इस स्थिति को प्राप्त करता है। प्रातःकालीन राजयोग सत्र के पश्चात बी.के.दुर्गेश बहिन, बी.के. नीतू बहिन, बी.के. कोमल बहिन, बी.के. मोनिका बहिन, बी.के. वन्दना बहिन, बी.के. गौरा बहिन आदि का सम्मान पुष्पेन्द्र सिंह, भीमसैन आदि द्वारा किया गया।

Read More »

पुष्पेन्द्र हत्याकाण्ड में सहपऊ ब्लाक प्रमुख सहित 3 पकड़े

सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सादाबाद विधानसभा चुनाव 2017 में चुनाव प्रचार के दौरान थाना सहपऊ क्षेत्रातंर्गत कस्बा मानिकपुर में पूर्व ऊर्जा मंत्री के पुत्र चिराग उपाध्याय के काफिले पर हुए हमले व फायरिंग में बसपा नेता पुष्पेन्द्र शर्मा उर्फ पुष्पे की हत्या मामले में थाना पुलिस ने नामजद आरोपी व ब्लाक प्रमुख सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस सम्बंध में सीओ सादाबाद मनीषा सिंह ने बताया कि उक्त हत्याकाण्ड में नामजद आरोपी व सहपऊ ब्लाक प्रमुख विनीत गुप्ता तथा प्रकाश में आये श्याम गुप्ता व कोटेदार राकेश को गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिशें देकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Read More »

हिंसा का अंतहीन दौर

पंकज के. सिंह

Pankaj k singhयमन में वर्चस्व और सत्ता के लिए शिया और सुन्नी समुदायों के मध्य कड़ा संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष में जहां अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे खतरनाक आतंकी संगठन सुन्नियों का साथ दे रहे हैं, वहीं शिया लड़ाकों की अगुवाई हूती मिलिशिया जैसे विद्रोही संगठन कर रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए यह नहीं लगता है कि यमन बहुत जल्द गृह युद्ध और हिंसा की जटिल परिस्थितियों से बाहर आ सकेगा। गृहयुद्ध के कगार पर पहुंच चुके अरब देश यमन में शिया हाउती विद्रोहियों के ठिकानों पर सऊदी अरब के नेतृत्व में हवाई हमले शुरू किए गए। राजधानी सना और उसके आसपास के इलाकों में किए गए हमलों तथा सत्ता संघर्ष में सरकार और विद्रोहियों में जारी हिंसा में हजारों नागरिकों की मौत हो चुकी है तथा कई लाख नागरिक बेघर हो गए हैं। हजारों इमारतें और मकान ध्वस्त हो गए हैं तथा चारो ओर आतंक और दहशत का हाहाकार मचा हुआ है। इन हमलों के बाद मुस्लिम राष्ट्र दो गुटों में बंट गए हैं। एक ओर सऊदी अरब के नेतृत्व में कतर, बहरीन, कुवैत, मिस्र जैसे देश हैं, जो किसी भी कीमत पर शिया हाउती विद्रोहियों से यमन के राष्ट्रपति आब्दीरब्बू मंसूर हादी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर ईरान इन देशों के विरोध में खड़ा हो गया है। हवाई हमलों पर नाराजगी जताते हुए ईरान ने कहा है कि इससे विवादों का हल तलाशने में मदद नहीं मिलेगी। सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन सरकार को बचाने के लिए पांच अरब राजशाही सहित 10 देशों का गठबंधन बनाया गया है। 

Read More »