Saturday, November 16, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नरिहा, बरौला, तोड़ा मोहम्मदपुर का निरीक्षण कर दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने अपने पदभार संभालने के बाद से जो संकल्प किया था कि शिक्षा और स्वास्थ्य मेंरी प्राथमिकताओं में शामिल होंगे। इसी के तहत जिलाधिकारी ने आज तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया, सर्व प्रथम इन्होंने प्राथमिक विद्यालय नरिहा का निरीक्षण किया, विद्यालय की व्यवस्था देखने के साथ-साथ उन्होंने बच्चों से वार्ता भी की, विद्यालय में कुल 49 बच्चें उपस्थित पाये गये, जिसमें 23 बालिका और 26 बालक थे, उन्होंने सृष्टि नामक बालिका से पुस्तक का पाठन भी करवाया, उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई ही आपको भविष्य का निर्माता बनायेंगी, इसलिए पढाई करों, आगे बढ़ों, उन्होंने इसके अलावा कक्षा 5 के अभय नामक बालक से भी पुस्तक का पाठ करवाया, विद्यालय में कुल 7 शिक्षक तथा कुल 213 बच्चें नामांकित थे, लेकिन उपस्थिति कम होने का कारण जानाना चाहा तो पता चला कि गंेहू की कटाई के कारण बच्चें कम आते ही है, उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रेरित करें, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा बच्चें स्कूल में उपस्थित हो, उन्होंने वहां के मिड-डे-मील में बन रहे रसोई में भोजन का भी निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि यहां से जो भी अवशिष्ट निकलते है उनका उचित प्रबन्धन किया जाये। इसके बाद उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला का निरीक्षण किया, यहां पर बालिकाओं के धारा प्रवाह पठन से वह अत्यधिक प्रभावित हुई, यहां पर शिक्षक प्रतिभा बाजपेयी ने बताया कि बच्चों को पठन-पाठन के साथ ही खेल कूद भी कराया जाता है, जिससे उनका चौहमुखी विकास हो सके, साथ ही उन्होंने कहा कि टाईम टेबुल भी बनाया जाये, साथ ही पूरे कक्षा में भारत और विश्व का मानचित्र लगाया जाये।

Read More »

गेंहू की फसल के ढेर में लगी आग

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के कंदरांवा गांव में अज्ञात कारणों से खलिहान में लगे गेंहू की फसल के ढेर में आग लग गई, जिससे तीन बीघे की फसल जलकर तबाह हो गई है, कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।
गाँव निवासी फूलकुमारी ने अपनी तीन बीघे गेंहू की फसल कटवाकर पास में मौजूद खलिहान में मड़ाई के लिये इकट्ठा करवाया था। जिसकी मड़ाई सोमवार को होनी थी, लेकिन अज्ञात कारणों से रविवार की देर रात गेंहू की फसल के ढेर में भीषण आग लग गई। वहीं पास की बाग में मौजूद व्यक्ति ने फूलकुमारी इस बात की जानकारी दी, लेकिन जब तक सब मौके पर पहुंचते तब तक गेंहू की फसल के 450 बोझ जलकर खाक हो चुके थे। पीड़िता ने सोमवार को मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

NTPC की बंद यूनिट में 33 घंटे बाद शुरू हुआ उत्पादन

पवन कुमार गुप्ता : रायबरेली । एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई 210 मेगावाट की यूनिट में रविवार की रात में 33 घंटे बाद उत्पादन शुरू हो गया है ।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर चार के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो रहा था । जिसके कारण इस यूनिट को शनिवार मध्याह्न तीन बजे बंद करना पड़ा था । उसके बाद इस यूनिट में मरम्मत का काम शुरू हुआ । लगातार 33 घंटे तक चले मरम्मत कार्य के बाद रविवार की रात बारह बजे इस यूनिट को चला दिया गया है । रात में आयल गन पर चलाई गई यूनिट को सुबह कोयले पर लाया गया है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा का कहना है कि इस समय सभी यूनिटें उत्पादन कर रहीं है ।

Read More »

आम जनमानस की स्वास्थ्य सुविधाओं के हेतु मेलों का हो रहा आयोजनः जिलाधिकारी

चंदौलीः दीप नारायण यादव। शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं विधायक चकिया कैलाश खरवार द्वारा विकास खण्ड शहाबगंज परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर समस्त जनपदों में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के समस्त विकास खंडों में विभिन्न तिथियों में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन के कार्यक्रम निर्धारित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनमानस की स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा मेला में चिकित्सकीय सेवाओं से लेकर विविध स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य विभागीय सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा विभिन्न विभाग की योजनाओं से लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, आंख, नाक- कान एवं गले की जांच की जाएगी। इसके अलावा दांतों की जांच, त्वचा रोग, पोषण परामर्श, एड्स, टीबी, गोल्डेन कार्ड का वितरण, मलेरिया और कुष्ठ की जांच की जाएगी।

Read More »

आपात स्थिति से बचाव के लिए एनटीपीसी में एनडीआरएफ ने किया मॉक ड्रिल

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। किसी भी विद्युत ग्रह के सामान्य प्रचालन में मशीन की संरक्षा और मानव शक्ति की सुरक्षा सर्वाेपरि है। इसके लिए विद्युत ग्रह का सुरक्षा विभाग तथा अन्य संबंधित एजेंसियां निरंतर सक्रिय रहती हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने में एनडीआरएफ का कार्य और उसकी भूमिका समय-समय पर सुरक्षा के इस अभियान को और संबल प्रदान करती है। उक्त विचार एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने परियोजना में आयोजित एक विशेष बैठक में व्यक्त किए।
उप-जिलाधिकारी ऊंचाहार राजेश कुमार की उपस्थिति में तथा एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ द्वारा परियोजना में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले जिला प्रशासन तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष एनडीआरएफ की टीम ने आपात स्थिति में कैसे कार्य किया जाए, सभी संबंधित एजेंसियों तथा विभागों की क्या भूमिका हो – इस पर प्रस्तुतीकरण तथा परस्पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में स्थित छठवीं इकाई के क्लोरिनेशन प्लांट में क्लोरीन लीकेज का परिदृश्य दिखाकर उससे कैसे बचाव किया जाए, इसका मॉक ड्रिल प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ये था कि औद्योगिक क्षेत्र में आपात स्थिति के उत्पन्न होने पर किस तरह जल्द-से-जल्द स्वयं का व उपस्थित जनों का बचाव किया जा सके।

Read More »

बैठक कर बाढ से पूर्व तैयारियों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश

कानपुर: अखिलेश सिंह। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दयानन्द प्रसाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ से पूर्व तैयारियों की बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी बरसात के मौसम में सम्भावित बाढ की स्थिति से निपटने हेतु अपने-अपने विभागों की कार्य योजना बनाकर तत्काल प्रस्तुत करे। उन्होंने सभी तहसीलों में बाढ प्रबन्धन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थायें व कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्भावित बाढ की स्थिति में कंट्रोल रूम बनाये जाने तथा चिकित्सकों की टीमें गठित किये जाने एवं संक्रामक रोगों से निपटने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें किये जाने की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को खादय पदार्थाे के समुचित व्यवस्था तथा पेट्रोल, डीजल व गैस सैलेण्डरों की रिजर्व व्यवस्था रखने व खादय राहत सामग्री वितरण हेतु व्यवस्था की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम व जल संस्थान द्वारा कंट्रोल रूम, जल निकासी की व्यवस्था व अन्य उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

Read More »

मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सेवाओं का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

कानपुरः प्रभात गुप्ता। उप्र के मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सेवाओं एवं सावर्जनिक आवश्यक व्यवस्थाओं में यथा आवश्यक सुधार एवं उनकी समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। इसी क्रम में आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग, सामान्य चिकित्सा विभाग का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डा0 रिचा गिरी वाइस प्रिंसिपल (एसआईसी), डॉ सुभ्रांशु शुक्ला, सीएमएस, एलएलआर हॉस्पिटल एवं अन्य शामिल हुए।
सर्वप्रथम आयुक्त ने आपातकालीन परिसर में स्थापित सहायता कक्ष को देखा और इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उपस्थित कक्ष सहायिका सुजाता द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर प्रतिदिन 10 से 15 मरीज, जो इमरजेंसी ओपीडी में उपचार हेतु आते हैं, उनका पूर्ण विवरण सूचीबद्ध किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस कक्ष के माध्यम से अन्य मरीजों अथवा उनके तीमारदारों द्वारा पूछने पर उनको संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाती है।
आपातकालीन विभाग में उस विशेष समय पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की उपस्थिति पंजिका की जांच की। देखा गया की पंजिका पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा विगत 5 फरवरी 2022 से अब तक मात्र एक से दो बार ही पंजिका को सीन कर अपने हस्ताक्षर किए गए हैं। जबकि आयुक्त ने पूर्व में आपातकालीन विभाग के किए गए निरीक्षण में सीएमएस डॉक्टर सुब्रांशू शुक्ला को पंजिका का दैनिक रूप से परीक्षण कर अपनी टिप्पणी के साथ हस्ताक्षर किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए आयुक्त ने सीएमएस को उपस्थिति पंजिका का नियमित एवं आवश्यक रूप से परीक्षण कर रोस्टर वाइज डॉक्टरों की उपस्थिति की जांच कर पंजिका पर हस्ताक्षर करने एवं इस दौरान बिना सूचना के ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए।
अधिकांश जूनियर डॉक्टरों ने ड्यूटी पर मास्क नहीं पहना हुआ था, जो उचित नहीं है, उक्त कृत्य मरीजों और उनके तीमारदारों को कोरोना के प्रति लापरवाही का संदेश देता है। आयुक्त ने प्रधानाचार्य जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को इस संबंध में ड्यूटी पर उपस्थित सभी डॉक्टरों को मास्क पहनने हेतु अपने स्तर से आदेश जारी करने को कहा।

Read More »

शारीरिक मानक परीक्षण को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में गोष्ठी की

कानपुर: प्रभात गुप्ता। पुलिस महानिदेशक/अध्यक्ष, उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस उ0नि0 (गोपनीय), पुलिस सहायक उ0नि0 (लिपिक/लेखा) सीधी भर्ती-2020 एवं पुलिस उ0नि0 ना0पु0 व समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2020-21 की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी में भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

19 से 28 अप्रैल तक चौपाल लगाकर सुनीं जायेंगी समस्यायें

कानपुरः प्रभात गुप्ता। कल दिनांक 19 अप्रैल 2022 से 28 अप्रैल 2022 तक सभी ब्लाकों के 6 ग्रामों में चौपाल लगाई जाएगी। जिसमें कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन कर लाभार्थी को सीधे लाभ पहुचाने हेतु चौपाल का आयोजन किया जायेगा। शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा सभी अधिकारियों को रोस्टर जारी कर ग्रामों में चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा किसी भी दो चौपालों का औचक निरीक्षण कर लोगों की जनसमस्याएं सुनी जाएंगी।
जानकारी दी गई कि 19 अप्रैल 2022 को ब्लॉक भीतरगांव के हरबशापुर, शाखाहारी, भदवारा, कुआखेड़ा, असेनिता, गोपालपुर में, 20 अप्रैल को ककवन ब्लाक के अराजी ईशेपुर, बछना, उत्तमपुर, गढ़ी, इब्राहिमपुर, रोस, रहीमपुर विषधन, में 21 अप्रैल 2022 को घाटमपुर ब्लाक के कटार ,कोरो, गढोलामऊ, शाखाजनवारा, घुघुवा, श्रीनगर में 26 अप्रैल को बिल्हौर ब्लाक के मकनपुर, रोगांव, सिधौली, पलिया बुजुर्ग, बंभियापुर, बरंडा में 27 अप्रैल 2022 को पतारा ब्लॉक के रायपुर, भदेवना, कुम्हेडिया, इटर्रा, कंठीपुर, पड़री लालपुर में व 28 अप्रैल 2022को शिवराजपुर ब्लॉक के मनोह, हराजनगर, विकरु, सखरेज, सैलाहा सिकन्दरपुर मे चौपाल का आयोजन किया जायेगा

Read More »

समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया

कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांग बोर्ड काशीराम अस्पताल में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने के बाद सरकार की मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी। बैट्री चलित, ट्राईसाईकिल, रेलवे रियायत फार्म, रेलवे यूनिक कार्ड, यू.डी.आई.डी.कार्ड, कृत्रिमअंग उपकरण, दुकान संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना की जानकारी दी गयी व आवेदन पत्रों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,आनन्द तिवारी, गुड्डी दीक्षित, मैनुद्दीन, भगवान दास, बंगाली शर्मा, गंगा सागर आदि शामिल थे।

Read More »