राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ हिंसा, बलात्कार और हमले की घटनाओं पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हालिया बयान के 48 घंटे बाद आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बारी थी। उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रपति के ‘बस बहुत हो गया’ के आह्वान को दोहराने का आह्वान किया कि ‘राष्ट्रपति जी ने कह दिया, बस बहुत हो गया!’ चलिए अब बहुत हो गया। मैं चाहता हूं कि यह आह्वान राष्ट्रीय आह्वान बने।
मैं चाहता हूं कि हर कोई इस आह्वान का हिस्सा बने। आइए हम संकल्प लें, एक ऐसी व्यवस्था बनाएं जिसमें किसी भी लड़की या महिला पर अत्याचार के लिए जीरो सुविधा, जीरो टॉलरेंस न हो। आप हमारी सभ्यता को चोट पहुंचा रहे हैं, आप उत्कृष्टता को चोट पहुंचा रहे हैं, आप एक राक्षस की तरह व्यवहार कर रहे हैं। आप सबसे क्रूर स्तर की बर्बरता का उदाहरण पेश कर रहे हैं। बीच में कुछ भी नहीं आना चाहिए और मैं चाहता हूं कि देश का हर व्यक्ति समय रहते भारत के राष्ट्रपति द्वारा दी गई बुद्धिमता, ज्ञान और चेतावनी पर ध्यान दे।’ शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज में ‘विकसित भारत में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए धनखड़ ने ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने आज महिलाओं के खिलाफ हिंसा को ‘लक्षणात्मक अस्वस्थता’ करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की।
पंजाबी साहित्य में योगदान” विषयक संगोष्ठी का किया आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से शुक्रवार को “कान्ह सिंह नाभा जी का पंजाबी साहित्य में योगदान” विषयक संगोष्ठी का आयोजन इन्दिरा भवन स्थित अकादमी कार्यालय कक्ष संख्या 444 में किया गया। इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने बताया कि सरदार बहादुर भाई कान्ह सिंह नाभा द्वारा रचित ‘‘गुरशबद रत्नाकर महान कोश, साहित्य की अमूल्य निधि है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अरविन्द नारायण मिश्र ने संगोष्ठी में आमंत्रित विद्वानों का सम्मान, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
संगोष्ठी में आमंत्रित विद्वान दविंदर पाल सिंह “बग्गा” ने बताया कि पंथरतन, महान विद्वान, सरदार बहादुर भाई कान्ह सिंह नाभा का जीवन विविधताओं से भरपूर था। वह जहाँ महान साहित्यकार थे, वहीं वह धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं अर्पित करते थे। यहाँ तक कि अंग्रेज सरकार भी सिखों के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की समस्याओं के निवारण के सिलसिले में उनकी सलाह लिया करती थी।
खडे वाहन से टैंकर टकराया चालक की मौत
हाथरस। आगरा अलीगढ़ रोड स्थित मां कंकाली मंदिर के निकट एक टैंकर असंतुलित होकर खडे वाहन से टकरा गया। जिससे चालक की उपचार को ले जाते वक्त मौत हो गई। चालक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार हाथरस के सिकंद्राराऊ के गांव रामपुर बस्तर खास निवासी वीरपाल सिंह का पुत्र बॉबी गुरूवार की देर शाम आयशर कैंटर यूपी 80सीटी 6070 में आगरा से सामान लादकर जनपद सहारनपुर जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह सासनी के कंकाली मंदिर के निकट पहुंचा वैसे ही कैंटर असंतुलित होकर सामने खडे अन्य वाहन से जा टकराया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार हेतु ऐंबुलेस के जरिए जिला अस्पताल हाथरस भेजा जहां रास्ते में ही चालक बौबी ने दम तोड दिया। बौबी की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।
आज भी स्थिर है बकुलाही झील का प्रवाहः क्या दर्जनों गांवों के लिए फिर से मंडराने लगा है खतरा.?
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। रायबरेली जिले के रोहनिया ब्लाक क्षेत्र से निकलने वाला गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य काफ़ी तेज़ गति से चल रहा है। इस कार्य को गंगा एक्सप्रेसवे की यूपीडा कार्यदाई संस्था द्वारा कराया जा रहा है।
बताते चलें कि गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण की जद में आ रहे उमरन गांव के पास स्थित तालाब को कार्यदायी संस्था मिट्टी द्वारा पाट कर एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इसी तालाब से होकर बकुलाही झील का प्रवाह है। जिसके पहले से बगल में जल निकासी के लिए बना नाला अवरुद्ध हो गया है। जिसके कारण अभी कुछ ही दिन पहले बरसात का पानी उमरन, रायपुर, सेमरा, भखरी, पावरगंज, सुमेरबाग, पटेरवा, पूरे मदारी, मुरारमऊ, पूरे बेचू, गौसपुर, पूरे बल्दू, सहित गांव में लगातार हो रही बारिश से सैकड़ो बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई थी और लोगो के घरों में पानी घुसने लगा था। जिसके बाद उमरन प्रधान प्रतिनिधि रणजीत प्रताप सिंह की अगुवाई में संजय सिंह, अभिषेक सिंह, अजीत कुमार छोटेलाल, जगदीश यादव, केदार नाथ, शिव प्रताप, गजाधर, लाल जी, देशराज, संजय, सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे के चल रहे काम को रोक कर धरना प्रदर्शन भी किया था।
मेजर ध्यान चन्द जी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
हाथरस। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, द्वारा हॉकी के जादूगर स्व मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर वृहत खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों के आयोजन में 29 अगस्त को जिला स्पोर्टस स्टेडियम, में प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता (अण्डर -14 वर्ष बालक) करायी गयी। जिसका उद्घाटन जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी के द्वारा किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सभी अतिथियों, मुख्य अतिथि व खिलाड़ियों/प्रशिक्षको द्वारा स्व0 मेजर ध्यान चन्द के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया तथा मुख्य अतिथि ने अपने उद्यबोधन में मेजर ध्यान चन्द के जीवन व उनके ओलंपिक खेलो में देश के लिए जीते गये गोल्ड मेडलों के विषय पर प्रकाश डाला। हॉकी प्रतियोगिता मे कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया जिसका फाइनल मैंच के0एल0 जैन इण्टर कॉलेज, सासनी व सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया।
Read More »पानी की गुणवत्ता में नहीं हो रहा सुधार, सीडीओ के आदेश हुए हवा हवाई
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। छोटी बड़ी नदियों के साथ-साथ अब क्षेत्रीय स्तर पर भी पानी की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। जानकारों की मानें तो रायबरेली जिले के अंदर पानी की गुणवत्ता होती जा रही है इसी के चलते अभी कुछ ही दिन पूर्व मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए थे लेकिन कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के अधिकारियों ने पानी की गुणवत्ता की न तो जांच की और न ही उसकी रिपोर्ट सीडीओ को सौंपी, बीते दिन जब मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली से बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि पानी की गुणवत्ता की जांच का निर्देश देने के बाद वह भी इस बात को भूल चुके थे कि क्षेत्रीय स्तर से, नगर और गांवों से इसकी रिपोर्ट मंगाकर शासन को भेजनी है। इस तरह सीडीओ के आदेश पूरी तरह से हवा हवाई साबित हो रहे हैं। सीडीओ की इसी लापरवाही के चलते जिले के तमाम क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो ने क्षेत्रों में करीब दो दर्जन से अधिक चल रहे आरो प्लांट इत्यादि परियोजनाओं से मनमाफिक उगाही भी करना शुरू कर दिया है।
Read More »जयपुरिया स्कूल में धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस
शिकोहाबाद। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। इस दौरान स्कूल के पहली से 10 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने खेलों में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गीता यादव ने विद्यार्थियों को खेल दिवस की महत्ता बताकर की। इस दौरान विद्यार्थियों में वन लैग दौड़, जंप दौड़, थ्री लैग दौड़, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, रिले दौड़, नींबू चम्मच दौड़ आदि के मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप, गरीब किसान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल प्रजापति के नेतृत्व मे विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष ठा उदय प्रताप सिंह के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें दबंग लेखपाल द्वारा एक गरीब किसान की जमीन को जबरन कब्जाने की बात कही गई है।
द्रविड़ जनकल्याण महासभा के प्रदेश अध्याक्ष संत धर्मदास प्रजापति, आमजन कल्याण महासभा के चंद्रमोहन चक्रवती, भारतीय किसान यूनियन भानू के उदयवीर सिंह यादव सहित एक प्रतिनिधि मण्डल ने भाजपा जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह को उनके कैंप कार्यालय पहुच कर एक ज्ञापन सौपा। जिसमें कहा है कि गरीब किसान मुकेश बाबू आजाद नगर गुदाऊ ने गाटा संख्या 1210 का बैनाम 2005 में कराया गया था।
रामलीला मंडली ने राम जन्म लीला का किया मंचन
फिरोजाबाद। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में 28 अगस्त से 6 सितम्बर तक प्रयागराज से पधारी रामलीला मंडली द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा प्रभु श्रीराम के जन्म लीला का भव्य प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंदिर महंत पं. जगजीवन राम मिश्र इंदु गुरू जी ने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन एवं माता सीता की आरती उतारकर किया। मंचन के दौरान कलाकारों ने दिखया जब पृथ्वी पर असुरों का अत्याचार बढ़ने लगा, तो पृथ्वी लोक में त्राहि-त्राहि मच गई। सभी देवता गऊ माता सहित शंकर भगवान की शरण में पहुंचे। तब उन्होंने सभी देवताओं को ब्रहमा जी के पास भेज दिया। उनहोंने देवताओं को विष्णु भगवान की आराधना करने को कहा।
सर मेरे बेटा और बहू से मुझे बचा लो
शिकोहाबाद। साहव मुझे मेरे बेटा और बहू से बचा लो। वह लोग मेरी हत्या कर देंगे। पीड़िता ने बृहस्पतिवार को एसएसपी कार्यालय जाकर एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें अपने बेटा और बहू पर जान से मारने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से बेटा और बहू के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव दखिनारा निवासी उमा देवी ने एसएसपी कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपने बड़े बेटा और बहू पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसने बेटी की शादी में कर्जा लिया था। जिसको उसने आभूषण बेंच कर चुकता कर दिया। जिससे उसका बड़ा बेटा राजकिशोर और बहू सुमन रंजिश मानने लगे हैं।