Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इनकम टैक्स विभाग की टीम ने भाजपा नेता के घर मारा छापा

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने भाजपा नेता के घर मारा छापा

सहपऊ/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कस्बा सहपऊ के मौहल्ला बजरिया निवासी भाजपा नेता ललित शाह (ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मोदी सेना) के घर पर आज प्रातः 10.30 बजे इनकम टैक्स व अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम तथा पुलिस फोर्स ने छापा मारकर कार्यवाही की। इस छापामार कार्यवाही की सूचना पूरे जिले में फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई, लेकिन पुलिस ने भाजपा नेता के घर को चारों ओर से घेर रखा था और सिपाही घर की छत पर भी तैनात थे। घर का दरवाजा बंद कर इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा अन्दर-अन्दर जांच पडताल की कार्यवाही की जा रही थी। बताया जाता है कि भाजपा नेता ललित शाह जहां जमींदार हैं वहीं वह एलआईसी के अभिकर्ता है और उनके आवास कम्पाउण्ड में ही ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त की शाखा भी है। समाचार लिखे जाने तक अधिकारियों की कार्यवाही जारी थी।