Friday, November 29, 2024
Breaking News

युवक के साथ जहरखुरानी कर लूटपाट

दो लोग विषाक्त सेवन से हुए अचेत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर दो लोगो ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत खराब हो गयी। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही एक युवक को जहरखुरानी कर लूट लिया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव लेखराजपुर निवासी 20 वर्षीय देवेन्द्रसिंह पुत्र मान सिंह ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में थाना उत्तर क्षेत्र के जैननगर निवासी 35 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी अशोक कुमार ने भी पति से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी भी हालत खराब हो गयी। जिसका भी जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।

Read More »

ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई अपनाकर किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आमदनी-सीडीओ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कृषि विज्ञानं केंद्र हजरतपुर में उद्यान विभाग द्वारा आयोजित औद्यानिक फसलों की वैज्ञानिक खेती विषय पर दो दिवसीय किसान मेले का शुभारम्भ किया गया। महापौर नूतन राठौर ने मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर नूतन राठौर और सीडीओ नेहा जैन ने किया। इसके उपरांत उन्होंने स्टॉलों का भ्रमण कर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर की गहनता से जानकारी ली तथा किसानों को अधिक से अधिक इसे अपननाये जाने की सलाह दी ।

Read More »

बदमाश तो पकड़े गए लेकिन नहीं मिला लूटा गया माल

बाइक फिसलने के दौरान तमंचे से लगी गोली से मरा था बदमाश
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए बदमाश, दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें
फिरोजाबाद/टूंडला, एस. के. चित्तौड़ी। सर्राफ से लाखों रुपये की नकदी व सोना लूटने के आरोपितों से पुलिस को पूछताछ में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस रैकी करने वाले का नाम तक नहीं पता कर सकी। लूटे गए करीब बीस लाख रुपये के सोने के आभूषणों का भी अभी तक कोई सुराग नहीं है। पकड़े गए आरोपितों पर लूट, हत्या का प्रयास, ट्रक लूट, डकैती समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।

Read More »

अटल जी के अस्थी कलश यात्रा में प्रभारी मंत्री लग्जरी कार में ही सवार रहे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थी कलश यात्रा पहुंची। इस यात्रा में जहां एक ओर लोग वाहन के साथ – साथ पैदल चल रहे थे। वही प्रभारी मंत्री ने अपनी लग्जरी गाड़ी से बाहर निकलने की भी जहमत नहीं उठायी।
परिवहन मंत्री और अस्थि कलश यात्रा के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह पूरी यात्रा के दौरान अपनी लग्जरी कार में सवार दिखे। अस्थि कलश वाहन पर प्रभारी और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को होना चाहिए था। लेकिन वो एसी कार से नही उतरे।
इस बीच उन्होंने बताया की देश का गौरव अटल जी के देहांत के बाद दुनिया के 28 देशों का झण्डा झुका है और जो लोग अटल जी को श्रद्धांजलि नहीं दे पाये थे उन लोगों के लिए ये अस्थी कलश यात्रा निकाली गयी है। ताकि जो लोग दिल्ली उनकी अंत्येष्ठी में शामिल नहीं हो सके है। वो लोग भी अटल जी को श्रद्धांजलि दे सके।

Read More »

जहरीले कीड़े के कांटने से एक व्यक्ति की मौत

रसूलाबाद कानपुर देहात, राहुल राजपूत। बारिश के चलते गुरुवार रात में जहरीले कीड़े ने एक व्यक्ति को काट लिया। आनन फानन में परिजनों ने कानपुर हैलट अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौहा नौ गांव में मुकेश सिंह(35)पुत्र निनहु ठाकुर को गुरुवार रात्रि में एक जहरीले कीड़े ने एक अंगुली में काट लिया था। जिसकी अस्पताल ले जाते समय शुक्रवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने बताया मृतक मुकेश अपने घर में लेटे थे तभी अचानक कीड़े ने एक अँगुली में काट लिया काटते ही अपनी अँगुली में मृतक ने तुरन्त चीरा भी लगाया था। चीरा लगाने के बाद हैलट अस्पताल कानपुर ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक साँप के काटने की सूचना प्रशासन को दी गई है। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी प्रशासन का मौके पर नहीं पहुंचा है। परिजन मृतक का शव रखकर प्रशासन के आने का इंतजार कर रहे है।

Read More »

आपसी झगड़ा खत्म करने के लिए हार मान लेना अच्छा है …

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दूत से सम्मानित दादी डाॅ0 प्रकाशमणि जी का 11वाँ स्मृति दिवस 25 अगस्त को
विश्व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका एवं संयुक्त राश्ट्र संघ द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दूत से सम्मानित दादी डाॅ0 प्रकाशमणि जी का 11वाँ स्मृति दिवस 25 अगस्त को संगठन के अलीगढ रोड स्थित, आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर मनाया जायेगा। यह जानकारी केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शांता बहिन ने दी।
दादी डाॅ0 प्रकाषमणी जी के व्यक्तित्व की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्वभाव से सरल दादीजी ने निमित्त भाव , निर्मल वाणी और निर्मानभाव से ही संसार को परमपिता परमात्मा षिव का संदेष दिया। वे कहती थीं कि संसार के आपसी झगडों का कारण ही अहंकार है। परिवार में रहते हुए यदि एक व्यक्ति अपनी हार मान ले तो झगडा खत्म हो सकता है। जीवन मूल्य एवं अध्यात्म की उनकी सेवाओं को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने डाॅक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया। संगठन को 5 देषों से संसार के 136 देषों तक पहुँचाने वाली दादी डाॅ0 प्रकाशमणि जी का स्मृति दिवस 25 अगस्त को ब्रह्माकुमारीज संगठन द्वारा सारे संसार में ‘‘विश्व सदभावना दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। आनन्दपुरी केन्द्र पर प्रातःकाल उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जायेगा तथा शृद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे।

 

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक में कडे निर्देश देते हुए कहा कि अधोमानक अपमिश्रित एवं मिथ्याछाप औषधियों की बिक्री नहीं होने पाये। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक साल में जितने भी सैम्पल लिए है उनके रिपोर्ट दे और कहा कहा सैम्पल को भेजा गया है उसकी भी जानकारी दी। उन्होंने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि वह खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यो को देख ले तथा उनके कार्यालय/आफिस में फाइलों के रख रखाव आदि का भी निरीक्षण कर ले।

Read More »

द जैन वल्र्ड स्कूल में सम्पन्न हुई नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। द जैन वल्र्ड स्कूल के तत्वाधान में सम्पन्न अन्र्तविद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता। जिसमें विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया तथा नृत्य, लोकनृत्य आदि की प्रस्तुति की।
शुक्रवार को कानपुर झासी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित द जैन वल्र्ड स्कूल में अंर्तविद्यालयों द्वारा छात्र छात्राओं की विधिवत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। प्रतियोगिता में जनपद के प्रमुख विद्यालयों ब्राइट एंजिल्स एजूकेशन सेन्टर, डा0 भूपति सिंह एजुकेशन सेन्टर आदि अकबरपुर के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम निर्णायक के रूप में उपस्थित शुभांगी गोयल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया व विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना सहाय ने कार्यक्रम में सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर छात्र-छात्रायें, अभिभाव व शिक्षक आदि जन मौजूद रहे।

Read More »

मासूम बच्चे भीख मांगते पकड़े

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिटी रेलवे स्टेशन पर आज भीख मांग रहे मासूम 2 सगे भाईयों को जीआरपी पुलिस ने पकड लिया और उनके मां-बाप को भी बुला लिया। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी ने मासूम बच्चों को चीज दिलवायी और उन्हें पढाई के लिए प्रेरित किया।
सिटी रेलवे स्टेशन पर आज 2 मासूम बच्चे सगे भाई यात्रियों से भीख मांग रहे थे और इन बच्चों पर जीआरपी थाना प्रभारी सोनू राजौरा की नजर पड गई तो उन्होंने इन्हें पकड लिया और थाने ले आये। थाना प्रभारी ने मासूम बच्चों को प्यार देते हुए जहां चीज दिलवायी वहीं उन्होंने भीख मंगवाने वाले मां बाप को भी बुला लिया और डांटा तथा उन्हें समझाया कि मासूम बच्चों भीख मंगवाना जहां अपराध है वहीं उन्होंने उन्हें बच्चों को पढाई हेतु प्रेरित किया। एसओ ने मां-बाप को हिदायत भी दी कि अगर बच्चों से भीख मंगवाई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। थाना प्रभारी ने मासूम बच्चे 4 वर्षीय व 6 वर्षीय अनी व सनी पुत्रगण सुक्खी निवासी मुस्तफाबाद थाना सुहल्ला बिजनौर को मां बाप के सुपुर्द कर दिया।

Read More »

जिले के 4 तहसीलदार बने एसडीएम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन द्वारा प्रदेश में तैनात तहसीलदारों में से 117 तहसीलदारों को प्रमोट कर उन्हें अब एसडीएम बना दिया गया है और अपने जिले से भी 4 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर प्रमोशन दिया गया है।
उ.प्र. शासन द्वारा तहसीलदारों को किये गये प्रमोशन व जारी की गई 117 तहसीलदारों की सूची में जिले में तैनात 4 तहसीलदारों को एसडीएम के पद पर प्रमोशन किया गया है जिनमें सदर तहसील के तहसीलदार कमलेश गोयल, तहसीलदार सिकन्द्राराऊ योगेन्द्र सिंह, तहसीलदार न्यायिक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र कुमार मित्तल, तहसीलदार सादाबाद पंकज वर्मा भी शामिल हैं।

Read More »