Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

भारत के वीरों के नाम संदेश पत्रों का किया प्रदर्शन

2016-12-29-11-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना संवाददाता।  महाभियान एक नेक काम भारत के वीरों के नाम संदेश-2-सोल्जर में करीबन एक लाख संदेश पत्र भारत के वीर सैनिकों को प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्रालय की सहायता से भेजने का प्रस्ताव है जिसमें आज हजारों संदेश पत्रों को प्रदर्शित किया गया। इन संदेश पत्रों को जनपद कानपुर देहात के रहने वाले युवाओं और बच्चों ने भरा है जिसमें उन्होंने अपनी फोटो सहित पूरी जानकारी दी है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया जिसमें रजत गुप्ता, अनुरूद्ध यादव, आशुतोष मिश्रा, राधिका मिश्रा, रूचि पाल, मंगल सिंह, आलोक, शिवम, अखिलेश कुशवाहा, अल्का, शशांक, रामेश्वर शुक्ला, रहमत, कामनी, अंकिता, अर्चना, प्रियंका, अनुज, सीमा, हिमांशू, शकुन्तला, रश्मी, सलमा, मानसी, प्रिया, पुष्पांजलि, रीमा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Read More »

इश्क और जंग

इश्क और जंग (चुनावी जंग समाहित) में सब जायज है, शायद यह सोच भाजपा ने बसपा पर शिकंजा कस डाला है। जानते हुए भी कि बसपा ही नहीं, हर पार्टी के मुकाबले भाजपा के पास ज्यादा बेनामी चंदा है। भाजपा की यह चाल पोच है। बसपा ने पार्टी की नकदी से जमीनें नहीं खरीदी, न कमीशन देकर उस राशि को चोर बाजार में बदलवाया। बल्कि उसे अपने खाते में जमा ही करवाया। बसपा भ्रष्ट है, यह जाहिर जानकारी है। लेकिन चंदे के मामले में क्या भाजपा खुद धुली है? भाजपा और कांग्रेस तो इस सिलसिले में सबसे ज्यादा चंदा जमा करने वाले दल घोषित हो चुके हैं। क्या इन दलों ने पुराने नोटों में स्वीकार पैसा अपने खातों में जमा नहीं करवाया है? क्या बीस हजार तक के चंदे में नाम गुप्त रखने की ’नीति’ का फायदा और दलों ने नहीं उठाया है? विचित्र बात यह है कि काले या बेईमानी के धन के दाखिलेे की छूट खुद सरकार ने इस पर उठे तमाम हल्ले के बावजूद छोड़ दी है – काले धन के नाम पर छेड़ी गई अपनी ऐतिहासिक मुहिम के साथ-साथ। राजनीतिक दल न आरटीआइ के तहत आएँगे, न हजारों करोड़ के चंदों का स्रोत बताएँगे। पर मौका पड़ने पर दुश्मन दल पर सरकारी छापे पड़ते रहेंगे और उनके बहाने चुनावी दुष्प्रचार का अभियान भी चलेगा। बसपा के साथ भाजपा ने यही किया है। भले इसका फायदा मिलने के आसार नगण्य हों।

लेखिका मनीषा शुक्ला

Read More »

अर्ध कुंभ 2019 के लिए अखाड़ा परिषद ने किया गंगा पूजन

2016-12-28-10-ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना संवाददाता। संगम नगरी में कमिश्नर राजन शुक्ला की अध्यक्षता में अर्द्ध कुंभ 2018-19 की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और अन्य अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ माघ मेला प्रशासन के अस्थाई कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में महंत ने जिन अखाड़ों के पास स्थाई जमीन नहीं है, उन्हें उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। मेला प्रशासन से साधु-संतो तथा सन्यासियों के प्राण त्यागने पर उनकी समाधि के लिए गंगा के किनारे जमीन दिए जाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही मेले के दौरान आने वाले वृद्धों एवं अशक्तजनों को मेले तक लाने हेतु प्रशासनिक व्यवस्था का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से मेले पर नजर रखी जाएगी और जगह-जगह इसका कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। माघ मेले का पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 12 जनवरी को है। 10 जनवरी तक मेला क्षेत्र में बड़े संतों का प्रवेश हो जाएगा। दंडी बाड़ा, त्रिवेणी मार्ग एवं काली सड़क, संगम लोअर, आचार्य बाड़ा, महावीर मार्ग आवंटन का काम पूरा होने से सुविधा पर्ची पाने के बाद ज्यादातर संस्थाओं ने पंडाल लगाने का काम शुरू कर दिया है। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का शिविर तेजी से बनाया जा रहा है। सचिव आचार्य छोटेलाल मिश्रा के मुताबिक स्वामी वासुदेवानंद पौष पूर्णिमा को शिविर में प्रवेश करेंगे। दंडीनगर में अखिल भारतीय दंडी संन्यासी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम, स्वामी महेशाश्रम, महामंत्री स्वामी ब्रह्माश्रम, सतुआ बाबा संतोष दास, कपिलदेव दास नागा, रामकृष्ण मिशन आदि के शिविर लगाए जा रहे हैं।

Read More »

अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आल इण्डिया बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन एवं आल इण्डिया बैंक आफीसर्स एसोसिएशन के संयुक्त आहवान पर सभी बैंकों और शाखाओं में नकदी भेजे जाने को सुनिश्चित करने, बिना किसी और देरी के सभी एटीएम को चालू किये जाने, रिजर्व बैंक आफ इण्डिया द्वारा नकदी आपूर्ति न करने तक बैंकों में नकदी व्यवहार निलम्बित करने, बैंकों में नकदी आपूर्ति में भेदभाव बन्द किये जाने, बैंकों को नकदी की आपूर्ति में पारदर्शिता सुनिश्चित किये जाने, भारी पैमाने में नई करेंसी नोट जो कुछ बड़े लोगों के पास प्राप्त हुए हैं पर सीबीआई जाॅच कराने, विमुद्रीकरण प्रकरण के कारण जन-सामान्य, बैंक ग्राहकों और बैंक स्टाफ जिनकी जाने गई हैं उनके परिवारों को क्षतिपूर्ति दिये जाने, बैंक कर्मियों की सुरक्षा व बचाव किये जाने तथा बैंककर्मियों को अतिरिक्त कार्य के लिये उचित क्षतिपूर्ति दिये जाने की माॅगों को लेकर यूनियन बैंक आफ इण्डिया पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए यूपीबीईयू के प्रान्तीय सहायक महामंत्री बी.एस.जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री की विमुद्रीकरण योजना को सफल बनाने के लिये बैंककर्मियों ने समर्पित भाव से जीतोड़ मेहनत की, परन्तु जिस उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने विमुद्रीकरण योजना की घोषणा की उनमें से न तो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा, न जाली नोट चलन से बाहर हुए, न कालेधन रखने पर प्रभाव पड़ा और न आतंकवाद की गतिविधियों पर असर पड़ा। इसके विपरीत नई समस्याऐं उत्पन्न हो गई। देश का मजदूर, किसान एवं व्यापारी सभी परेशान है।

Read More »

विधायक अग्रवाल धनगर जाति के प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए मिले एसडीएम व तहसीलदार से

हाथरस, जन सामना संवाददाता। धनगर जाति को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र मिलने का शासनादेश जिलाधिकारी के पास आ गया है जिसकी प्रति सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने सादाबाद उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को देते हुऐ शीघ्र ही लोगों को जारी करने का निर्देश दिया। विधायक ने शासन से धनगर जाति के लोगों को प्रमाण पत्र देने का आदेश प्रमुख सचिव से करवाया है। आज विधायक देवेन्द्र अग्रवाल बघेल व धनगर समाज के लोगों को साथ लेकर तहसील पर एसडीएम व तहसीलदार को शासनादेश देते हुऐ कहा कि जिन लोगों के पास उनके परिवार रजिस्टर तथा अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्रों में धनगर लिखा हुआ है उन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र दिया जाये। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने लेखपाल व कानूनगो की रिपोर्ट के आधार पर धनगर जाति के प्रमाण पत्र जारी किये जाने की बात कही। इस मौके पर गौरीशंकर बघेल, दिनेश चन्द्र धनगर, ओमप्रकाश धनगर, मास्टर कमल सिंह, राजकुमार बघेल, रामेश्वर बघेल, अशोक बघेल, लेखराज सिंह धनगर, महेन्द्र सिंह धनगर, सुरेन्द्र बघेल, प्रदीप बघेल, रवि कुमार धनगर, गुलाब सिंह धनगर, हुकम सिंह बघेल, राजेन्द्र सिंह धनगर, कप्तान सिंह धनगर आदि अनेक लोग मौजूद थे।

Read More »

भाजपा की नवगठित व निवर्तमान कार्यकारिणी का हुआ स्वागत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता बासुदेव माहौर के संयोजक में हाथरस नगर की भाजपा की नवगठित व निवर्तमान कार्यकारिणी का भव्य स्वागत व सम्मान समारोह कोठी बेलनशाह स्थित माहौर धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष सेंगर ने की। कार्यक्रम में माहौर ने कहा कि यह स्वागत समारोह से कार्यकर्ताओं में एकता व उत्साह एवं आपसी तालमेल बना रहता है। हाथरस का विकास कराने में नगर पालिका द्वारा किये गये विकास कार्य में मेरा ही नहीं हाथरस की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं का बडा योगदान है। नगर महामंत्री द्वय राकेश शर्मा अनाडी व अशोक गोला ने कहा कि ऐसे आयोजनों से संघठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और अधिक जोश का संचार महसूस करते हैं। कार्यक्रम में श्रीमती कुसमा देवी मदनावत, मा.सत्यपाल सिंह, प्रदेश की भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य श्रीमती श्वेता चैधरी दिवाकर, नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर, श्रीमती नन्दिनी देवी, श्रीमती उषा देवी, गिर्राज किशोर वशिष्ठ, दिलीप पोद्दार, भगवान दास माहौर, राधेश्याम पागल, देवेन्द्र शर्मा, मोरमुकुट गुप्ता, प्रेमबिहारी चटर्जी, मुकेश पौरूष, संजय सक्सैना, विवेक गुप्ता, अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय, महामंत्री राकेश शर्मा अनाडी, अशोक गोला, उपाध्यक्षगण दिलीप चैधरी, रमेश राजपूत, सुनील पंडित, मंत्रीगण मोनू राणा, उद्धव कृष्ण शर्मा, कोषाध्यक्ष धीरज जैन, मीडिया प्रभारी यतेन्द्र वाष्र्णेय, सोशल मीडिया प्रभारी गौरवकांत शर्मा, वंशी पंडित, बबलू हंसमुख मौजूद थे।

Read More »

शांति भंग में 2 दबोचे

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में दिलीप पुत्र हीरा लाल निवासी किला गेट व अजीत उर्फ लल्ला पुत्र निनुआ निवासी बस स्टैण्ड को गिरफ्तार किया है।

Read More »

कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी का 132वां स्थापना दिवस बैनीगंज स्थित कार्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी कर कांग्रेस के बलिदानी राष्ट्र भक्तों को माल्यार्पण करते हुए पार्टी को अपना पुराना गौरव दिलाने का संकल्प लिया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित ने की। इस मौके पर पं.रिषी कुमार कौशिक एवं राजपाल सिंह पूनिया ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास त्याग संघर्ष व बलिदान से भरा है, जहां भारत में सूई तक नहीं बनती थी वहीं आज मिसाइल अपने देश में बन रही है। यह कांग्रेस की ही देन है। जिला महामंत्री शशांक पचैरी, सत्यप्रकाश रंगीला, शरद उपाध्याय नन्दा व अनुसूचित विभाग के जिला चेयरमैन योगेश कुमार ने कहा आज कांग्रेस की 70 साल की विकासपरक सोच पर वर्तमान प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर देश को काफी पीछे ढकेल दिया है। आने वाले समय में लोग भाजपा को आइना दिखा देंगे और कांग्रेस को पुनः बागडोर सौंपेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अशोक गुप्ता व पं.रिषी कुमार कौशिक का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व मंत्री कु.जावेद अली व पूर्व शहर उपाध्यक्ष राधेश्याम ब्रह्मचारी के निधन पर दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अवधेश बख्शी, अमित गोस्वामी, गोविन्द चतुर्वेदी, कपिल सिंह, छीतरमल शर्मा, निशांत उपाध्याय, सत्यप्रकाश, सुरेश चन्द्र शर्मा, श्याम बाबू कौशिक, श्रीभगवान शर्मा, प्रभाशंकर शर्मा, डा.रतन सिंह, श्रीराम यादव, विष्णु किसान दास, सुखवीर सिंह चैहान, आदित्य कौशिक आदि थे। संचालन जिला प्रवक्ता डा.मुकेश चन्द्रा ने किया। वहीं शहर कांगे्रस कमेटी द्वारा कांग्रेस का 132वां स्थापना दिवस पसरट्टा बाजार स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर अविनाश पचैरी की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ मनाया गया।

Read More »

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज सुबह आगरा रोड पर ईंटों से भरी ट्रेक्टर ट्राली को लेकर आगरा जा रहे ट्रेक्टर चालक को पेशाब करने के दौरान एक ट्रक रौंदकर भाग गया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हाथरस गेट क्षेत्रातंर्गत गांव हतीसा निवासी करीब 45 वर्षीय मोहन स्वरूप पुत्र भरतराम ईंटों का व्यापार करने हेतु हाथरस से ट्रेक्टर ट्राली में ईंटे लेकर आगरा जाता था। वह आज ट्रेक्टर ट्राली में ईंटे लेकर जा रहा था, रास्ते में वह आगरा रोड स्थित गांव बढार के पास ट्रेक्टर ट्राली को खडाकर सडक किनारे पेशाब कर रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार में आये एक अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और फिर रौंदता हुआ भाग गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर पाकर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में देवेन्द्र पुत्र ज्वाला सिंह निवासी गांव हतीसा ने दर्ज करा दी है।

Read More »

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने भाजपा नेता के घर मारा छापा

सहपऊ/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा सहपऊ के मौहल्ला बजरिया निवासी भाजपा नेता ललित शाह (ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मोदी सेना) के घर पर आज प्रातः 10.30 बजे इनकम टैक्स व अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम तथा पुलिस फोर्स ने छापा मारकर कार्यवाही की। इस छापामार कार्यवाही की सूचना पूरे जिले में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई, लेकिन पुलिस ने भाजपा नेता के घर को चारों ओर से घेर रखा था और सिपाही घर की छत पर भी तैनात थे। घर का दरवाजा बंद कर इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा अन्दर-अन्दर जांच पडताल की कार्यवाही की जा रही थी। बताया जाता है कि भाजपा नेता ललित शाह जहां जमींदार हैं वहीं वह एलआईसी के अभिकर्ता है और उनके आवास कम्पाउण्ड में ही ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त की शाखा भी है। समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों की कार्यवाही जारी थी।

Read More »