Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जनकल्याण समिति ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। जन कल्याण विकास समिति द्वारा शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर छह सूत्रीय ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा गया।
समिति के प्रदेश महासचिव कृष्णमोहन चक्रवती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को एक छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि रमजान एवं नवरात्रि पर्व कोे हुए हिंदू-मुस्लिम क्षेत्रों में मस्जिदों एवं मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की जाए और चूना आदि का छिड़काव किया जाए।

Read More »

नव संवत्सर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम,जादूगर देव ने लोगों को किया अचंभित

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से नव संवत्सर मेले का आयोजन राज राजेश्वरी मां केला देवी भवन के सामने स्थित रामलीला मैदान में विविध रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। मेले का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत ने किया। सर्वप्रथम मेले में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर जगह-जगह खाने की स्टाल और बच्चों के झूलने के लिए झूले आदि आकर्षण का केंद्र रहे।

Read More »

अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर कर वृद्व महिला की गला रेतकर हत्या

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में शुक्रवार को एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या अज्ञात बदमाशो ने कर दी। साथ बीच बचाव में आई नौकरानी को भी घायल किया है। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत फील्ड यूनिट की टीम और कई थानो का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। शुक्रवार को थाना उत्तर के मौहल्ला आर्य नगर गली नं. नौ में कमला देवी अग्रवाल (74) अपने पुत्र लोकेश झिंदल के साथ निवास करती है। लोकेश व्यापारी के सिलसिले में 15 दिन पूर्व गुवाहटी गया था। कमला देवी नौकरानी रेनू के साथ घर पर अकेली थी। लोकेश की पत्नी और पुत्र फिल्म देखने के लिए गए थे। शाम करीब चार बजे बाइक सवार दो बदमाश लोकेश के घर पहुंचे। घंटी बजाकर दरवाजा खुलवाया और घर में घुस गए।

Read More »

महापौर ने निगम अधिकारियों संग मेला प्रांगण का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। नवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले को लेकर महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों संग रामलीला एवं कैला देवी मंदिर प्रांगण का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए।मेयर नूतन राठौर ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया जाता है। दो अप्रैल से नवसंवतर के साथ ही नवरात्रि प्रारम्भ हो रहे है। माता के दर्शनों के लिए सुबह से ही कैला देवी के दर्शनों का भीड़ उमड़ेगी। वहीं 9, 10 व 11 अप्रैल को अष्टमी, नवमी एवं दशमी है। इस दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से दण्डौती परिक्रमा करते हुए महिलाऐं, बच्चे एवं नौजवान माता के मंदिर तक पहुंचते है।

Read More »

जिला स्तरीय शंति कमेटी की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। नवरात्रि व रमजान दोनो ही त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शंति कमेटी की बैठक डीएम-एसएसपी अध्यक्षता मेंकलेक्ट्रेट  सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जनपद के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि दोनों समुदाय के त्यौहार एक साथ पढ़ रहे। इससे पूर्व भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर जनपद के सभी लोगों ने अपनी समझदारी एवं भाईचारे से त्यौहारों को मनाया है। उन्होने सभी संभ्रांत नागरिक गणों से अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करते हुए लोगों के बीच प्रेम व अमन का पैगाम देने का अवाह्न किया।

Read More »

अवैघ कब्जों पर चला जिला प्रशासन का बुल्डोजर

कानपुरः प्रभात गुप्ता। जनपद में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सभी तहसीलों में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले माफियाओं को नहीं छोड़ने पर बल दिया जा रहा है। उनके खिलाफ कठोरतम से कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में तहसील घाटमपुर क्षेत्र के 8 जगहों पर खलिहान, तालाब, बंजर, टिन शेड, पक्के मकान, नाली, चकमार्ग आदि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कब्जे को खाली कराया गया है। 8 गांवों के 10 लोगों के खिलाफ धारा 67 के अंतर्गत 3,08,588 जुर्माने की कार्यवाही की गई और 4.41 हेक्टेयर भूमि को को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
बताते चलें कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर सभी तहसीलों में अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करते हुए लगातार कार्यवाही करते हुए कब्जे खाली कराए जा रहे हैं।

Read More »

सुख समृद्धि एवं रोग मुक्ति हेतु रहें सात्विक….

सूर्य अर्घ्य व घी के दिये जलाकर करें नवसंवत्सर का स्वागत : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज
सिकंदराराऊ। भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के कलेंडर के अनुसार आज से नवसंवत 2079 प्रारम्भ हो रहा है। नल नाम के इस संवत्सर के राजा शनि एवं मंत्री गुरु रहेंगे एवं रेवती नक्षत्र के साथ तीन राजयोगों में नववर्ष प्रारंभ होगा। देवी दुर्गा की आराधना हेतु चैत्र नवरात्रि का आरंभ भी हो रहा है जो कि निरंतर 9 दिन तक मनाया जाएगा।वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के अनुसार नवरात्रि तिथि में इस बार किसी भी तिथि का न तो क्षय हो रहा है और न ही बढ़ोत्तरी हो रही है। यानि पूरे 9 दिन तक अखंड नवरात्र सुख-समृद्धि देने वाली रहेगी। मंगल और राहु-केतु अपनी उच्च राशि में रहेंगे वहीं, शनि मकर राशि में रहेगा। नववर्ष के सूर्योदय की कुंडली में शनि-मंगल की युति से धन, भाग्य और लाभ का शुभ योग भी 22 मार्च 459 के बाद लगभग 1563 साल उपरांत देखने को मिल रहा है।

Read More »

नवरात्र में सिद्ध पीठ मंदिर पर उमड़ेगा भक्तों का का सैलाब

सिकंदराराऊ। नगर की कुलदेवी सिद्ध सिद्धेश्वरी राजराजेश्वरी जगत जननी मां ब्रजेश्वरी पथवारी माता मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हो रहा है। मंदिर के व्यवस्थापक धर्मेंद्र शर्मा काफी दिनों से सदियों पुराने इस मंदिर को सजाने संवारने लगे हुए हैं। नवरात्रि के दौरान शनिवार से पथवारी माता मंदिर पर देवी भक्तों की श्रद्धा व आस्था का सैलाब उमड़ेगा।नवरात्रों में मान्यता अनुसार कुलदेवी बड़ी मैया के नाम से विख्यात इस मंदिर पर पूरे नगर के माता रानी के भक्त नित्य पहुंचकर जलाभिषेक, अग्यारी ,पूजा अर्चना, मंगलाचरण कर पुष्प, नैवेद्य ,नारियल, चुनरी की भेंट समर्पित करके अपनी-अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। सिद्ध पीठ होने के की वजह से लोगों की इस मंदिर से अटूट आस्था श्रद्धा जुड़ी हुई है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की हुई है। जिससे भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंदिर के पुजारी जगदीश कश्यप ने बताया कि नवरात्रों में ब्रह्म मुहूर्त प्रातः भोर बेला 4:00 बजे माता रानी का दुर्गा सहस्त्रनाम व मंत्रोचार के साथ नित्य अभिषेक, पूजा अर्चना मंगलाचरण, मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए मंदिर की सेवा शुरू हो जाती है जो दोपहर 1 बजे तक रहती है।

Read More »

रॉकी हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी दबोचा,निशानदेही पर तमंचा व खोखा कारतूस बरामद

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने 12 दिन पहले हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल एक हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा है तथा निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कोतवाली पर पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 21 मार्च 2022 को समय करीब 15:00 बजे एक युवक रॉकी उम्र 26 वर्ष के ट्यूबवेल पर बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में कनपटी पर गोली लग गई है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया गया ।

Read More »

छात्राओं को बांटे लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के प्रशस्ति पत्र

सिकंदराराऊ। संविलियन विद्यालय नगला शीशगर नगर क्षेत्र सिकंदराराऊ की छात्राओं ने लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को इंचार्ज प्रधानाध्यापिका श्रीमती यास्मीन फातिमा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उदेश्य विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के सामने विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर उनसे सुरक्षा सिखाना है। हम सभी जानते हैं की जब भी कभी लड़कियों के सामने बिपरीत परिस्थितिया आती हैं, उस दौरान छात्राएं उसका मुकाबला करने में अपने को असहाय महसूस करती हैं और इसी के चलते कई बार उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Read More »