Friday, November 29, 2024
Breaking News

बरसात में सभी सब्जियां हुई मंहगी

कानपुर देहात । पिछले दिनों हुई बरसात ने टमाटर से लेकर अन्य सब्जियों के दाम दुगने बढ़ा दिए हैं इसकी वजह से कमजोर वर्ग के परिवारों की थाली से कई सब्जियां गायब हो गई है हालात ये है कि टमाटर का भाव आसमान छू रहा है महंगाई में लाल हुआ टमाटर प्रति किलो 100 से 120 रुपये तक दिख रहा है अदरक शिमला मिर्च तुरई हरी मिर्च मूली भिंडी के दाम भी आसमान छू रहा है बारिश होने से सब्जियों पर महंगाई छा गई एक बार फिर आम आदमी महंगी हुई सब्जी की वजह से कराह उठा है बारिश होने से सब्जियों की खेती का मुस्कान हुआ है सब्जियों के दाम एकाएक बढ़ गए बारिश के पहले टमाटर प्रति किलो 20 रु0 से 30 रु0 दिख रहा था

Read More »

ट्रक लूट करने के आरोप में दो गिरफ्तार

लालगंज, रायबरेली। थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर लूट से सम्बन्धित पंजीकृत मुकदमा में आरोपी अभियुक्तगण भोला उर्फ उमाकांत पुत्र श्याम बिहारी निवासी आर.के तिवारी नगर जनपद प्रयागराज व आलोक सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी पडरिया थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को लूट के ट्रक व 03 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लालगंज पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

Read More »

मन माफिक विद्यालय पाने के लिए प्रयास शुरू !

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सुदूर जिले में तैनाती पाए 16614 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके गृह जनपद या मनपसंद जिले में स्थानांतरण तो मिल गया लेकिन अब चुनौती सुविधाजनक विद्यालय मिलने की है। वर्तमान तैनाती स्थल से कार्यमुक्त होकर शिक्षक-शिक्षिकाएं जब स्थानांतरण पाए अपने पसंदीदा जिले में पहुंचेंगे तो नजदीकी विद्यालय में तैनात पाने के लिए मारामारी मचेगी। जिस वरीयता अंक के आधार पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सूची में सम्मिलित शिक्षक व शिक्षिका को आरक्षण का लाभ मिला है उसका परीक्षण करने के बाद ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्हें स्थानांतरित जिले के लिए कार्यमुक्त करने की कार्यवाही करेंगे।

Read More »

खुलासाः फर्जी वेबसाइट के जरिए ग्राहकों से ठगी करने वाले गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दिनांक 19 जून 2023 को वादी प्रदीप कुमार बाजपेई पुत्र श्यामनारायण बाजपेई निवासी चन्द्रिका नगर कस्बा व थाना बछरावां ने लिखित तहरीर देकर बताया गया था कि उसने जी वायर की सप्लाई हेतु जस्ट डायल वेबसाइट पर सर्च किया था, उसके बाद अजीत तुरहा नामक व्यक्ति ने मुझे बताया कि मेरी कम्पनी सनइन्फ्रा जो कि पटना बिहार से संचालित हो रही है, जिससे जी वायर की सम्पूर्ण भारत में सप्लाई करता हूं । इस बात पर विश्वास करके वादी ने अजीत तुरहा द्वारा दिये गये बैंक खाते में 8 लाख रुपये भेज दिये, परन्तु डिलीवरी प्राप्त न होने पर जब सम्पर्क करने का प्रयास किया तो फोन नहीं उठाया गया और फिर नम्बर स्विच आफ बताने लगा ।

Read More »

राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु 15 जुलाई तक करें आवेदन

कानपुर देहात । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/स्वैच्छिक संगठनों/सेवायोजकों को 03 दिसम्बर 2023 को ’’विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निम्नलिखित क्षेत्रों में पुरस्कार दिये जाते हैं-
1- दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार। 2- दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियेक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार। 3- दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार। 4- प्रेरणास्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार।

Read More »

पेट्रोल पंप मैनेजर साढ़े 6 लाख रूपया लेकर फरार

मैथा; कानपुर देहात । शिवली कोतवाली क्षेत्र के माण्डा मैथा में संचालित पेट्रोल पंप संचालक अनुज सिंह पुत्र रामकृपाल सिंह निवासी रसूलाबाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि अनिल गुप्ता निवासी मारग उसके पेट्रोल पंप पर मैनेजर था वह 23 जून से 26 जून तक बिक्री का साढ़े 6 लाख रूपया जमा करने के लिए बैंक आफ बड़ौदा शाखा मैथा ले गया था परन्तु बैंक में पैसा न जमा करके फरार हो गया है।

Read More »

जमीनी विवाद में मारपीट, पुलिस ने पीड़ित को थाने में बंद कर किया चालान

महराजगंज, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के बल्दी खेड़ा गांव में रास्ते व घर के विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से घर में घुसकर पीटा, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
जमीनी विवाद के चलते लगातार मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। रास्ते व घर के विवाद में दबंगों द्वारा घर में घुसकर लाठी-डंडों से की गई पिटाई के मामले को लेकर पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। बछरावां थाना क्षेत्र के बल्दी खेड़ा मजरे पहनासा गांव के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र स्वरू राम बहादुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने विपक्षी अजीत, अनुराग, अजय पुत्र गण राम प्रकाश निवासी ग्राम उपरोक्त के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

पैसे के लेन-देन में की मारपीट

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी तिराहा निवासी विनीता कश्यप पुत्री स्व प्रमोद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई 27 जून को सुबह 11 बजे परचून की दुकान पर बैठा था तभी अचानक दीपक यादव पुत्र रमेश चंद्र पवन कुशवाहा पुत्र रामस्वरूप निवासी गण ककरदही व छोटू पता अनजान ने आकर मसाला मांगा और भाई को सौ रूपए का नोट दिया। जब मेरा ‌भाई फुटकर लेने गया। पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया और भाई को लात घूसों से मारने लगे । शोर शराबा सुनकर मैं भी बचाने गई तो मुझे भी मारा पीटा मारपीट में मेरा माला भी कहीं खो गया।

Read More »

यमुना नदी में नहाते समय दो सगे भाई डूबे, एक का मिला शव दूसरे की तलाश जारी

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के काठा गांव के पास यमुना नदी में नहाने गए दो सगे भाई अचानक तेज पानी के बहाव की चपेट में आकर डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश कराई, जिसमें शाम तक एक का शव निकाला जा सका, जबकि दूसरे का शाम तक भी कोई सुराग नही लग सका।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कस्बा खेकड़ा निवासी बिजेंद्र धामा का पूरा परिवार बुधवार दोपहर के समय काठा गांव के पास यमुना नदी में गया हुआ था। अचानक नदी में नहाते समय बिजेंद्र के दो पुत्र शिवम (18 वर्ष) व वरुण (15 वर्ष) तेज बहाव के पानी मे चले गए और डूबने लगे। दोनों भाइयों को डूबता देख परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचा दिया, जिससे वहां आसपास के लोग एकत्र हो गए और उनको बचाने का प्रयास किया।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पीएम गतिशक्ति की 5वीं इंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक आयोजित

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में पीएम गतिशक्ति की 5वीं इंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि योजना के गैप एनालिसिस, निर्णय लेने, प्लान बनाने तथा उसे लागू कराने में पी0एम0 गतिशक्ति पोर्टल का प्रयोग किया जाये। विभागों द्वारा भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान (बीआईएसएजी-एन) तथा रिमोट सेंसिंग एण्ड एप्लीकेशन सेण्टर-यूपी (आरएसएसी-यूपी) के साथ समन्वय करते हुये पोर्टल पर डाटा दर्ज, प्रमाणित और अपडेट किया जाये। पोर्टल की सम्बन्धित लेयर पर विभाग का डाटा सटीक और पूर्ण होना चाहिये।

Read More »