Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएसए वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

सीएसए वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

2017.02.17 01 ravijansaamnaकानपुर जन सामना ब्यूरो। इन्डियन सोसाइटी आफ जेनेटिक्स एण्ड प्लान्ट ब्रीडिंग के प्लेटिनम जुबली समारोह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविधालय कानपुर द्वारा विभिन्न फसलों की प्रजातियों के विकास हेतु उनके अभिजनकों को सम्मानित किया गया। सरसो की टाइप 59 वरूणा हेतहु इसके अभिजनक डा0 जीएन पाठक एवं डा0 डीएन सिंह को, उर्द की टाइप 9 तथा मूंग की टाइप की 44 प्रजातियो हेतु डा0 जीएन पाठक एवं डा0 बीआर सिंह के साथ ही जौ की ज्योति प्रजाति के विकास हेतु डा0 लखीराम को सम्मानित किया गया। विश्वविधालय के निदेशक शोध डा0 एचजी प्रकाश ने बताया कि इस समारोह में भाग लेने हेतु गये विश्वविधालय के वैज्ञानिक डा0 पीके गुप्ता एवं डा0 मनोज कटिया ने सम्मान ग्रहण किया। इस सम्मान के लिए विश्वविधालय के कुलपति डा0 सुशील सोलोमन द्वारा वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया।
25 को होगा डा0 डीपी सिंह मेमोरियल लेक्चर
चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय में अंतरराष्ट्रीय एल्युमिनाई मीट चुनाव के कारण टाल दी गयी थी। 19 और 20 फरवरी को होने वाली यह मीट अब मार्च में होगी, जिसमें नामचीन कृषि वैज्ञानिक डा0 कुंदन सिंह, डा0 धर्म सिंह, और डा0 ऋषि मुनि सिंह शामिल होंगे। वहीं डा0 डीपी सिंह मेमोरियल लेक्टर का आयोजन 25 फरवरी को किया जायेगा।