ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बुधवार की रात करीबन साढ़े दस बजे नगर के गंदा नाला पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक टैंकर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा,गनीमत ये रही कि घटना में चालक व क्लीनर बाल-बाल बच गए।बताते चलें कि ऊंचाहार क्षेत्र के इस गंदे नाले पर बना हुआ पुल काफी संकरा है जिससे कि दो बड़े और भारी वाहन आने जाने में असुविधा भी होती है।कभी-कभी तो इस पुल पर घंटो जाम भी लग जाता है।दरअसल बताते है कि एक टैंकर जो लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रहा था उसी दौरान जैसे ही नगर के गन्दा नाला पुल पर पहुंचा।उसी दौरान अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गन्दा नाले में जा गिरा।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक चालक व क्लीनर मौके से भाग निकले थे।हालांकि टैंकर अभी भी नाले में पड़ा हुआ है।
Read More »सशक्त भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण -अतुल सिंह
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। युवा किसी भी समाज और देश की दिशा व दशा बदल सकते हैं।भारत के नवनिर्माण में युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।यह विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल सिंह ने एक कार्यक्रम में व्यक्त किए । कैपरगंज में आयोजित युवाओं की संगोष्ठी में भाजपा नेता अतुल सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं,युवा के अंदर ही वह क्षमता होती है जो एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकती है।समय समय पर देश के नौजवानों ने देश के लिए बहुत योगदान किया है।प्रधानमंत्री मोदी जी ने युवाओं को आगे लाने के लिए तमाम योजनाएं चलाई।खेलकूद के माध्यम से भी युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम केंद्र एवं प्रदेश की सरकार कर रही है।मैं हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम करता हूं।
Read More »शादी की रस्मों के समय एक महिला के पहुंचते ही शुरू हो गया बवाल, जानिए पूरी घटना
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शादी के लिए मंडप सजा हुआ था,चारो ओर खुशियां ही खुशियां थी।दूल्हा और दुल्हन के कदम मंडप की ओर बढ़ रहे थे कि बीच में एक मासूम बच्ची के साथ पहुंची महिला ने ऐसा कहा कि कदम ठिठक गए और सारी खुशियां सिमट गई।मंगलगीत रुक गए, रस्में रुक गई।विवाद शुरू हुआ और पुलिस आ गई ।यह मामला बुधवार की शाम क्षेत्र के पूरे डिंगुर मजरे सवैया धनी गांव में हुआ।शादी के लिए आई बारात में नाच गाना हो रहा था।शादी के लिए मंडप सजा हुआ था।इससे पहले कि दूल्हा दुल्हन शादी के लिए मंडप में पहुंचते कि एक मासूम बेटी के साथ मौके पर पहुंची महिला ने कहा कि ये दूल्हा मेरा पति है।
Read More »जागरूक मतदाता ही देश का भाग्य विधाता – राकेश रौशन
चंदौली। एक जागरूक मतदाता ही अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान कर अच्छी सरकार के निर्माण का सहयोगी बनता है। अच्छी सरकार होने पर ही हमें समुचित बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आदि मिल पाती है। इसलिए मतदाता ही देश की तक़दीर और तस्वीर के भाग्य विधाता हैं। ये बातें गुरुवार को क्षेत्र के मारूफपुर स्थित जीवन ज्योति कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2022 के तहत आयोजित ‘अच्छी सरकार के निर्माण में मतदाताओं की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी और मतदाता जागरूकता रैली में बोलते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘रोल मॉडल अवार्ड ,’ से सम्मानित राकेश यादव रौशन ने कही। रौशन ने आगे कि जब भी चुनाव आता है, प्रत्याशी अपने को सबसे बेहतर बताकर अपने पक्ष में मतदान करवाना चाहते हैं। इसके लिए वे मतदाताओं को दारू, साड़ी, पैसा या अन्य प्रलोभन देते हैं, जिससे हम सबको बचना चाहिए, इससे लोकतंत्र कमजोर होता है।
Read More »मतदाताओं की जागरूकता वैन को जिलाधिकारी ने किया रवाना
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बुधवार को मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपैट के सफल संचालन एवं जागरूकता हेतु अपने निर्वाचन कार्यालय से तीन जीपीएस सुविधा युक्त इएलईडी वीडियो वैन हरी झंडी दिखाकर विधानसभा क्षेत्रों मंें रवाना किया।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह वैन जनपद के मतदाताओं को अपने-अपने मत के प्रयोग के लिए जागरूक करेगी। वैन में एक ईवीएम व वीवीपैट सेट के साथ उसको संचालित एवं प्रदर्शन हेतु एक प्रशिक्षित कार्मिक को बैठाया गया है। वह मतदान केंद्रों, हाट बाजार चौराहा, प्रमुख स्थानों पर मतदाताओं के समक्ष मशीनों का डेमो करेगा। वैन में एक रजिस्टर रखा गया है, जिसमें मतदाता अपना नाम, पता व हस्ताक्षर कर ईवीएम द्वारा अपना वोट डालकर देख सकते है। वोट डालने के साथ वह वीवीपैट में पर्ची को भी देख सकते है।
Read More »प्रधानों ने विभिन्न मांगों को जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद। जिला प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर कलैक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि 28 अक्टूबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी एवं प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग 40 हजार प्रधानों ने पंचायत अधिकारी महारैली में भाग लिया था। जिसमें अपनी मांगों को मनमाने के लिए प्रदेश सरकार से अनुरोध किया गया था। जिसमें सरकार द्वारा अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
Read More »दिव्यांग दम्पत्तियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
फिरोजाबाद। दिव्यागजन सशक्तीकरण विभााग द्वारा दिव्यांग दम्पत्तियों को विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योनजा के अन्तर्गत प्रोत्साहन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत दम्पत्ति को सहायता राशी प्रदान की जायेगी।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा शादीशुदा दिव्यांग दम्पत्तियों को सहायता राशि प्रदान की जा रही है। योजना के लिये विभाग के द्वारा शादी के समय युवतियों की उम्र 18 वर्ष एवं युवकों की उम्र 21 वर्ष से अधिक निर्धारित की गई हैं।
Read More »अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के सॉती कट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।थानाध्यक्ष मक्खनपुर ने बताया कि सॉती कट के समीप लगभग 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव रोड के किनारे पडा मिला। संभवतः व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हुई है।
Read More »अत्यधिक अंजान दबा का सेवन करने से युवक की हालत बिगडी
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र बडा मिर्जा में एक युवक ने अत्यधिक दबा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। रामगढ़ क्षेत्र के बडा मिर्जा का नगला निवासी 21 वर्षीय आकाश पुत्र पुलंदर सिंह जो कि राज्य भण्डार निगम में कार्यरत है। परिजनों ने बताया कि आकाश की शादी 15 दिन पूर्व हुई है।
Read More »दो वांछित अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस ने विगत रात्रि मे चैकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त सोफीपुरा निवासी विष्णु पुत्र वीरेन्द्र सिंह को सोफीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जिसको आज न्यायालय में पेश किया गया।
Read More »