Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस ने सोशल साइटों पर जवाब देने की तैयारी की

कांग्रेस ने सोशल साइटों पर जवाब देने की तैयारी की

2017.02.17.2 ssp rsanjay shrivastavकानपुर, जन सामना ब्यूरो। महानगर कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर पार्टी के प्रति विरोधियों द्वारा दुष्प्रचार सोशल साइटों पर करने वालों पर नजर रखने को कहा गया है।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विरोधी लोग कांग्रेस के प्रति दुष्प्रचार कर छवि को खराब कर रहे हैं। वहीं विरोधी पार्टियां अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए पुराने फोटो, वीडियो, भाषणों आदि को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर फैलाकर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका जवाब देने के लिए व सोशल नेटवर्क पर सही आइना दिखाने की तैयारी कर ली गई है।
मतदाताओं को अगर कोई समस्या है तो मीडिया प्रभारी से सम्पर्क कर सही जानकारी प्राप्त कर ले।
बैठक में मुख्यरूप से रूपेश श्रीवास्तव, धीरज सिंह, अजय कुमार, दीपक, संजय सिंह, अमिताभ मिश्रा, तबरेज खान, मन्नू ठाकुर, अमित शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।